नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व जॉब रिक्वायरमेंट देखे नीचे..

हिसार टाइम्स – किरतान स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के हॉस्टल में रह रही 4 छात्राएं वीरवार आधी रात बाद हॉस्टल से गायब हो गई,शुक्रवार सुबह कक्षा में नहीं पहुंचने पर पता चला तो हड़कम्प मच गया,स्कूल मुखिया ने तत्काल बालसमंद चौकी पुलिस को जानकारी दी, इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया, इस दौरान छात्राओं के चुरू होकर जाने वाली ट्रेन में बैठने की जानकारी मिली, बालसमंद चौकी पुलिस ने चुरु पुलिस को छात्राओं के फोटो भेजकर ट्रेन में तलाशी का आग्रह किया,

इसके बाद छात्राओं को चुरु स्टेशन पर ही उतार लिया, दोपहर में बालसमंद चौकी पुलिस ने उन्हें हिसार लाकर परिजनों को सौप दिया, पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है की छात्राएं जयपुर घूमने के लिए हॉस्टल की दीवार फांदकर निकल गई थी, किरतान से हिसार करीब 20 किलोमीटर पैदल चलकर रेलवे स्टेशन पहुंची, इससे पहले स्कूल मुखिया से शिकायत मिलने के बाद जांच में सीसीटीवी फुटेज में छात्राओं के हिसार रेलवे स्टेशन से चूरू होकर जाने वाली ट्रेन में चढ़ने का पता चला, इस पर चुरु पुलिस से संपर्क किया गया उधर इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने चुप्पी साधी हुई है, पुलिस ने बताया कि इस मामले को लेकर अभी तक किसी के बयान नहीं हुए हैं

छात्राओं से प्रारंभिक पूछताछ में उनके घूमने के लिए जयपुर जाने के बात सामने आ रही है, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक की लड़कियां पढ़ती हैं, रहने के लिए हॉस्टल की भी सुविधाएं हैं छात्राओं के हॉस्टल से निकलने पर सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं हॉस्टल में छात्राओं की सुरक्षा का जिम्मा किसका है,क्या यहा रात में किसी की ड्यूटी हॉस्टल में थी,सवाल यह भी है कि हॉस्टल से निकलने के बाद व कैसे स्टेशन पहुंची और ट्रेन में बैठी चारों लड़कियों के साथ रास्ते में किस प्रकार की कोई अप्रिय घटना हो जाती तो कौन जिम्मेवार होता,

▪️ऋषि नगर शमशान घाट रोड पर सडक निर्माण को लेकर हंगामा !

हिसार टाइम्स– हिसार शहर के ऋषि नगर श्मशान घाट रोड पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य को शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने हंगामा कर रुकवा दिया। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार लीकेज पाइप के ऊपर ही सड़क बना रहा है। ऐसे में यह सड़क कभी भी धंस सकती है। सूचना पाकर जनस्वास्थ्य विभाग के जेई मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि अगर कहीं से लाइन में लीकेज है तो पहले उसे ठीक करवाया जाएगा। फिर सड़क का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि ऋषि नगर श्मशान घाट रोड पर पिछले दिनों जनस्वास्थ्य विभाग ने सीवर लाइन व बरसाती लाइन बिछाने का कार्य किया गया था, जिसे लेकर सड़क खोदी गई थी। अब विभाग इस हिस्से का पुनर्निर्माण करवा रहा है।

▪️नशे के खिलाफ साइक्लोथॉन 2.0 की शुरुआत हिसार से 5 अप्रैल को !

हिसार टाइम्स – प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान साइक्लोथॉन 2.0 की शुरुआत 5 अप्रैल को हिसार जिले से होगी। साइक्लोथॉन रैली प्रदेश के सभी 22 जिलों में जाएगी। 27 अप्रैल को रैली के साथ समापन सिरसा जिला में होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रैली के शुभारंभ व समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। रैली का उद्देश्य युवाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करना है।

▪️मोक्ष आश्रम में रह रहे बुजुर्गाें के बनेंगे आयुष्मान कार्ड, पेंशन भी मिलेगी – ममता कुमारी

हिसार टाइम्स– राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने वीरवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वन स्टॉप सेंटर, मोक्ष आश्रम, केंद्रीय कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने डीसी, एसपी, एडीसी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की।उन्होंने वन स्टॉप सेंटर में पर्याप्त संख्या में स्टाफ नियुक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि मोक्ष आश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्गाें के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। सभी को पेंशन भी मिलेगी।

▪️दुष्कर्म पीड़ित महिला कांस्टेबल ने डॉक्टर को मारा थप्पड़, फाडे कपड़े,गला दबाया !

हिसार टाइम्स – हिसार के नागरिक अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार को दुष्कर्म पीड़ित कांस्टेबल ने मेडिकल प्रशिक्षण के दौरान हंगामा किया,एम एल आर पर उसकी मां के हस्ताक्षर करवाने पर इतना भड़क गई की डॉक्टर ड्यूटी रूम में जाकर महिला चिकित्सा अधिकारी को थप्पड़ मार कर कपड़े फाड़ दिए,फिर जान से मारने की नीयत से गला दबा दिया,डॉक्टर ने स्टाफ की मदद से अपना बचाव कर पुलिस को बुला लिया,डॉक्टर ने एम एल आर कटवाकर सिटी थाना पुलिस को लिखित शिकायत देकर कांस्टेबल के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है !

▪️न्यू ऋषि नगर में अवैध निर्माण को किया सील

हिसार टाइम्स – हिसार नगर निगम ने न्यू ऋषि नगर जगजीवन नगर में चल रहे निर्माण पर कार्रवाई करते हुए सील कर दिया, जे ई संदीप ने बताया कि इसकी शिकायत मिली थी जिसको लेकर भवन स्वामी को नोटिस जारी किया गया था, जिसका जवाब 7 दिन में देना था,परंतु भवन मालिक के द्वारा दी गई समय अवधि के दौरान जवाब न देने पर नगर निगम की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए भूमि तल पर अवैध निर्माण को सील कर दिया !

▪️30 सिविल सर्जन व पीएमओ का तबादला डॉ रघुवीर सिंह ने संभाला हिसार सिविल सर्जन का पद !

हिसार टाइम्स – हेल्थ विभाग ने 30 सिविल सर्जन व पीएमओ का तबादला कर दिया है हिसार सिविल सर्जन डॉ सपना गहलावत को भिवानी सिविल सर्जन व भिवानी सिविल सर्जन डॉ रघुवीर सिंह को हिसार सिविल सर्जन का कार्यभार सौपा है तत्कालीन पीएमओ डॉ रतना भारती के प्रमोट होकर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनने के बाद से पीएमओ का पद खाली था !

▪️खुलासा – निगम ऑपरेटर ने सचिव से OTP ले की थी होटल की टैक्स राशि में छेड़छाड़ !

हिसार टाइम्स – हिसार के सिरसा रोड स्थित गोल्डन पैलेस होटल के प्रॉपर्टी टैक्स में ब्याज राशि कम करने मामले में नया खुलासा हुआ है, डाटा एंट्री ऑपरेटर विकास ने करीब 16 लाख रुपए का टैक्स को घटाकर ₹50 हज़ार किया था उसने चेकर की आईडी खोलकर यह खेल किया, यह खेल फरवरी माह में किया गया था, करीब 20 से 25 दिन बाद मामला पकड़ में आया,

उधर होटल गोल्डन पैलेस संचालक का कहना है की बुधवार को निगम की टीम भी निरीक्षण को आई थी हमने टीम से टैक्स भरने की बात कही थी, लेकिन हम ब्याज पर आने वाली छूट का इंतजार कर रहे थे हम कभी ऑपरेटर से नहीं मिले ना ही हम उसे जानते हैं, तो मिली भगत का तो सवाल ही नहीं उठता, हमें यह जानकारी तो न्यूज़ के माध्यम से मिली की होटल का बिल कम हो गया है,

सचिव नगर निगम संदीप गर्ग ने बताया कि इस मामले में जाँच चल रही है ओटीपी तो ऑपरेटर ने मेरे से यह कह कर लिया था कि सर पेंडिंग फाइल कितनी है यह देखनी है लेकिन टैक्स राशि को एडिट कर दिया मुझे तो मामले के बारे में तब पता चला जब उच्च अधिकारियों के पकड़ में मामला आया !

कमिश्नर नगर निगम ने कहा मामले की जांच चल रही है सचिव को शो काज नोटिस जारी किया गया है, इस मामले में जिस भी स्टाफ की संलिप्तता मिली उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा !

▪️सर्वेश अस्पताल के सामने से बाइक चोरी मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार !

हिसार टाइम्स – अनाज मंडी चौकी पुलिस CIA ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 4 मार्च को सेक्टर 14 स्थित सर्वेश अस्पताल के सामने से बाइक चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान लुदास निवासी रिंकू उर्फ़ टिंकू और से सियाहड़वा वासी हिमांशु के रूप में हुई है,पुलिस ने आरोपियों से चोरी शुदा सहित कुल 4 बाइक बरामद की है

▪️तेज गति से आ रही कार ने स्कूल टीचर को मारी टक्कर – मौत

हिसार टाइम्स – उकलाना के बिठमड़ा गांव के सरकारी स्कूल के निकट दोपहर को तेज गति से आ रही आल्टो कार की टक्कर से इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई स्कूटी पर उनके दो बच्चे घायल हो गए घायलों को निजी अस्पताल दाखिल कराया गया जहां शिक्षक को डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया, वासी साहिल ने पुलिस को बताया कि हिसार में कंप्यूटर का कोर्स करता है और मेरा चाचा जितेंद्र बिठमड़ा सूरेवाला स्थित गोल्डन पब्लिक स्कूल में प्राइवेट टीचर है

मेरे चाचा जितेंद्र का लड़का लोकेश व लड़की अंशु भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं 20 मार्च को मैं मेरे निजी काम से उकलाना मंडी आया था दोपहर 2 बजे सूरेवाला चौक पर पहुंच गया वहां पर मुझे चाचा जितेंद्र इलेक्ट्रिक स्कूटी पर अपने दोनों बच्चों सहित मिल गए वहां हम अपने घर के लिए चल दिए मेरे चाचा जितेंद्र मेरे आगे आगे चल रहे थे जब हम बिठमड़ा गांव के सरकारी स्कूल के पास पहुंचे तो तेज गति से आ रही सफेद रंग की अल्टो गाड़ी ने मेरे चाचा की स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे मेरे चाचा में उनके दोनों बच्चे स्कूटी से नीचे गिर गए उन तीनों को चोटे वहां से दोनों बच्चों और चाचा को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने चाचा को मृत घोषित कर दिया, पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है

▪️ हिसार,फौजी ने युवती से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, पैसे ऐंठे !

हिसार टाइम्स – गांव भगाना निवासी फौजी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर एक युवती को पिला दिया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। आरोप है कि बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और रुपये भी ऐंठ लिए। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 3 अक्तूबर 2023 को आंखों का इलाज करवाने के लिए अस्पताल आई थी।

इस दाैरान गांव भगाना निवासी राहुल फौजी से मुलाकात हुई। वह भी अस्पताल में उपचार के लिए आया था। इस दाैरान उसने युवती से उसका मोबाइल नंबर ले लिया और बातचीत शुरू हो गई। 4 दिसंबर 2024 को राहुल ने मिलने के लिए हिसार बुलाया। इसके बाद एक होटल में ले गया और कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दी। इसके बाद वह बेसुध हो गई। जब होश आया तो पता चला कि राहुल ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया।

▪️मोटापे और डायबिटीज की एक साथ छुट्टी! अमेरिका की नई दवाई एक महीने में गला देगी चर्बी

▪️Bangladesh: ‘दिसंबर में होंगे चुनाव, तैयारियां करें सभी सियासी दल’, बांग्लादेश के सूचना सलाहकार का बयान

▪️Delimitation Meeting Chennai: परिसीमन पर द्रमुक की बैठक आज, CM स्टालिन बोले- यह आंदोलन की शुरुआत

▪️AAP ने सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया:गोपाल राय की जगह लेंगे; मनीष सिसोदिया पंजाब के प्रभारी नियुक्त

▪️बिना ब्याज पांच लाख लोन के लिए तीन लाख रजिस्ट्रेशन, 33 हजार को मिल गया कर्ज

▪️एनकाउंटर में मारा गया हत्या और रेप की कोशिश का आरोपी, यूपी पुलिस ने रखा था एक लाख का इनाम

▪️​गजब पाकिस्तान! क्वेटा अस्पताल से ट्रेन हाइजैक करने वाले विद्रोहियों के शव लेकर भागे प्रदर्शनकारी

▪️16 सालों में US से वापस भारत भेजे गए 15,564 नागरिक! विदेश मंत्रालय ने संसद में दिया आंकड़ा

▪️कर्नाटक विधानसभा में सरकारी ठेकों पर 4% मुस्लिम आरक्षण देने वाला विधेयक पास, हंगामे पर 18 BJP विधायक 6 महीने के लिए निलंबित

▪️कृषि और किसान पर चर्चा नहीं चाहता विपक्ष : संसद की कार्यवाही में बार-बार स्थगन चिंताजनक, शिवराज चौहान ने कहा- किसान विरोधी है विपक्ष 

▪️राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने 370 और जम्मू-कश्मीर पर दिया बयान, कहा-सरकार न आतंकवाद को सह सकती है और न ही आतंकवादियों को

▪️​हत्या, फिर प्रेमी के साथ हिमाचल टूर… पति सौरभ को मौत के घाट उतारने के बाद पत्नी मुस्कान ने प्रेमी के साथ खूब इंजॉय किया

▪️UP News: ईद व रामनवमी की सुरक्षा को लेकर भी अतिरिक्त सतर्कता बरतेगी पुलिस, डीजीपी ने दिए निर्देश

▪️नागपुर हिंसा- दौरे पर जाएंगे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस:कोर्ट ने 17 आरोपियों को 22 मार्च तक पुलिस कस्टडी में भेजा, मुख्यमंत्री ने कहा था – जिम्मेदार लोगों बख्शा नहीं जाएगा

▪️​​​​सड़कों में घटिया निर्माण सामग्री का मुद्दा सदन में गूंजा : कृपलानी ने किया सवाल, जवाब में बोले झाबर सिंह खर्रा 

▪️आग के कारण लंदन का हीथ्रो हवाई अड्डा बंद, हज़ारों लोगों की यात्रा हुई बाधित

▪️केंद्र सरकार ने कहा, अमेरिका द्वारा भारत पर पारस्परिक टैरिफ समेत किसी देश-विशिष्ट शुल्क नहीं लगाया गया है

▪️लद्दाख में सड़क हादसे में सेना के 2 जवानों की मौत

▪️IPL 2025: आईपीएल के 18वें सत्र का आज होगा रंगारंग आगाज, उद्घाटन समारोह में चमक बिखेरेंगे बालीवुड के सितारे