नोट : नौकरी संबंधित सूचनाओं के लिए नीचे देखें हिसार टाइम्स क्लासीफाइड

हिसार टाइम्स – फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाए. कीवी टीम के लिए माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंद में नाबाद 53 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 3 चौके और दो छक्के निकले. वहीं डेरिल मिचेल ने 101 गेंद में 63 रन बनाए. उनके बल्ले से 3 चौके निकले. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके. जहां वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 45 रन दिए और कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 40 रन दिए. वहीं हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 30 और मोहम्मद शमी ने 9 ओवर में 74 रन दिए. 

हिसार टाइम्स – हिसार के कैमरी रोड आरओबी-आरयूबी के पास हिसार से राजगढ़ रेलवे लाइन पर शनिवार सुबह 35 वर्षीय युवक की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। अभी यह पता नहीं चल पाया कि अनिल के साथ हादसा हुआ या आत्महत्या की है।राजकीय रेलवे पुलिस की ASI मंजू रानी ने बताया कि मृतक की पहचान अनिल पुत्र बलवान के रूप में हुई है।

वह फतेहाबाद जिले के गांव गोरखपुर का रहने वाला था। पिछले कुछ साल से परिवार हिसार की न्यू मॉल कॉलोनी में रह रहा था। अनिल मजदूरी करता था और पता चला है कि नशे का आदी था। मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन के जरिये परिजनों को सूचित किया गया। घटना के बाद मालगाड़ी करीब 30 मिनट तक रुकी रही। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को ट्रैक से हटाया। इसके बाद रेल को रवाना किया गया।

▪️राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 मार्च को हिसार में, चप्पे चप्पे पर पुलिस !

हिसार टाइम्स – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के 10 मार्च को प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। सुरक्षा से लेकर अन्य प्रबंधों को पुख्ता करने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। शनिवार को सुरक्षा संबंधी रिहर्सल की गई। एसपी शशांक कुमार सावन ने पुलिस अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट, गुरु जम्भेश्वर विज्ञान विश्विद्यालय, प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय परिसर का जायजा लिया। राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। नौ आईपीएस के अलावा 26 डीएसपी, 2000 जवान तैनात किए जाएंगे। रविवार को जीजेयू में दीक्षांत समारोह की फाइनल रिहर्सल की जाएगी।

▪️बालसमंद नहर पर बनेगा पुल 12 से अधिक कॉलोनीयों व 15000 लोगों को मिलेगी राहत !

हिसार टाइम्स – कैमरी रोड स्थित 12 से अधिक कॉलोनियों के 15 हजार लोगों को शहर में आने के लिए नया रास्ता मिलेगा। मौजूदा समय में कॉलोनिवासियों को शहर में आने के लिए दो आरओबी पार करने और साउथ बाईपास तक पहुंचने के लिए मजबूर होना पड़ता है। वर्तमान में इन कॉलोनियों को अस्थायी रूप से लोहे के पुल से जोड़ा गया है। छोटे वाहन इस पुल से आ-जा सकते हैं। इस समस्या को देखते हुए बीएंडएआर विभाग बालसमंद नहर पर पुल बनाकर नया रास्ता देने की योजना बना रहा है। इस परियोजना के लिए बीएंडआर ने नहरी विभाग से एनओसी ले ली है। सड़क का निर्माण लगभग 18 फुट चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए 6 करोड़ का एस्टीमेट बनाया है। आचार संहिता हटते ही इसे मंजूरी मिल जाएगी। प्रशासनिक मंजूरी मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगाी।

▪️लोक अदालत में लंबित 17,280 केसों में से 16,311 मामलों का हुआ निपटारा

हिसार टाइम्स – शनिवार को जिला कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन दिनेश कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में किया गया। लोक अदालत में लंबित 17,280 केसों में से 16,311 मामलों का निपटारा किया गया। लोक अदालत में एमएसीटी के 68 केसों में से 54 केसों में 4,2,58,200 रुपये की राशि के क्लेम पास किए गए।

बेटी को 1.5, परिवार को 17.80 लाख का मुआवजा : मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एक महत्वपूर्ण मामले में टोकस गांव के सुभाष चंद्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल ने उनकी पुत्री सुषमा को 1.5 लाख रुपये और परिवार को 17.80 लाख रुपये का मुआवजा दिलाने का आदेश दिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल ने कहा कि लोक अदालत त्वरित, सुलभ और सस्ता न्याय दिलाने का सशक्त माध्यम है। मामलों का निपटारा करने के लिए न्यायिक अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए सात बेंच गठित की गईं, जिनमें विभिन्न न्यायिक अधिकारियों ने मामलों का निपटारा किया।

▪️बर्थडे पार्टी से लौट रहे युवक पर हमला कर 160 रुपए लुटे

हिसार टाइम्स – दोस्त की बर्थडे पार्टी से अपने घर जा रहे युवक पर कुछ युवकों ने कैमरी रोड अंडरपास के बाहर हमलाकर दिया। हमलावरों ने सोनू का सिर फोड़ दिया और उससे 160 रुपये छीन लिए। कैमरी रोड स्थित मॉल काॅलोनी निवासी सोनू ने बताया कि वीरवार को उसके दोस्त का जन्मदिन था। वह दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में पटेल नगर गया था। रात करीब 11:30 बजे उसका दोस्त उसे मॉल काॅलोनी छोड़ने के लिए जा रहा था। दोनों जब कैमरी रोड के अंडरपास से निकले तो तीन-चार युवकों ने उन पर हमला कर दिया। सोनू ने बताया कि हमलावर नशे में थे। इस दौरान उसका दोस्त भाग निकला। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरु कर दी है।

▪️सेक्टर 14 से 12 लाख रुपए की चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार

हिसार टाइम्स – अनाज मंडी चौकी पुलिस ने सेक्टर-14 स्थित मकान से नकदी चोरी के मामले में छोटी सातरोड निवासी विकास उर्फ लंगड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से 8 लाख 20 हजार रुपये बरामद किए है। शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। जांच अधिकारी एएसआई जय प्रकाश ने बताया कि पुलिस चौकी में सेक्टर-14 निवासी सोनू ने 6 मार्च दोपहर उसके घर से नकदी चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह 6 मार्च को 11 बजे घर से बाहर गया था और शाम 4:30 पर घर आया तो घर का ताला टूटा मिला। घर से 12 लाख रुपये गायब मिले। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

▪️गीता भवन पार्क में तोड़फोड़,RWA रामपुरा मोहल्ला ने पुलिस में दी शिकायत

हिसार टाइम्स – हिसार के रामपुरा मोहल्ला रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने गीता भवन पार्क में हुई तोड़फोड़ की घटना और अवैध PG के बढ़ते प्रभाव के खिलाफ सब्जी मंडी चौकी में शिकायत दर्ज कराई है, शिकायत में बताया गया की 5 मार्च की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने पार्क में रखी कुर्सियों और अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया, एसोसिएशन का कहना है कि मोहल्ले में बने अवैध पीजी में बिना किसी पहचान जांच के भाहरी लोग ठहरते हैं,जिससे सुरक्षा संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं,एसोसिएशन ने पार्क में की गई तोड़फोड़ व नुकसान की तस्वीरे भी पुलिस को पेश की !

▪️कृष्णा नगर के मकान में चोरी, सुबह अलमारी खुली मिली चोर सीसीटीवी में कैद

हिसार टाइम्स – हिसार शहर के कृष्णा नगर में एक मकान से हजारों रुपये का सामान चोर चोरी कर ले गया।कृष्णा नगर निवासी किरण तनेजा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 4 मार्च को वह घर में खाना बनाकर सो गई थी। वह अगले दिन सुबह सात बजे उठी। उसने देखा कि एक कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। जब उसने कमरे के अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखी अलमारी खुली पड़ी थी और सामान भी बिखरा हुआ था। उसने अलमारी का रखा सामान चेक किया तो अलमारी से 20-25 चांदी के सिक्के, एक हीटर, एक ईयरफोन गायब थे। किरण ने बताया कि चोरी करने वाले युवक की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी है।मकान मालिक की शिकायत पर अर्बन एस्टेट पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया

▪️कैथल / ASI के खिलाफ केस दर्ज:दुष्कर्म केस में FIR से नाम हटाने को मांगे 40 हजार; वॉयस रिकॉर्डिंग बनी सबूत

▪️रोहतक / बाबा मस्तनाथ मठ मेला का आखिरी दिन:300 साल पुरानी स्वर्ण जड़ित पोशाक में नजर आए महंत बालकनाथ, CM सैनी पहुंचें

▪️कुरुक्षेत्र / सरपंच-BDPO के विवाद की होगी विभागीय जांच:DDPO ने कार्यालय का दौरा किया; बोले-जल्द नियुक्त होगा दूसरा अधिकारी; इंवेस्टिेगेशन के बाद कार्रवाई

▪️रोहतक / कांग्रेस कार्यकर्ता”हिमानी मर्डर केस में सीएम से मिले मां-बेटे:नायब सैनी एएसपी से बोले- सही से करें जांच, नहीं तो कार्रवाई कर दूंगा

▪️नरवाना / “MSP गारंटी कानून के मुद्दे पर हुई महिला महापंचायत, हजारों महिला किसानों उठाई आवाज

▪️झज्जर / पत्नी ने कराई पति की हत्या:3 गिरफ्तार; चाचा से थे महिला के प्रेम संबंध, यूपी से खरीदे थे हथियार

▪️रोहतक / हिमानी हत्याकांड: सीबीआई जांच पर मुख्यमंत्री बोले- दूध का दूध करेंगे, चिंता मत करो

▪️जींद / इन्वर्टर की बैटरी ब्लास्ट:मकान में लगी आग का VIDEO, फायर ब्रिगेड की मदद से पाया काबू, सामान जलकर खाक

▪️झज्जर / लोक अदालत का आयोजन:18268 मामले रखे गए जिसमें से 16406 मामलों का निपटारा हुआ , सेटलमेंट राशि 20423175 रुपये रही

▪️चण्डीगढ़ / “सरकार की नई नीति से भड़के किसान:BKU प्रदेशाध्यक्ष बोले- मंडियों के अस्तित्व पर खतरा, फसलों की खरीद कॉरपोरेट्स के हाथों में जाएगी

▪️बहादुरगढ़ / दामाद ने ससुर को मारी गोली:पारिवारिक विवाद, पत्नी से करता था मारपीट, 3 दिन के रिमांड पर हत्यारा

▪️रेवाड़ी / “हरियाणा के युवक को ऑस्ट्रेलिया में 40 साल कैद:30 साल पैरोल नहीं, जज बोले-सिडनी की सबसे कठोर सजा; 5 कोरियन महिलाओं से किया रेप

▪️करनाल / “करनाल पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला:कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन सकी पार्टी, बजट सत्र पर दी प्रतिक्रिया

▪️अंबाला / हाईवे पर कार में लगी आग:थार में दो युवक थे सवार, दोनों सुरक्षित; दिल्ली से आते वक्त हादसा

▪️फरीदाबाद / “पकड़े आतंकी के घर मिला AK47 का डिजाइन:हथियारों के मॉडल भी मिले; रामनवमी पर राम मंदिर पर ग्रेनेड अटैक करना था

▪️नारनौल / “हरियाणा में आज मिल जाएंगे 571 नए डॉक्टर:सीएम सैनी देंगे नियुक्ति पत्र, पंचकूला के देवीलाल स्टेडियम में हो रहा समारोह

▪️सिरसा / लेक्चरर ने किया छात्रा से दुष्कर्म:कॉलेज में BA द्वितीय वर्ष में पढ़ती है; महिला थाना में केस दर्ज

▪️नूंह / प्रिंसिपल ने स्टूडेंट से मांगे 20 हजार:अच्छे नंबरों से पास करवाने का लालच, पैसे नहीं देने पर पुलिस से पकड़वाया

▪️चण्डीगढ़ / “विनेश फोगाट BJP सरकार का सम्मान लेने नहीं आईं:CM सैनी ने मंत्री श्रुति चौधरी-आरती राव संग सेल्फी ली; महिलाओं के लिए 3 घोषणाएं कीं

▪️भिवानी / शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने पदभार संभाला:पवन कुमार बोले- बढ़ाया जाएगा मॉनिटरिंग सिस्टम, दसवीं के मैथ पेपर में ग्रेस मार्क पर लेंगे एक्सपर्ट की राय

▪️यमुनानगर / सिर में ईंट मार युवक की हत्या:पैसों के लेन देन में हुई थी कहासुनी; 3 साथियों ने फोन कर बुलाया

▪️कैथल / आंगनबाड़ी वर्कर को मिला राज्य पुरस्कार:महिला दिवस पर सीएम सैनी ने किया सम्मानित, प्ले स्कूल में किया बेहतरीन कार्य

▪️रोहतक / मिनी चिड़ियाघर में सफ़ेद बाघ:अन्नू को 6 मार्च को बाड़े में छोड़ा; शेर ‘धीरा’ और शेरनी ‘सुधा’ एक ही बाड़े में शिफ्ट

▪️भिवानी / “हरियाणा में 6वीं से 8वीं की परीक्षा की डेटशीट बदली:अब 10 मार्च को नहीं होगा एग्जाम, प्रश्नपत्र छपने में देरी के चलते फैसला।

▪️ आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल: खिताब के लिए दुबई में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, 2.30 बजे से मैच शुरू

▪️ राजस्थान मौसम अपडेट: प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी, कल उदयपुर में दिन में 34 और रात को 14.1 डिग्री तापमान दर्ज, चित्तौड़गढ़ @12.8 सिरोही@ 12.5

▪️ एमपी: सीएम मोहन यादव बोले- धर्मांतरण कराने वालों को फांसी होगी, पहले से लव-जिहाद पर 10 साल तक सजा

▪️ कर्नाटक: हम्पी में इजरायली पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ गैंगरेप, 3 दोस्तों को नहर में फेंका, एक का शव बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

▪️ मुंबई: गैस पाइपलाइन लीक होने से लगी आग, कई वाहन जले, तीन लोग घायल

▪️ मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: कांगपोकपी जिले में हिंसा में एक शख्स की मौत, 27 सुरक्षाकर्मी घायल

▪️ बिहार: ट्रैफिक DSP की डांट से फ्रूट सेलर की हार्ट अटैक से मौत, विरोध प्रदर्शन

▪️ फाइजर कोविड वैक्सीन जल्दबाजी में लॉन्च हुई, प्रजनन क्षमता पर पड़ा असर: अमेरिकी रिसर्चर डॉ. नाओमी वोल्फ का दावा

▪️ यूक्रेन पर रूस के हमलों में 20 लोगों की मौत, कई घायल

▪️ अजब गजब न्यूज: गाय के दूध से 3 गुना अधिक पौष्टिक है कॉकरोच का दूध (डिप्लोप्टेरा पंक्टाटा), वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा, इसमें है प्रोटीन, अमीनो एसिड और स्वस्थ शर्करा, जो कोशिका वृद्धि और मरम्मत में है मददगार

▪️ बांसवाड़ा: जहां पहले चर्च था, वहां भैरव मंदिर बनेगा, क्रॉस की जगह भगवान की प्रतिमा लगेगी, गांगड़तलाई के सोडलादूधा गांव की घटना, ईसाई धर्म से सनातन धर्म में गांववालों की हुई वापसी

▪️ डूंगरपुर के पूर्व सभापति केके गुप्ता न्याय मित्र नियुक्त, उदयपुर शहर की स्वच्छता को देखेंगे, स्थाई लोक अदालत ने 24 महीने के लिए किया नियुक्त

▪️रावतभाटा- कोटा रोड पर भूसे की ओवरलोड गाड़ियों से लगा भारी जाम, कोलीपुरा घाट क्षेत्र में सड़क संकरी

=====================================

▪️हिसार एयरपोर्ट संचालन का लाइसेंस 20 मार्च से पहले

हिसार टाइम्स – हिसार महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को हवाई सेवा संचालन के लिए 20 मार्च से पहले लाइसेंस मिल जाएगा। प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल के इस दावे को सही मानें तो लाइसेंस मिलने के बाद यहां से हवाई उड़ान भी शुरू हो जाएंगी। प्रदेश सरकार एलायंस एयर के साथ समझौता कर चुकी है और पहले चरण में 5 शहरों जयपुर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, अयोध्या और जम्मू के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने की योजना है।

▪️निकाय चुनाव मतगणना की तैयारियां जोर-शोर से जारी

हिसार टाइम्स – नगर निकाय चुनाव 2025 मतगणना की तैयारियों के लिए द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया करवाते हुए कर्मचारियों की मतगणना पार्टियां बना दी गई हैं। पहले रेंडमाइजेशन के तहत 159 कर्मचारियों की ड्यूटियां मतगणना के लिए लगाई गई हैं। अब अगले चरण में इन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि मेयर पद की मतगणना के लिए 16 टेबल, पार्षद पद के लिए 14 टेबल व नारनौंद नगर पालिका मतगणना के मद्देनजर 8 टेबल तय की गई हैं इसके अलावा दो-दो टेबल रिजर्व रखी गई हैं। एक आरओ के लिए व एक पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती के लिए सुनिश्चित की गई है।

▪️होली पर्व के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेने

हिसार टाइम्स – रेलवे ने होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए 3 जोडी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 04821/04822, भगत की कोठी (जोधपुर)-हरिद्वार-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल गाड़ी संख्या 04821, भगत की कोठी (जोधपुर)-हरिद्वार स्पेशल 10 मार्च से 31 मार्च तक (04 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक सोमवार को 08:30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 04:15 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09003, मुम्बई सेंट्रल-दिल्ली द्वि-साप्ताहिक स्पेशल सात मार्च से 28 मार्च तक (07 ट्रिप) मुम्बई सेंट्रल से मंगलवार व शुक्रवार को 10:30 बजे रवाना होकर बुधवार व शनिवार को 10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।