नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व जॉब रिक्वायरमेंट देखे नीचे..

हिसार टाइम्स– हिसार के राजगढ़ रोड स्थित बालसमंद नहर नाके पर शुक्रवार को स्कॉर्पियो में सवार युवकों ने हवाई फायर किया। स्कॉर्पियो में – 5 लोग सवार थे। फायरिंग के बाद सभी मौके से भाग गए। नाके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने गाड़ी का नंबर दर्ज कर लिया।इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से हवाई फायर में प्रयोग की पिस्तौल और गाड़ी बरामद कर ली है।

आरोपियों की पहचान गांव धीरणवास निवासी आत्मप्रकाश, गांव कापड़ो निवासी सचिन, गीता कॉलोनी निवासी सागर, विनय और सेक्टर 14 निवासी अमर ऊर्फ चिंटू के रूप में हुई है।पुलिस सीसीटीवी फुटेज व गाड़ी के नंबर आधार पर आरोपियों तक पहुंची। आजाद नगर थाने में दी शिकायत में सिपाही नर सिंह ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह आठ बजे से बालसमंद नहर नाके पर ड्यूटी पर तैनात था। शाम चार बजे एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी फव्वारा चौक की तरफ से आई। जब वह गाड़ी नाका क्रॉस करते हुए पुल के बीच पहुंची तो कंडक्टर सीट पर बैठे एक व्यक्ति ने खिड़की का शीशा खोलकर बाहर हाथ निकालकर पिस्तौल को हवा में लहराते हुए एक फायर किया। हवाई फायर के बाद वहां डर का माहौल बन गया। मैंने तुरंत उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया। स्कॉर्पियो का नंबर भी दर्ज कर लिया। गाड़ी में 4-5 व्यक्ति सवार थे।

▪️हिसार एयरपोर्ट का लाइसेंस महाराजा अग्रसेन के नाम से ना जारी करने पर अग्रवाल समाज में रोष !

हिसार टाइम्स – हिसार के हवाई अड्डे को एयरपोर्ट नहीं एरोड्रम का लाइसेंस जारी हुआ है। एयरोड्रम लाइसेंस मिलने से हिसार से बड़े हवाई जहाज नहीं उड़ सकेंगे। अब लोगों में चर्चा है कि जब हिसार एयरपोर्ट के पास समुचित संसाधन हैं तो इसे एयरोड्रम का लाइसेंस क्यों दिया गया।अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता विपिन गोयल छानीवाला ने जारी बयान में कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा हिसार में बनने जा रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने के बावजूद, डीजीसीए द्वारा जारी लाइसेंस में केवल हिसार एरोड्रम लिखा गया है।

इस जारी लेटर से अग्रवाल समाज में भ्रांति फैली हुई है।उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन की राजधानी अग्रोहा थी। उन्होंने समाज सुधार के कई कार्य किए, उनके नाम पर हवाई अड्डे का नाम रखने का निर्णय हरियाणा सरकार द्वारा लिया गया था, जो उनके योगदान और विरासत को सम्मानित करने के लिए था। डीजीसीए से अनुरोध करते हैं कि वे लाइसेंस में महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, हिसार का नाम शामिल करें। वहीं, अग्रवाल सेवा समिति के वरिष्ठ उपप्रधान सीताराम सिंगल ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट का पूरा नाम महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार बताया जा रहा था। अब लाइसेंस में हिसार एरोड्रम लिखना सरासर गलत है !

▪️फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर,पांच बच्चों के पिता की मौत

हिसार टाइम्स – हिसार के गांव नंगथला के पास फाॅरच्यूनर गाड़ी चालक ने बाइक सवार 42 वर्षीय सुरेन्द्र को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई । पुलिस को दी शिकायत में नंगथला निवासी राजेंद्र ने बताया कि उसका छोटा भाई सुरेंद्र (42) खेतीबाड़ी करता था। सुरेंद्र चार बेटियों और एक बेटा का पिता था। वह 14 मार्च को बाइक पर खेत की ओर जा रहा था। नंगथला से बरवाला रोड पर सुबह करीब 8:30 बजे सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के पास सामने से आ रही फाॅरच्यूनर गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सुरेंद्र के सिर व शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। एंबुलेंस की मदद से सुरेंद्र को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों के बयान पर अग्रोहा थाना पुलिस ने फाॅरच्यूनर गाड़ी के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

▪️फर्नीचर शोरूम संचालक से 1.60 लाख लूट मामले मे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल मिला SP से

हिसार टाइम्स – हिसार की ठंडी सड़क पर रविदास चौक के पास बुधवार रात करीब सवा 10 बजे हथियाराें से लैस 10-15 युवकों ने फर्नीचर शोरूम संचालक नरेश पर गंडासी, लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावर व्यापारी से 1 लाख 60 हजार रुपये लूटकर ले गए। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज व्यापारी शनिवार को एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे। शहर के व्यापारी पूर्व मेयर गौतम सरदाना की अध्यक्षता में एसपी से मिले। एसपी ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है। हमले का वीडियो भी पुलिस को सौंपा गया है।

▪️थाने में पति से बहस के दौरान बेहोश हुई इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा

हिसार टाइम्स – इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा उसके पति दीपक हुड्डा को शनिवार महिला पुलिस ने बातचीत के लिए बुलाया। दोनों पक्ष महिला थाने पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों से अलग-अलग बातचीत की। हालांकि दोनों पक्षों के आमने-सामने आने पर बहस शुरू हो गई। इस दौरान स्वीटी बूरा को चक्कर आ गए और वह बेहोश हो गई। बाद में उसे नागरिक अस्पताल ले जाया गया, बाद में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बता दें कि स्वीटी बूरा ने अपने पति रोहतक निवासी दीपक हुड्डा पर दहेज प्रताड़ना सहित कई तरह के आरोप लगाए थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दीपक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। दूसरी ओर दीपक हुड्डा ने भी स्वीटी बूरा पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने इस केस को महिला थाना में ट्रांसफर किया। शनिवार को दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन आमना-सामना होने पर उनके बीच बहस हो गई थी।

▪️रायपुर चौक के पास अनियंत्रित क्रेटा कार पेड़ से टकराई, एयरबैग खुले,चालक के मौत !

हिसार टाइम्स- नेशनल हाईवे 9 पर बाईपास पर रायपुर चौक के पास क्रेटा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। शुक्रवार रात हुए हादसे में मय्यड़ निवासी संदीप कुमार (32) की मौत हो गई। संदीप के दो बच्चे हैं। पुलिस के अनुसार गांव मय्यड़ निवासी संदीप एक मोबाइल कंपनी के टावर की देखरेख का काम करता था। टावर का संचालन उनके हिस्से था। शुक्रवार को वह कार में सवार होकर हिसार आया था। रात करीब साढ़े 9 बजे गांव लौटते समय रायपुर चौक के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। कार पेड़ से टकराने से एयरबैग भी खुला, मगर संदीप की जान नहीं बच पाई।

राहगीरों ने शीशा तोड़कर संदीप को बाहर निकाला और नागरिक अस्पताल पहुंचााया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा रहे परिवार वालों ने बताया कि संदीप के सीने और पेट में गंभीर चोट आई थी। सदर थाना पुलिस ने भाई सुनील के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है।

▪️सांसद जे पी अगर धर्मप्रेमी हैं तो तुरंत रिजाइन कर देना चाहिएडॉ कमल गुप्ता

वहीं पूर्व एविएशन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि सांसद धर्मप्रेमी हैं तो तुरंत रिजाइन कर देना चाहिए।वहीं हिसार के पूर्व विधायक व पूर्व एविएशन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार के सांसद को अपना इस्तीफा तैयार रखना चाहिए। कमल गुप्ता ने कहा कि पहले दीपेंद्र हुड्‌डा ने कहा था कि यहां हवाई अड्‌डा बनेगा तो मैं रिजाइन दे दूंगा।कमल गुप्ता ने दुष्यंत चौटाला का बिना नाम लिए हमला करते हुए कहा कि जजपा के एक सांसद ने भी पहले बयान दिया था कि यहां हवाई अड्‌डा बना तो मैं रिजाइन कर दूंगा। वो अलग बात है कि बाद में वो भी एविएशन मंत्री रहे। कुछ लोगों को कोई अच्छी चीज होने पर मानसिक पीड़ा होती है। अगर जयप्रकाश धर्मप्रेमी हैं और सच में विश्वास रखते हैं तो सांसद को तुरंत रिजाइन कर देना चाहिए।

▪️अग्रोहा टिले की खुदाई 44 साल के बाद फिर हुई शुरू !

हिसार टाइम्स – पुरातत्व विभाग की टीम ने अग्रोहा टिले की खुदाई नारियल फोड़कर शुरू की है, पुरातत्व विभाग के उपनिदेशक बनानी भट्टाचार्य के नेतृत्व में टीम ने काम शुरू किया है, अग्रोहा टीले की खुदाई वर्ष 1978 से 1981 तक पहले हुई थी उस खुदाई में सिक्के, पत्थर की मूर्ति,मोहरे, लोहे व तांबे के उपकरण अन्य काफी कीमती सामान मिला था !

▪️हिसार की सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर महिला नहीं: HCL ग्रुप की रोशनी नाडार ने पीछे छोड़ा, जिंदल के पास 2.63 लाख करोड़ की संपत्ति जबकि नाडार के पास 3.13 लाख करोड़

▪️हरियाणा सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बंदूक और गैंग संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गानों को हटाना शुरू कर दिया है। इसके तहत मासूम शर्मा के “खटोले 2” जैसे कई गाने यूट्यूब से हटा दिए हैं

▪️भिवानी- गांव धनाना में पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के अपमान मामले का हुआ निपटारा। दोषी के परिजनों ने खाप पंचायत में माफ़ी मांग देवीलाल की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान करवाया। इसके बाद खाप पंचायत द्वारा दोषी को माफ करने के फ़ैसले का समर्थन करते हुए दिग्विजय चौटाला ने भी अपनी शिकायत वापस ली।

▪️High Court ने हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयुर्वेदिक मेडिकल अफसर पदों की भर्ती में पिछड़े वर्ग, EWS कैटिगरी के उम्मीदवारों को अयोग्य ठहरने का फैसला किया रद्द ।

▪️भाजपा को कल मिलेंगे 27 नए जिलाध्यक्ष, 15 जिलाध्यक्षों की होगी छुट्टी !

▪️मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी लाडवा (कुरुक्षेत्र) में एक निजी पैलेस में होली पर्व पर पहुंचे !

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा (कुरुक्षेत्र) में एक निजी पैलेस में होली पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने इस दौरान कहा कि होली का पावन पर्व समाज को एकता के सूत्र में बांधने का एक अनोखा संदेश देता है।इस पावन पर्व पर होलिका दहन की लपटों में समाज की तमाम बुराईयां नष्ट हो जाती है और होली के रंगों की तरह समाज खिल उठता है। इन्हीं पावन पर्वों, तीज और त्यौहारों से हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत देश में सबसे अनोखी है। उन्होंने इस अवसर पर होली के पावन पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।

▪️होली समारोह के दौरान अनिल विज और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर !

▪️लश्कर-ए-तैयबा का मोस्ट वांटेड आतंकी मारा गया, जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हमला करवाया था, आतंकी हाफिज सईद का करीबी

▪️चीन पर सख्त हुए G7 देश, वन चाइना नीति से किया किनारा; ड्रैगन ने दे डाली चेतावनी

▪️ठुमका लगाना पड़ेगा, वरना सस्पेंड हो जाओगे; होली पर तेज प्रताप ने सिपाही को नचाया

▪️पैन कार्ड की तरह अब वोटर आईडी भी होगी आधार से लिंक, चुनाव आयोग कर रहा तैयारी

▪️ना हिंदी का विरोध, ना थोपने का समर्थन; बयान पर बढ़ते बवाल पर पवन कल्याण की सफाई

▪️पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, शिवसेना नेता की हत्या में 3 अरेस्ट, बब्बर खालसा के 3 गुर्गों को बिहार से दबोचा

▪️म्यांमार में जुंटा सेना के हवाई हमले में 27 की मौत, विद्रोहियों के नियंत्रण वाले गांव में बाजार पर बमबारी

▪️​सोना तस्करी मामले में रान्या राव के सौतेले IPS पिता पर ऐक्शन, छुट्टी पर भेजे गए

▪️हमास का दो टूक, कहा- सीजफायर लागू होने पर ही इजराइली बंधकों को किया जाएगा रिहा

▪️’दिल्ली में लगाई जाएं मराठा साम्राज्य के योद्धाओं की प्रतिमाएं’, शरद पवार ने पीएम मोदी से किया आग्रह

▪️US News: ट्रंप के खिलाफ बयान देना पड़ा भारी, अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका के राजदूत को निकाला

▪️’पलटू चाचा कहां हैं?’ CM नीतीश कुमार के घर के बाहर तेज प्रताप ने की नारेबाजी!

▪️Canada: कार्नी के मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के दो मंत्री, दिल्ली में जन्मीं खेड़ा स्वास्थ्य मंत्री बनीं

▪️आयुष्मान योजना के लिए नई सिफारिशें: एज लिमिट 70 से घटाकर 60 और मदद 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने का प्रस्ताव

▪️कर्नाटक में मुस्लिम कॉन्ट्रैक्टर्स को सरकारी टेंडर्स में 4% रिजर्वेशन:सिद्धारमैया कैबिनेट से प्रस्ताव पास, कानून इसी सत्र में बदला जाएगा

▪️​​​​केंद्र मिजोरम के विकास के लिए प्रतिबद्ध, असम राइफल्स कैंप को आइजोल से बाहर स्थानांतरित करना इसका प्रमाण: अमित शाह

▪️लाहौल-स्पीति में ग्लेशियर गिरा, छत्तीसगढ़ में पारा 40° के पार:जम्मू-कश्मीर में बारिश-बर्फबारी; MP में लू, राजस्थान-हरियाणा में बारिश का अनुमान

▪️अमेरिकी पाॅडकास्टर फ्रीडमैन ने मोदी के साथ तीन घंटे तक खुल कर की बात

▪️असम राइफल्स की बटालियन की भूमि का मिजोरम सरकार को हस्तांतरण

▪️रोमांचक फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से हराया, दूसरी बार जीता WPL का खिताब

▪️अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पुतिन से भावुक अपील- यूक्रेनी सैनिकों की जान बख्शो

▪️यूपी में होली जुलूस के दौरान बवाल, पथराव के बाद लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

▪️अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं पर रॉड से हमला, 5 घायल; एक की हालत गंभीर

▪️’सरेंडर कर दो तो जान बच जाएगी’, यूक्रेनी सैनिकों को व्लादिमीर पुतिन की चेतावनी

▪️नौ महीने बाद होगी सुनीता विलियम्स की ‘घर वापसी’, ISS से वापस लाने के लिए स्पेसएक्स ने लॉन्च किया मिशन

▪️मार्क कार्नी ने कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में ली शपथ, कहा- कनाडाई संप्रभुता का सम्मान होगा, तब ट्रंप से मिलेंगे

▪️​Russia-Ukraine: जेलेंस्की बोले- युद्ध समाप्त करने का अच्छा मौका आया; मैक्रों ने कहा- रूस को स्वीकार करना चाहिए युद्धविराम

▪️Weather: होली के बाद दिल्ली NCR का बदला मौसम, कश्मीर में बर्फबारी जारी; राजस्थान में आंधी-ओलावृष्टि का अलर्ट

▪️नेपाली सियासत में उबाल: प्रचंड का दावा- राजा बनने की ताक में है 2001 नरसंहार का मास्टरमाइंड, सच जानती है जनता

▪️संभल में धूमधाम से मनी होली, फिर पढ़ी गई जुमे की नमाज, CO बोले- ‘कोई शिकायत नहीं आई’

▪️अमृतसर बॉर्डर पर घुसपैठिया गिरफ्तार:भारतीय सीमा लांघकर भारत आया पाकिस्तानी; घूमते हुए बीएसएफ ने पकड़ा

▪️​हिमाचल में कांग्रेस के पूर्व MLA पर फायरिंग का VIDEO:होली खेलते समय 12 फायर किए, हमलावर गोलियां मारते CCTV में कैद

▪️सनातन धर्म को बदनाम करने वालों का जवाब है ‘होली’: योगी

▪️बंगलादेश के दौरे पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव, रोहिंग्या शरणार्थियों की स्थिति का किया निरीक्षण 

▪️​​​​गुजरात में विदेशों से आए खिलौनों और खाद्य पदार्थों के पार्सल : निकला 3 करोड़ का अवैध चरस-गांजा, पुलिस ने किया जब्त

▪️भारत ने बलूचिस्तान में ट्रेन अपहरण की घटना को लेकर पाकिस्तान के बयानों को किया खारिज

▪️​लोकसभा अध्यक्ष समेत जनप्रतिनिधियों ने खेली होली शहर वासियों को दी होली की शुभकामनाएं

▪️बुमराह IPL के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे:BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी में रिकवरी कर रहे, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे