भाजपा ने जीते 20 में से 17 वार्ड, प्रवीण पोपली बने हिसार के मेयर

हिसार टाइम्स – हिसार नगर निगम चुनावों में भाजपा ने प्रचंड जीत के साथ अपना परचम लहराया। बुधवार को हुई मतगणना में भाजपा के उम्मीदवार प्रवीण पोपली ने कांग्रेस के कृष्ण टीटू सिंगला को 64 हजार 456 वोटों से हरा दिया भाजपा के प्रवीण पोपली को 96 हजार 396 और कांग्रेस के कृष्ण सिंगला को 31 हजार 873 वोट मिले। मेयर चुनाव में 6 उम्मीदवार थे। जिनमें तीसरे नंबर पर 2971 वोटों के साथ निर्दलीय सुरेंद्र कुमार रहे। चौथे नंबर पर NOTA को 2012 वोट मिले।इसके अलावा निर्दलीय दर्शन को 1892, सुरेंद्र भोरिया को 1665, होशियार सिंह को 1285, गुरप्रीत सिंह को 1848 और मीरा लोट को महज 1892 वोट मिले वहीं वार्ड पार्षदों के चुनाव में भाजपा ने 20 में से 17 वार्डों पर जीत हासिल की। 2 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीते जबकि कांग्रेस एक ही वार्ड से पार्षद का चुनाव जीत सकी

वार्ड वाइज सभी प्रत्याशियों के वोटो का लेखा-जोखा

वार्ड 1 ▶️

वार्ड 2 ▶️

वार्ड 3 ▶️

वार्ड 4 ▶️

वार्ड 5 ▶️

वार्ड 6 ▶️

वार्ड 7 ▶️

वार्ड 8 ▶️

वार्ड 9 ▶️

वार्ड 10 ▶️

वार्ड 11 ▶️

वार्ड 12 ▶️

वार्ड 13 ▶️

वार्ड 14 ▶️

वार्ड 15 ▶️

वार्ड 16 ▶️

वार्ड 17 ▶️

वार्ड 18 ▶️

वार्ड 19 ▶️

वार्ड 20 ▶️

▪️राजगुरु मार्केट में नगर निगम ने दो दुकाने की सील!

हिसार टाइम्स – हिसार नगर निगम ने मंगलवार को राजगुरु मार्केट में नक्शे के विपरीत बनाई जा रही दो दुकानों को सील कर दिया। निगम की भवन शाखा ने दुकान मालिक को जनवरी में नोटिस थमाया था। इसके बाद भी दुकान मालिक ने निर्माण बंद नहीं किया। राजगुरु मार्केट में दुकान नंबर 169-170 को मिलाकर एक दुकान बनाई जा रही थी। दुकान मालिक ने निगम की भवन शाखा से बेसमेंट,ग्राउंड फ्लोर व फर्स्ट फ्लोर का नक्शा मंजूर करवाया था, लेकिनसेकंड व थर्ड फ्लोर का भी निर्माण कर लिया। 20 नवंबर को जब निगम में शिकायत की गई तो निगम की भवन शाखा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद जनवरी में निगम अधिकारियों ने दुकान मालिक को नोटिस थमाया। दो माह बाद भी इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो शिकायतकर्ता तिलकराज मंगलवार को निगम कार्यालय पहुंचा और निगमायुक्त नीरज से मिला।इसके बाद निगमायुक्त ने संबंधित शाखा के अधिकारियों को तलब किया और कार्रवाई करने के आदेश दिए। भवन शाखा की टीम मौके पर पहुंची और दुकान को सील किया। सूत्रों की मानें तो निगमायुक्त ने भवन शाखा के अधिकारियों से पिछले 4-5 माह की रिपोर्ट मांगी है। पूछा गया है कि शाखा की तरफ से जितने भी नोटिस भवन मालिकों को दिए गए हैं, उन पर क्या कार्रवाई की गई है।

▪️जिंदल अस्पताल रोड पर होटल संचालक से मांगी हर महीने 1 लाख की फिरौती

हिसार टाइम्स- जिंदल अस्पताल रोड स्थित एक होटल संचालक से बोलेरो में सवार होकर चार युवकों ने हर माह एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। सोमवार देर रात चारों ने होटल संचालक धमकी देते हुए काउंटर से पैसे निकालने की कोशिश भी की। पुलिस को दी शिकायत में होटल संचालक ने बताया कि वह जिंदल अस्पताल रोड पर अपना होटल चलाता है। सोमवार रात करीब डेढ़ बजे बोलेरो गाड़ी में सवार होकर चार युवक होटल पर आए और शराब पीने लगे। उन्हें ऐसा करने से मना किया तो गाली गलौज करने लगे। काउंटर से नकदी निकालने की कोशिश की और धमकी दी कि होटल चलाना है तो हर माह एक लाख रुपये देने होंगे। पैसे नहीं दिए तो होटल नहीं चलाने देंगे। युवकों ने एक ग्राहक के साथ मारपीट की। अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। अभी केस दर्ज नहीं किया है।

▪️मकान के विवाद को लेकर परिवार पर 25 लोगों ने किया हमला मामला दर्ज

हिसार टाइम्स – अग्रोहा गांव में लाल डोरे में बने मकान पर कब्जा करने का प्रयास व चार लोगों से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो नामजद सहित 25 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।अग्रोहा निवासी 60 वर्षीय बलबीर सिंह ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। उसने मार्च 2023 में एक मकान अग्रोहा निवासी आनंद उर्फ बबलू से खरीदा था।दस मार्च दोपहर करीब 1:45 बजे वह, उसकी मां सुनेहरी, बेटा नरेश और पड़ोसी धर्मवीर जाखड़ घर पर बैठे चाय पी रहे थे। इसी बीच 8-10 गाड़ियों में सवार 25 लोग हथियारों से लैस होकर आए। बदमाशों को देखकर हमने मेन गेट को ताला लगा दिया। बदमाशों ने गेट को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन गेट नहीं टूटा तो बदमाश दीवार फांदकर अंदर घुस आए। वे चारों लोग कमरों के दरवाजे बंद कर जान बचाने के लिए भागे।पहले बदमाशों ने मकान में तोड़फोड़ की। फिर दरवाजे तोड़कर उनके साथ मारपीट की और मकान खाली करने की धमकी देकर फरार हो गए !

▪️सेक्टर-3 में निर्माणाधीन कोठी से सामान चोरी
हिसार टाइम्स
– सेक्टर-3 स्थित एक निर्माणाधीन कोठी से 80 हजार रुपये की कीमत का शटरिंग का सामान चोरी कर लिया। पुलिस को दी शिकायत में कृष्णा नगर निवासी जयभगवान ठेकेदार ने बताया कि वह सेक्टर-3 में कोठी बना रहा है। सोमवार की रात चोरों ने करीब 80 हजार की कीमत का शटरिंग का सामान चोरी कर लिया। एचटीएम थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।

▪️बाइक सवार बदमाश मोबाइल फोन छीन ले गए
हिसार टाइम्स– कैमरी रोड स्थित शराब ठेके के पास बाइक सवार दो बदमाश अमरदीप कॉलोनी के पवन कुमार का मोबाइल फोन छीन ले गए। पवन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे अपने फोन पर किसी परिचित से बातचीत करते हुए कैमरी रोड पर पैदल जा रहा था। जब वह पुल के पास स्थित ठेके के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवक फोन छीनकर भाग गए। आजाद नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

▪️गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रैन मे शौचालय में खड़े होकर सफर करते दिखे यात्री !
हिसार टाइम्स – सोमवार को गोरखधाम एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या यात्रियों को बैठने की जगह तो दूर, खड़े होने तक की जगह नहीं मिल रही थी। हालत यह थी कि कुछ यात्री ट्रेन से गिरने से बचने के लिए दरवाजे पर कपड़ा बांधकर खड़े थे। वहीं, कुछ यात्री खिड़की से अंदर जाने की कोशिश करते दिखे।हालात इतने खराब थे कि कई यात्री शौचालय के अंदर खड़े होकर सफर करते नजर आए।

▪️पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक: BLA का दावा-20 सैनिकों को मारा, 182 लोग बंधक, सिक्योरिटी फोर्स ने कहा-13 आतंकी मारे,पाकिस्तानी सेना का BLA के खिलाफ एक्शन; ट्रेन में बंधक बनाए 80 यात्रियों को छुड़ाया, गोलीबारी जारी

▪️मॉरीशस सिर्फ एक साझेदार देश नहीं, हमारे लिए एक परिवार है: PM मोदी मॉरीशस ने भी बढ़ाया भारत का मान, पीएम मोदी को दिया देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

▪️अमेरिका-कनाडा व्यापार युद्ध तेज, ट्रंप ने स्टील और एल्युमिनियम टैरिफ दोगुना करने का ऐलान किया

▪️Manipur: सेना का ट्रक खाई में गिरा, BSF के तीन जवानों की मौत… 13 गंभीर रुप से घायल

▪️​यूक्रेन युद्ध विराम प्रस्ताव पर सहमत, अमेरिका सुरक्षा सहायता फिर से शुरू करेगा

▪️दिल्ली कोर्ट बोला- केजरीवाल पर FIR दर्ज करो:सरकारी पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप, प्रचार के लिए बड़े होर्डिंग लगवाए थे

▪️संभल हिंसा: जेल में बंद 113 दंगाइयों की जमानत याचिका खारिज, 4 की मौत और 29 पुलिसकर्मियों को घायल करने का आरोप

▪️’भारतीय कुश्ती के ल‍िए षड्यंत्र रचे गए, पर अब…’, बृजभूषण का WFI से न‍िलंबन हटने पर आया बयान

▪️होली और जुमे पर फिर हुई तल्ख बयानबाजी, अब दरभंगा की मेयर बोलीं- दो घंटे रोकी जाए होली


▪️Delhi : केंद्र ने जम्मू-कश्मीर के दो समूहों पर 5 साल के लिए लगाई पाबंदी, कहा- आतंकी गतिविधियों में थे शामिल

▪️Poland: हर साल एक लाख स्वयंसेवकों को सैन्य प्रशिक्षण देगी सरकार, रूसी खतरे के बीच रिजर्व सेना बनाना लक्ष्य

▪️जादवपुर यूनिवर्सिटी में आजाद कश्मीर, फ्री फिलिस्तीन की पेंटिंग:TMC बोली- पूरे कैंपस में ऐसी तस्वीरें, वामपंथी छात्र संगठनों का हाथ; FIR दर्ज

▪️दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13 भारत के:मेघालय का बर्नीहाट टॉप, दिल्ली सबसे पॉल्यूटेड कैपिटल; ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड समेत 14 देश सबसे साफ

▪️भरतपुर में पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा : 8 अवैध हथियार, सहित तीन कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

▪️​विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आर्मेनिया के विदेश मंत्री अरारत मिर्जोयान का दिल्ली में किया स्वागत

▪️यूक्रेन का मॉस्को पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला, रूस का दावा- हमले को किया नाकाम

▪️Champions Trophy: पुरस्कार समारोह में अनदेखी पर PCB ने ICC के समक्ष दर्ज कराया व‍िरोध

▪️बहादुरगढ़ में दिनदहाड़े बंधक बनाकर घर से लूट।डेढ़ लाख रुपये कैश और लाखों रुपये के सोने के आभूषण लूटे।3 अज्ञात बदमाशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम।बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 स्थित मकान नम्बर 114 में हुई लूट।पुलिस मौके पर मामले की जांच में जुटी।फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया मौके पर।

▪️भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले 100 और 200 रुपये के बैंक नोट जारी करेगा। केंद्रीय बैंक ने मंगलवार इसकी जानकारी दी।

▪️पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत से स्वागत, राष्ट्रपति धरम से मुलाकात की, गिफ्ट दिए; कल राष्ट्रीय समारोह में चीफ गेस्ट बनेंगे

▪️भरी संसद में खरगे ने कहा- हम ठीक से ठोकेंगे, सीट से तुरंत खड़े हो गए नड्डा, बोले- हुआ अपमान मल्लिकार्जुन खरगे ने उपसभापति हरिवंश को कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर जमकर हंगामा हुआ। इसके लिए भाजपा ने उन पर जमकर निशाना साधा और माफी की मांग की। मामला बढ़ता देख मल्लिकार्जुन खरगे ने माफी भी मांग ली। उन्होंने हाथ जोड़कर सफाई दी। उन्होंने आसन को संबोधित करते हुए कहा कि आपको नहीं, सरकार को ठोकेंगे। हम सरकार की बात कर रहे थे

▪️अमेरिका के साथ व्यापार समझौते में बाजार तक पहुंच बढ़ाने पर फोकस’, लोकसभा में बोले केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद

▪️दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13 भारत के, मेघालय का बर्नीहाट टॉप, दिल्ली सबसे पॉल्यूटेड कैपिटल; ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड समेत 14 देश सबसे साफ

▪️इंडसइंड बैंक के झटके से उबरकर सपाट बंद हुआ बाजार; सेंसेक्स 13 अंक टूटा, निफ्टी हरे निशान पर, इंडसइंड बैंक का शेयर 27% टुटा

▪️ इंडसइंड बैंक का शेयर 27% टूटा, डेरिवेटिव अकाउंट में गड़बड़ी इसका कारण, बैंक की नेटवर्थ 2,000 करोड़ रुपए घट सकती है