हिसार टाइम्स – मॉडर्न स्कूल(विजय नगर) के विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल ओलंपियाड परीक्षा में 25 मैडल हांसिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया।आठवी कक्षा की तनीषा ने साइंस और गणित दोनों में गोल्ड मैडल अर्जित कर कीर्तिमान स्थापित किया।तनीषा का साइंस में 87 और गणित में 117 स्टेट रैंक रहा।नवीं कक्षा की मीनाक्षी,उदित और अनुराग ने मैडल प्राप्त किए।आठवी कक्षा के तनीषा,भावना,भव्या और लक्की ने मैडल हंसिल किए।सातवी के प्रिया,दिव्यांशी और निर्भय,पांचवी कक्षा की हूर,कक्षा चार की अवनी,महक और लक्ष्य,कक्षा तीसरी की साक्षी,वैभव,मनन्या और तेजस,समृद्धि और स्मायरा,कक्षा दूसरी की दिया,पीयूष और अनन्या ने मैडल प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यालय की इतनी बड़ी उपलब्धि पर प्राचार्या श्रीमती आशा ओबरॉय जी ने सभी विद्यार्थियों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।तथा विद्यालय की ओर से भी उन्हें पुरुस्कृत किया।और सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।