नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व जॉब रिक्वायरमेंट देखे नीचे..

हिसार टाइम्स – हिसार की ऑटो मार्केट के व्यापारी के साथ 99,224 रुपये की धोखाधड़ी हो गई। पुलिस को दी शिकायत में नरेंद्र ने बताया कि वह ऑटो मार्केट में दुकान चलाते हैं। उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग की थी। पांच मार्च को ऑल कार्गो गति कंपनी के माध्यम से एक कूरियर आना था।समय पर उनका कूरियर नहीं आया तो उन्होंने कूरियर का पता करने के लिए गूगल पर कंपनी का नंबर सर्च कर कॉल की।

कॉल उठाने वाले ने खुद को कूरियर कंपनी का कर्मचारी बताया। जब उनसे कूरियर के बारे में पूछा तो उक्त व्यक्ति ने बताया कि आपने कूरियर पर हिसार का पिन कोड नहीं डाला है। आपको पिन कोड डलवाने के लिए पांच रुपये खर्च करने होंगे।कूरियर कंपनी के कर्मी ने कहा कि मैं आपको लिंक भेज रहा हूं और आप इस लिंक को ओपन करके पांच रुपये ऑनलाइन डाल दो। इसके बाद आपका कूरियर आ जाएगा। नरेंद्र सिंह ने बताया कि उसने लिंक को ओपन करके पांच रुपये बैंक खाते से डाल दिए


पांच रुपये उसके खाते से कटते मोबाइल फोन पर ओटीपी आने लगे। साइबर ठगों ने अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर व्यापारी के खाते से 99,224 रुपये निकाल लिए। सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर तनेजपाल ने बताया कि साइबर ठगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

▪️इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के खाते से 34,300 रूपये ठगे केस दर्ज

हिसार टाइम्स- इनकम टैक्स विभाग के इंस्पेक्टर ने 34,300 ठगी का केस दर्ज करवाया है, शिकायत में बताया कि 10 जनवरी की रात 9:00 बजे उसका मोबाइल फोन बेटे के पास था, वह कंप्यूटर कोर्स की फीस भर रहा था तब फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति का लिंक आया बेटे ने ईमेल आईडी को लिंक समझ कर उसे खोला तो मेरा एसबीआई खाता लॉगिन हो गया, उसमें 34,300 कट गए उस समय लगा की फीस कटी है, लेकिन पड़ताल में पाया कि साइबर फ्रॉड हुआ है तुरंत 1930 पर कॉल करके केस दर्ज करवाया गया !

▪️पति के साथ मारपीट मामले में स्वीटी बूरा से 2 घंटे थाने में हुई पूछताछ !

हिसार टाइम्स – पति के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज स्वीटी बूरा से सदर थाने में दो घंटे तक पूछताछ की। पुलिस ने स्वीटी के पिता महेंद्र सिंह बूरा और उनके मामा सत्यवान से पूछताछ कर केस के संबंध में जानकारी जुटाई। दीपक हुड्डा ने पत्नी स्वीटी के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज कराया हुआ है इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति दीपक हुड्डा के बीच विवाद चल रहा है। उनकी पत्नी स्वीटी ने पति व उसकी बहन के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट सहित अन्य आरोप लगाए हैं। दूसरी ओर, दीपक हुड्डा ने रोहतक में पत्नी स्वीटी बूरा के खिलाफ केस दर्ज कराया था। दोनों की ओर से केस दर्ज किए जाने के बाद 15 मार्च को महिला थाना पुलिस ने पिछले सप्ताह स्वीटी बूरा व उनके पति को काउंसिलिंग के लिए बुलाया था। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद हो गया था !

▪️रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के चलते रद्द रहेगी यह ट्रेने !

हिसार टाइम्स – फिरोजपुर मंडल पर सनाहवल-अमृतसर रेलखंड के लुधियाना रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के कारण लुधियाना यार्ड में ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 54603, हिसार-लुधियाना 29 जून तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 54605, चूरू-लुधियाना, ट्रेन संख्या 54635, हिसार-लुधियाना ट्रेन भी 29 जून तक रद्द रहेगी। ये ट्रेन 22 मार्च से रद्द की गई है। वहीं, ट्रेन संख्या 54634, लुधियाना-भिवानी 23 मार्च से 30 जून तक हिसार से प्रस्थान करेगी। वह भिवानी तक संचालित होगी। यह रेलसेवा लुधियाना-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ऐसे में ट्रेनों की सुविधा नहीं मिलने पर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी।

▪️हॉस्टल से आधी रात को चार छात्राओं के गायब होने पर शिक्षा विभाग व पुलिस ने शुरू की जांच !

हिसार टाइम्स – किरतान स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से चार छात्राओं के गायब होने के मामले में शनिवार को शिक्षा विभाग व पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सुबह 9 बजे हिसार द्वितीय खंड शिक्षा अधिकारी अनिल नेहरा अपनी तीन सदस्यीय जांच कमेटी के साथ उपरोक्त स्कूल पहुंचे और पांच घंटे तक चारों छात्राओं, हॉस्टल प्रबंधन व अभिभावकों के बयान दर्ज किए। गोरतलब है की किरतान स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के हॉस्टल में रह रही 4 छात्राएं वीरवार आधी रात बाद हॉस्टल से गायब हो गई थी शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज में छात्राओं के हिसार रेलवे स्टेशन से चूरू होकर जाने वाली ट्रेन में चढ़ने का पता चला और छात्राओं को चुरु स्टेशन पर ही उतार लिया गया और उसके बाद अभिभावकों को सुपुर्द कर दिया गया था !

▪️व्यापारी पर हमले मामले में पुलिस को 5 दिन का अल्टीमेट,जरूरत पड़ने पर हिसार बंद का फैसला लिया जायेगा !

हिसार टाइम्स- व्यापारी नरेश कुमार पर हमला करने के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर गुस्साए व्यापारियों ने शनिवार को बैठक की, जिसमें व्यापारियों ने पुलिस को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर 27 मार्च तक आरोपियों को नहीं पकड़ा तो व्यापारी 28 मार्च को सुबह 10 से 12 बजे तक नागोरी गेट पर धरना देंगे। अगर जरूरत पड़ी तो हिसार बंद का फैसला लिया जाएगा।व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक में हरियाणा व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग,

पूर्व मेयर गौतम सरदाना, बिश्नोई मंदिर मार्केट व न्यू राजगुरु मार्केट के प्रधान राजेंद्र चुटानी, माडल टाउन मार्केट के प्रधान मनोज अरोड़ा, अनाज मंडी एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग, मन्दिर के प्रधान अशोक गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। व्यापारियों ने कहा कि 12 मार्च को केस दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इस मामले को लेकर व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल एसपी से भी मिला। पुलिस को सभी साक्ष्य भी सौंपे गए। इसके बाद भी हमलावरों को नहीं पकड़ा जा रहा।

▪️नशे के खिलाफ साइक्लोथॉन 2.0 की शुरुआत हिसार से 5 अप्रैल को !

हिसार टाइम्स – प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान साइक्लोथॉन 2.0 की शुरुआत 5 अप्रैल को हिसार जिले से होगी। साइक्लोथॉन रैली प्रदेश के सभी 22 जिलों में जाएगी। 27 अप्रैल को रैली के साथ समापन सिरसा जिला में होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रैली के शुभारंभ व समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। रैली का उद्देश्य युवाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करना है।

▪️मोक्ष आश्रम में रह रहे बुजुर्गाें के बनेंगे आयुष्मान कार्ड, पेंशन भी मिलेगी – ममता कुमारी

हिसार टाइम्स– राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने वीरवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वन स्टॉप सेंटर, मोक्ष आश्रम, केंद्रीय कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने डीसी, एसपी, एडीसी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी की।उन्होंने वन स्टॉप सेंटर में पर्याप्त संख्या में स्टाफ नियुक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि मोक्ष आश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्गाें के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। सभी को पेंशन भी मिलेगी।

=====================================

▪️1 अप्रैल से लागू होंगी नई टोल नीति नई नीति से लोग संतुष्ट होंगे और टोल को लेकर कोई सवाल नहीं उठेगा – नितिन गडकरी

▪️दिल्ली: घर के बाहर साबुन या डिटर्जेंट से करते हैं अपनी कार वॉश तो लगेगा जुर्माना

▪️आयकर छूट बड़ी तो 1.9 करोड़ ने आय बढाकर बताई, 1 साल में 5 लाख से ज्यादा कमाने वाले 2.41 करोड़ बढे इस लैब में 51 लाख नए करदाता

▪️हरियाणा को मिलेगा हिस्से का पानी, संबंधित राज्यों के सीएम के साथ करेंगे बैठक, पानी की कमी से निजात दिलाने को केंद्र व हरियाणा मिलकर करेंगे काम – केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल

▪️महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल में शनिवार को मधुमक्खियां ने हमला कर दिया मधुमक्खियां ने अस्पताल के 3 कर्मचारियों समेत 10 से 15 लोगों को डंक मारा !

▪️बहादुरगढ़ में बड़ा हादसा AC का कंप्रेसर फटा दम घुटने से महिला और तीन बच्चों की मौत पति घायल 6 माह पहले दिल्ली से आया था परिवार !

▪️हरियाणा के माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ईश्वर मालवाल की शनिवार शाम गोहाना महम मार्ग पर हादसे में मौत हो गई उनकी कार को ट्राले ने टक्कर मार दी, व खुद ही कर चला रहे थे वह दिल्ली से हिसार जा रहे थे !

▪️प्रधानमंत्री मोदी 5 अप्रैल को श्रीलंका का दौरा करेंगे !

▪️भाजपा आज मनाएगी बिहार दिवस 7 जिलों में होंगे कार्यक्रम

▪️एचआर टीसी के प्रबंधक निदेशक निपुण जिंदल ने कहा कि रात के समय निगम की बसों में तोड़फोड़ हो रही है इसलिए पंजाब में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों पर हुए हमले को लेकर कड़ा रुख अपनाया है जब तक एचआरटीसी की बसों को पंजाब में सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाती तब तक निगम की बसें जालंधर,होशियारपुर,अमृतसर और लुधियाना में रात को नहीं रुकेंगे

▪️RSS अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में बांग्लादेश पर प्रस्ताव पारित, कहा- हिंदुओं का उत्पीड़न मानवाधिकारों का उल्लंघन; लगातार भारत विरोधी बयानबाजी आपसी संबंधों के लिए नुकसानदायक

▪️भारत विरोधी बयानबाजी गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है, RSS की बांग्लादेश को चेतावनी,RSS ने कहा- बांग्लादेश के हिंदू हमारी जिम्मेदारी, मोदी सरकार के प्रयासों से संघ संतुष्ट

▪️’दुनिया टैरिफ युद्धों से जूझ रही, हमें विकसित करने होंगे व्यापक ऊर्जा संबंध’, अर्थव्यवस्था पर बोले जयशंकर

▪️जयशंकर ने आगे कहा कि भारत जैसी बड़ी अर्थव्यवस्था को एक समग्र रणनीति की आवश्यकता है। भारत उन कुछ देशों में से है जो रूस और यूक्रेन, इस्राइल और ईरान, लोकतांत्रिक पश्चिम, वैश्विक दक्षिण, ब्रिक्स और क्वाड के साथ एक साथ जुड़ सकते हैं। जबकि ब्रिक्स भारत समेत प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं के समूह के बीच सहयोग के लिए एक मंच है, क्वाड ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के बीच एक कूटनीतिक साझेदारी है

▪️’लोग नहीं, नेता होते हैं जातिवादी’, गडकरी बोले- जातिगत भेदभाव को खत्म होना चाहिए,उन्होंने कहा कि इस बात की होड़ लगी हुई है कि कौन ज्यादा पिछड़ा है। सामाजिक असमानता को खत्म करने की आवश्यकता है। जातिगत भेदभाव को खत्म होना चाहिए। इसकी प्रक्रिया ”स्वयं से” शुरू होनी चाहिए

▪️केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को जाति को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की आलोचना की और तर्क दिया कि वास्तविक सामाजिक उत्थान के बजाय चुनावी लाभ के लिए कृत्रिम रूप से विभाजन पैदा किया जाता है।

▪️सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर में मिले कैश का वीडियो किया सार्वजनिक, जले हुए नोटों की दिख रही गड्डियां

▪️JPC: ‘इससे पारदर्शिता बढ़ेगी, गरीबों और महिलाओं को मदद मिलेगी, वक्फ संशोधन विधेयक पर बोले किरेन रिजिजू

▪️ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की तरफ से इफ्तार पार्टी के दौरान दिए गए बयान पर भाजपा सांसद नारायण राणे ने तंज कहा है। उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि अजित पवार ने आंखें जांचने का नया धंधा शुरू कर दिया है।

▪️ नागपुर हिंसा के बाद सुधर रहे हालात, कई इलाकों में राहत; कुछ में अभी भी सख्त निगरानी

▪️ परिसीमन के बहाने DMK की अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर नजर, सीतारमण ने सीएम स्टालिन पर साधा निशाना

▪️ राजस्थान दौसा जिले में मंदिर में हत्या, पुजारी ने ली पुजारी की जान; आरती के दौरान चाकू घोंपकर मार डाला, बताया जा रहा है कि मंदिर में वर्चस्व को लेकर दोनों पुजारियों के बीच झगड़ा हुआ था, पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है

▪️ राजस्थान में चितौड़गढ़ स्थित कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में इस बार डेढ माह के भंडार एवं भेंट कक्ष में 29 करोड़ रुपए से अधिक की चढ़ावा राशि निकली है,जो इस अवधि का नया रिकॉर्ड है, इसके अलावा भक्तों ने सोना – चांदी भी भेंट किए

▪️ ‘बिहार की जनता चाहती है बदलाव, नीतीश कुमार की दिमागी हालत ठीक नहीं’, बोले प्रशांत किशोर

▪️ RCB ने KKR से लिया 18 साल पुराना बदला, 7 विकेट से जीता IPL 2025 का पहला मैच; विराट-साल्ट चमके, KKR vs RCB: विराट कोहली की दीवानगी में सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर पहुंचा प्रशंसक, पैरों में गिरा; गले लगाया


=====================================