नोट – नौकरी संबंधित सूचनाओं के लिए नीचे देखें हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासीफाइड
हिसार टाइम्स – हरियाणा के इकलौते एयरपोर्ट को हवाई जहाज उड़ाने के लिए लाइसेंस मिल गया है, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने गुरुवार देर शाम को ये लाइसेंस जारी किया है, जिसके बाद अब हिसार एयरपोर्ट से जल्द ही अयोध्या,जम्मू,जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए घरेलू उड़ाने शुरू हो जाएंगी, लाइसेंस मिलने के बाद अब हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क साध कर समय मांगेगा सब कुछ ठीक रहा तो रामनवमी के दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जाने वाले फ्लाइट को हरी झंडी दिखा कर रवाना कर सकते हैं !


▪️हिसार,देर रात फर्नीचर व्यापारी पर 15-20 लोगो ने किया हमला, घायल कर लूटे 1.60 लाख !

हिसार टाइम्स – हिसार की डोगरान मोहल्ला में देर रात करीब 11 बजे 15 से 20 लोगों ने एक के बाद एक पांच लोगो पर डंडों से हमला कर व पथराव कर घायल कर दिया, सभी को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है पूर्व मेयर गौतम सरदाना ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना, जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर निवासी फर्नीचर व्यापारी व RO प्लांट संचालक नरेश रात को स्कूटी पर सवार होकर अपने घर आ रहा था

जब नरेश डोगरान मोहल्ला के रविदास चौक के पास पहुंचा तो 15 से 20 लोगों ने लाठियां व डंडे मारकर उसे स्कूटी से गिरा दिया और मारपीट करने लगे उसके बाद उन्होंने नरेश से 1 लाख 60 हज़ार रुपये सोने के चैन छीन ली,घटना के समय वहां से इंदिरा कॉलोनी का राजू निकल रहा था उसने मारपीट करने का कारण पूछा तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की, थोड़ी देर बाद वहां मुल्तानी चौक का पंकज आया तो वहां पथराव हो रहा था पत्थर बाजी में वह भी घायल हो गया,फिर डोगरान मोहल्ले के ई रिक्शा चालक राहुल ने रुक कर वीडियो बनाना शुरू किया तो आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन कर तोड़ दिया और उसको भी पीट दिया, इसके बाद वह वहां से फरार हो गए पीड़ितों के बयान दर्ज कर पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है !

▪️हुक्का पिने से मना करने पर ग्रीन स्क्वेयर मार्केट में दुकानदार पर हमला !

हिसार टाइम्स – हिसार की ग्रीन स्क्वेयर मार्केट में दुकानदार ने कुछ युवकों को दुकान पर हुक्का पीने से मना कर दिया। इस पर युवकों ने दुकान मालिक व उसके दोस्त पर ईंट व तेजधार हथियार से हमला कर दिया। घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।पुलिस को दी शिकायत में गांव राजली निवासी अजय सिंह ने बताया कि उसकी ग्रीन स्क्वेयर मार्केट में भाईचारा टी स्टाल के नाम से दुकान है।

11 मार्च शाम करीब 7 बजे 4-5 लड़के उसकी दुकान पर आए। उनमें से एक लड़के ने कहा कि यह हुक्का किसका है। उन्हें हुक्का पीना है, लेकिन उसने युवकों को मना कर दिया। करीब एक घंटे बाद युवक फिर से आए। आरोपियों में से एक ने कहा कि हुक्का न पीने देने का मजा चखाते हैं और ईंट उठाकर अजय के दोस्त बलजीत के सिर में मारी। वहीं दूसरे युवक ने तेजधार हथियार से कमर पर वार किया और भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


▪️महावीर कॉलोनी में बेकरी शॉप संचालक ने किया सुसाइड
हिसार टाइम्स– महाबीर कॉलोनी मे बेकरी के शॉप चलाने वाले शुभम (34) ने घर में फंदा लगा लिया। परिजनों के अनुसार शुभम ने बताया था कि उसका काम में मन नहीं लग रहा व आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है। मृतक की पत्नी बसंती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुभम पिछले कुछ दिन से आर्थिक तौर पर परेशान था। शुभम के 2 बच्चे हैं,उसकी बेकरी शॉप के ऊपर ही मकान है बुधवार को वह बेकरी पर काम कर रहा था अचानक दूसरी मंजिल के कमरे में जाकर फांसी लगा ली, इस पर उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को साैंप दिया।

▪️HAU वी सी का रिश्तेदार बन 20 लाख रुपए की ठगी मामले में दो आरोपी काबू !
हिसार टाइम्स – एचएयू में नौकरी दिलाने के नाम पर की गई 20 लाख रुपये की ठगी मामले में आरोपी बुगाना हिसार निवासी नसीब और विजय को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी एएसआई विक्रम ने बताया कि गांव शिकारपुर निवासी सतीश ने शिकायत दी कि वह जून 2021 में बुगाना निवासी अजय और नसीब से मिला। आरोपियों ने सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया। उन्होंने एक व्यक्ति से मिलवाया और कहा कि यह एचएयू के वीसी का रिश्तेदार है और 15-15 लाख रुपये में एचएयू में नौकरी लगवा देगा और एडवांस में 20 लाख रुपये ले लिए, लेकिन नौकरी नहीं लगवाई। बुधवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

▪️केसर व अबीर की होली,गोलगप्पे व दही भल्ले का प्रसाद वितरित होगा !
हिसार टाइम्स – बीड़ बबरान धाम में 14 मार्च को फाग महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर केसर व अबीर की होली खेली जाएगी और गोल-गप्पे व दही-भल्ले का प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस दौरान भक्तों के लिए भंडारे की भी विशेष व्यवस्था रहेगी। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलने वाले फाग महोत्सव के उपरांत श्याम बाबा का महाभिषेक किया जाएगा और श्रद्धालुओं को बाबा के विशेष शृंगार दर्शन का भी अवसर मिलेगा। बीड़ बबरान धाम के निज पुजारी विनय शर्मा ने बताया कि महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

▪️28 जगह नाकाबंदी,होली पर हुडदंगियों पर चलेगा कानून का डंडा !
हिसार टाइम्स– होली फाग पर हुड़दंग मचाने वालों से पुलिस सख़्ती से निपटेगी,उन पर कानून का डंडा चलेगा ना सिर्फ थानों की पुलिस बल्कि ट्रैफिक पुलिस भी एक्शन मोड में रहेगी अगर वाहनों का साइलेंसर उतार या पटाखे बजाए तो उन्हें बक्शा नहीं जाएगा,जिले में अलग-अलग स्थान पर 28 जगह नाकाबंदी करके चेकिंग की जाएगी !

▪️देवेंद्र बुडिया का निजी सहायक चार दिन की पुलिस रिमांड पर
हिसार टाइम्स – युवती को विदेश भेजने व स्टार बनाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में CIA 1 ने अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडिया के निजी सहायक राजस्थान स्थित सांचौर वासी कल्पेश को गिरफ्तार किया है, उसे अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है, आरोपी से सोशल मीडिया पर बुडिया की वीडियो अपलोड करने के लिए प्रयुक्त मोबाइल फोन में वांछित बुडिया के ठिकानों के बारे में पूछताछ की जाएगी निजी सहायक पर बुढ़िया को पनाह देने व उनके सोशल मीडिया अकाउंट चलाने का आरोप है आदमपुर पुलिस थाना में युवती की शिकायत पर देवेंद्र बुढ़िया के खिलाफ 24 जनवरी को छेड़छाड़ दुष्कर्म व धमकाने के आरोप में केस दर्ज हुआ था !

▪️अग्रोहा टिले की खुदाई 44 साल के बाद फिर हुई शुरू
हिसार टाइम्स – पुरातत्व विभाग की टीम ने अग्रोहा टिले की खुदाई नारियल फोड़कर शुरू की है, पुरातत्व विभाग के उपनिदेशक बनानी भट्टाचार्य के नेतृत्व में टीम ने काम शुरू किया है, अग्रोहा टीले की खुदाई वर्ष 1978 से 1981 तक पहले हुई थी उस खुदाई में सिक्के, पत्थर की मूर्ति,मोहरे, लोहे व तांबे के उपकरण अन्य काफी कीमती सामान मिला था !

▪️जिंदल अस्पताल रोड पर होटल संचालक से मांगी हर महीने 1 लाख की फिरौती
हिसार टाइम्स- जिंदल अस्पताल रोड स्थित एक होटल संचालक से बोलेरो में सवार होकर चार युवकों ने हर माह एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। सोमवार देर रात चारों ने होटल संचालक धमकी देते हुए काउंटर से पैसे निकालने की कोशिश भी की। पुलिस को दी शिकायत में होटल संचालक ने बताया कि वह जिंदल अस्पताल रोड पर अपना होटल चलाता है। सोमवार रात करीब डेढ़ बजे बोलेरो गाड़ी में सवार होकर चार युवक होटल पर आए और शराब पीने लगे।

उन्हें ऐसा करने से मना किया तो गाली गलौज करने लगे। काउंटर से नकदी निकालने की कोशिश की और धमकी दी कि होटल चलाना है तो हर माह एक लाख रुपये देने होंगे। पैसे नहीं दिए तो होटल नहीं चलाने देंगे। युवकों ने एक ग्राहक के साथ मारपीट की। अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। अभी केस दर्ज नहीं किया है।




▪️जाफर एक्सप्रेस रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, 33 आतंकी ढेर… PAK आर्मी का दावा, BLA बोला- अभी 150 बंधक हमारे पास
▪️पाकिस्तान ने ट्रेन हाईजैक का आरोप भारत पर लगाया, पीएम सलाहकार ने उगला जहर!
▪️कोई मेरे बारे में कुछ भी सोचे, एक दिन पूरी दुनिया भगवा पहनेगी, CM योगी की दो टूक

▪️कनाडा का ट्रंप को मुंहतोड़ जवाब, टैरिफ का ऐलान; बोला- बकवास से लड़ने की जरूरत
▪️अलगाववादी नेता मीरवाइज की पार्टी पर बैन से पाक को लगी मिर्ची, कश्मीर राग अलापा
▪️CM सिद्धारमैया तक पहुंची सोना तस्करी की आंच? BJP नेता ने फोटो शेयर कर बोला हमला

▪️भारत ने म्यांमार-थाईलैंड सीमा से 549 भारतीयों को बचाया, साइबर क्राइम सेंटरों से छुड़ाकर हुई वतन वापसी
▪️रेलवे का नए नियम, ट्रेन में खाने की कीमतें और मेन्यू प्रदर्शित करना अनिवार्य, लोकसभा में रेल मंत्री ने दी जानकारी
▪️सीतापुर पत्रकार हत्याकांड: 3 और हिरासत में, पुलिस के रडार पर 30 संदिग्ध; मोबाइल डिटेल से खुलेगा राज?
▪️टेस्ट में पास हुई ASTRA, दुश्मन को हवा में ही मार गिराएगी ये मिसाइल, लड़ाकू विमान तेजस पर फिट होगी
▪️अश्विनी वैष्णव ने भारत में स्टारलिंक का पहले किया ‘स्वागत’, फिर डिलीट कर दिया पोस्ट

▪️Russia Ukraine Conflict: राष्ट्रपति पुतिन ने कुर्स्क में सेना के साथ बैठक की, रूस के एक्शन पर क्रेमलिन का बयान
▪️Delhi Weather : मार्च में ही रिकॉर्ड तोड़ रही है गर्मी, 33.5 डिग्री पहुंचा तापमान; आज-कल में बारिश की संभावना
▪️स्टेज पर नहीं बुलाया, अभी तक रूठा है पाकिस्तान, ICC भी कर रहा PCB को इग्नोर? पाक दिग्गज ने जय शाह को भी नहीं बख्शा
▪️यमुना नदी पर क्रूज चलाने का रास्ता साफ, MoU साइन, CM रेखा गुप्ता बोलीं, ‘मील का पत्थर’
▪️यूपी में होली से पहले मस्जिदों को तिरपाल से ढंका:13 जिलों में जुमे की नमाज का वक्त बदला, संभल-शाहजहांपुर में हाई अलर्ट

▪️’मरीजों को मौत के बाद भी वेंटिलेटर पर रखता हूं’:डॉक्टर बोले- मरीज दीजिए, लाखों कमाएंगे; भास्कर के स्टिंग में हॉस्पिटल एक्सपोज
▪️देश का अंग्रेजी नाम बदलने की मांग पर सुनवाई आज:दिल्ली हाईकोर्ट में ‘INDIA’ को ‘भारत’ करने की याचिका; केंद्र अपना पक्ष रखेगा
▪️गिल, किंग ने जीता फरवरी का आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब !














