हिसार टाइम्स – हिसार के ऋषि नगर में बहन को टिफिन देने आए भाई पर 15-20 युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया,यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, घायल पंकज को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया, घटना के बारे में बहन कीर्ति ने बताया कि उसका ऋषि नगर में ससुराल है भाई पंकज 12 क्वार्टर एरिया में रहता है, ऋषि नगर में चाचा ओमी का मकान भी है,

पंकज के पास टिफिन रखे हुए थे जो की स्कूटी पर सवार होकर देने मेरे घर आ रहा था, रास्ते में धोबी घाट के पास उसको दो बाइक पर आए 6 युवकों ने रोक लिया,वह उससे स्कूटी मांगने लगे थे जो देने से मना कर दिया, इसको लेकर हमलावरो के साथ कहा सुनी हो गई, उसके बाद पंकज चाचा ओमी के घर आ गया था, तभी कई वाहनों पर सवार होकर आए 15-20 युवकों ने पंकज को पकड़ तेज धार हथियार से हमला करके घायल कर दिया उसको रोड पर भी दौड़ा कर पीटा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिए

▪️बर्थडे पार्टी से लौट रहे युवक पर हमला कर 160 रुपए लुटे

हिसार टाइम्स – दोस्त की बर्थडे पार्टी से अपने घर जा रहे युवक पर कुछ युवकों ने कैमरी रोड अंडरपास के बाहर हमलाकर दिया। हमलावरों ने सोनू का सिर फोड़ दिया और उससे 160 रुपये छीन लिए। कैमरी रोड स्थित मॉल काॅलोनी निवासी सोनू ने बताया कि वीरवार को उसके दोस्त का जन्मदिन था। वह दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में पटेल नगर गया था। रात करीब 11:30 बजे उसका दोस्त उसे मॉल काॅलोनी छोड़ने के लिए जा रहा था। दोनों जब कैमरी रोड के अंडरपास से निकले तो तीन-चार युवकों ने उन पर हमला कर दिया। सोनू ने बताया कि हमलावर नशे में थे। इस दौरान उसका दोस्त भाग निकला। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरु कर दी है।

▪️सेक्टर 14 से 12 लाख रुपए की चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार

हिसार टाइम्स – अनाज मंडी चौकी पुलिस ने सेक्टर-14 स्थित मकान से नकदी चोरी के मामले में छोटी सातरोड निवासी विकास उर्फ लंगड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से 8 लाख 20 हजार रुपये बरामद किए है। शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। जांच अधिकारी एएसआई जय प्रकाश ने बताया कि पुलिस चौकी में सेक्टर-14 निवासी सोनू ने 6 मार्च दोपहर उसके घर से नकदी चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह 6 मार्च को 11 बजे घर से बाहर गया था और शाम 4:30 पर घर आया तो घर का ताला टूटा मिला। घर से 12 लाख रुपये गायब मिले। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

▪️गीता भवन पार्क में तोड़फोड़,RWA रामपुरा मोहल्ला ने पुलिस में दी शिकायत

हिसार टाइम्स – हिसार के रामपुरा मोहल्ला रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने गीता भवन पार्क में हुई तोड़फोड़ की घटना और अवैध PG के बढ़ते प्रभाव के खिलाफ सब्जी मंडी चौकी में शिकायत दर्ज कराई है, शिकायत में बताया गया की 5 मार्च की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने पार्क में रखी कुर्सियों और अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया, एसोसिएशन का कहना है कि मोहल्ले में बने अवैध पीजी में बिना किसी पहचान जांच के भाहरी लोग ठहरते हैं,जिससे सुरक्षा संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं,एसोसिएशन ने पार्क में की गई तोड़फोड़ व नुकसान की तस्वीरे भी पुलिस को पेश की !

▪️नलवा विधायक रणधीर पनिहार को मातृ शोक

हिसार टाइम्स– नलवा के विधायक रणधीर पनिहार की माता श्रीमती रामप्यारी का आज 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे पिछले काफी लंबे समय से बीमार थी और गुरूग्राम के मेदांता हस्तपाल में एक माह से दाखिल थी। विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है। उनका अंतिम संस्कार 8 मार्च को सुबह 10 बजे गांव पनिहार चक में किया जाएगा।

▪️कृष्णा नगर के मकान में चोरी, सुबह अलमारी खुली मिली चोर सीसीटीवी में कैद

हिसार टाइम्स – हिसार शहर के कृष्णा नगर में एक मकान से हजारों रुपये का सामान चोर चोरी कर ले गया।कृष्णा नगर निवासी किरण तनेजा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 4 मार्च को वह घर में खाना बनाकर सो गई थी। वह अगले दिन सुबह सात बजे उठी। उसने देखा कि एक कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। जब उसने कमरे के अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखी अलमारी खुली पड़ी थी और सामान भी बिखरा हुआ था। उसने अलमारी का रखा सामान चेक किया तो अलमारी से 20-25 चांदी के सिक्के, एक हीटर, एक ईयरफोन गायब थे। किरण ने बताया कि चोरी करने वाले युवक की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी है।मकान मालिक की शिकायत पर अर्बन एस्टेट पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया

▪️मनमोहन सिंह के स्मारक को परिवार की मंजूरी,पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक भी इसी के पास बनेगा !

▪️सोनीपत के बड़ी गांव में अपोलो इंटरनेशनल स्कूल की बस ने ढाई साल की बच्चों को कुचल दिया, इससे उसकी मौत हो गई !

▪️दसवीं कक्षा के हिंदी के पेपर में नकल के 31 मामले सामने आए,नकल बनाते 7 गिरफ्तार 6 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े !

▪️श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह को पद से हटाया, ज्ञानी कुलदीप सिंह को एडिशनल चार्ज दिया !

▪️विधानसभा बजट सत्र राज्य में 31 मार्च तक 3 नए आपराधिक कानून लागू होंगे, 70 साल से अधिक के 8043 बुजुर्गों को फ्री इलाज,रोडवेज बेड़े में 5300 नई बसें

▪️शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री को दिए 25 सुझाव,12वीं तक फ्री किताबें मिले, छुट्टियों का होमवर्क जरूर हो,नौवीं कक्षा से कैरियर गाइडेंस शुरू हो,जेइई, एनडीए और नीट की ऑनलाइन हो तैयारी !

▪️पलवल में दहेज के केस से निकलने की एवज में महिला एएसआई 20000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार !

▪️मोरनी मे वायु सेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश, बाल बाल बचा पायलट,अंबाला से भरी थी उड़ान !

▪️ट्रम्प की सख़्ती से चीन ने भारत की ओर बढ़ाया दोस्ती का हाथ, अमेरिका ने आयात पर 20% टैरिफ लगा दिया, इस फैसले ने चीन को चिंता में डाल दिया ऐसे में चीन ने अब भारत की तरफ दोस्ती का हाथ बड़ाया है !

▪️बब्बर खालसा इंटरनेशनल के तीन सदस्य गिरफ्तार भारी मात्रा में हथियार बरामद

▪️फरीदाबाद में शादी समारोह से बाइक पर लौट रहा दंपति बच्चों सहित गंदे नाले में गिरा दो बच्चों की मौत !

▪️लाखों रुपए लागत से बना मेयर का दफ्तर दीमक ने खाया

हिसार टाइम्स – नगर निगम में मेयर के दफ्तर में दीवारों को सजाने के लिए लगाए गए लाखों के प्लाई-बोर्ड को दीमक चट कर गई। एक साल से अधिक समय से बंद इस कार्यालय की किसी ने सुध नहीं ली। अब जब मेयर के लिए चुनाव हो गए हैं और 12 मार्च के बाद नए मेयर कार्यभार संभालेंगे, तो दफ्तर खोला गया। इस दौरान पाया कि दीवारों पर बोर्ड और प्लाई को दीमक ने मिट्टी कर दिया है। फिलहाल इसे हटाकर नए सिरे से काम शुरू कर दिया है।

▪️हिसार एयरपोर्ट संचालन का लाइसेंस 20 मार्च से पहले

हिसार टाइम्स – हिसार महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को हवाई सेवा संचालन के लिए 20 मार्च से पहले लाइसेंस मिल जाएगा। प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल के इस दावे को सही मानें तो लाइसेंस मिलने के बाद यहां से हवाई उड़ान भी शुरू हो जाएंगी। प्रदेश सरकार एलायंस एयर के साथ समझौता कर चुकी है और पहले चरण में 5 शहरों जयपुर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, अयोध्या और जम्मू के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने की योजना है।

▪️निकाय चुनाव मतगणना की तैयारियां जोर-शोर से जारी

हिसार टाइम्स – नगर निकाय चुनाव 2025 मतगणना की तैयारियों के लिए द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया करवाते हुए कर्मचारियों की मतगणना पार्टियां बना दी गई हैं। पहले रेंडमाइजेशन के तहत 159 कर्मचारियों की ड्यूटियां मतगणना के लिए लगाई गई हैं। अब अगले चरण में इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि मेयर पद की मतगणना के लिए 16 टेबल, पार्षद पद के लिए 14 टेबल व नारनौंद नगर पालिका मतगणना के मद्देनजर 8 टेबल तय की गई हैं इसके अलावा दो-दो टेबल रिजर्व रखी गई हैं। एक आरओ के लिए व एक पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती के लिए सुनिश्चित की गई है।

▪️होली पर्व के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेने

हिसार टाइम्स – रेलवे ने होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए 3 जोडी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 04821/04822, भगत की कोठी (जोधपुर)-हरिद्वार-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल गाड़ी संख्या 04821,

भगत की कोठी (जोधपुर)-हरिद्वार स्पेशल 10 मार्च से 31 मार्च तक (04 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक सोमवार को 08:30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 04:15 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09003, मुम्बई सेंट्रल-दिल्ली द्वि-साप्ताहिक स्पेशल सात मार्च से 28 मार्च तक (07 ट्रिप) मुम्बई सेंट्रल से मंगलवार व शुक्रवार को 10:30 बजे रवाना होकर बुधवार व शनिवार को 10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।