नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व जॉब रिक्वायरमेंट देखे नीचे..

हिसार टाइम्स – पति दीपक हुड्डा से विवाद के बीच रविवार शाम अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा ने मीडिया से बातचीत में दीपक पर संगीन आरोप लगाने के साथ ही पुलिस को भी कटघरे में खड़ा किया। आपबीती बताते हुए फफक पड़ीं। स्वीटी ने कहा, पुलिस दबाव में कार्रवाई कर रही है। दीपक ने मेरे खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर में पापा व मामा का नाम भी लिखवाया है, जबकि सीसीटीवी फुटेज में दोनों ही नहीं है।

उसने झूठी एफआईआर करवाई और मेडिकल करवाया। स्वीटी ने अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में कहा, हमारे देश में क्या चल रहा है। मेरे जैसी लड़की के साथ कुछ लोग मिलकर अन्याय कर रहे हैं। मेरी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से गुहार है कि मुझे न्याय दिलाएं। मैं सीएम साहब से मिली थी, तब उन्होंने कहा था कि 28 मार्च तक बजट सत्र चल रहा है। मैं इस बारे में बोलूंगा। अब पुलिस मुझे टॉचर्र कर रही है। मेरे परिवार को झूठे केस में फंसाकर घंटों थाने में बैठाया जा रहा है। मेरे से झूठे केस में पूछताछ हो रही है, जबकि यह एफआईआर ही नहीं होनी चाहिए थी।

मैं जमानत पर बाहर हूं। मेरा डेढ़ माह पुराना केस है, जिसमें दीपक आरोपी है। उससे कोई पूछताछ नहीं हो रही। वह खुलेआम बाहर घूम रहा है।स्वीटी बूरा ने कहा कि मुझे कुछ हो जाता है या मैं मर जाती हूं तो इसके जिम्मेदार दीपक हुड्डा व हिसार के एसपी होंगे, क्योंकि डेढ़ माह पहले ही एसपी को लिखित में दे दिया था कि मुझे इस इंसान से कुछ नहीं चाहिए, सिर्फ तलाक चाहिए। कुछ लोग व हिसार-रोहतक प्रशासन के उच्चाधिकारी यह चाहते हैं कि मैं डिप्रेशन में चली जाऊं। फिर मुझे व दीपक को आमने-सामने बैठाया जाए। मुझे अटैक आए। मुझ पर और झूठे केस बनाए जाए और मैं दबाव में आकर दीपक को तलाक न दूं। स्वीटी बूरा ने कहा, दीपक और उनके परिवार ने शादी से पहले ही रंग दिखाने शुरू कर दिए थे। दहेज में मर्सिडीज मांगी। शादी के बाद चलती गाड़ी में मुझे पीटा और गला दबाया। उससे तंग आकर वह दो बार आत्महत्या का प्रयास भी कर चुकी है।

स्वीटी ने कहा, मेरे केस की जांच पूरी हो चुकी है। केस को महिला थाने से सिविल थाने में ट्रांसफर कर दिया गया। यह बात मुझे मीडिया के माध्यम से पता चली है। पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी। इस केस को लंबा खींचा जा रहा है, ताकि मैं दबाव में आऊं। स्वीटी ने कहा कि इसमें मेरी क्या गलती है। मेरी गलती है कि मैं एक लड़की हूं। मैंने अपनी पीड़ा को दुनिया के आगे नहीं बताया। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं सामान्य हूं। मैं बहुत दुखी हूं। मैंने उस आदमी पर अंधा विश्वास किया। उससे कहा था कि कोई तेरे साथ हो न हो, लेकिन मैं जरूर हूंगी। मैंने उसे इंसान को कहां से कहां पहुंचाया और वह वह मुझे ऐसा सिला दे रहा है, क्या मेरी यह गलती है। मैं चाहती हूं दीपक हुड्डा से मुझे तलाक दिलवाया जाए। मुझे उससे एक पैसा नहीं चाहिए। वह मुझ पर तलाक न देने का दबाव बना रहा है।

▪️ज्वेलरी शॉप के कारीगर पर गंडासी से हमला कर लूटे 1 लाख रुपए !

हिसार टाइम्स – हिसार 12 क्वार्टर स्थित संजय सोनी ज्वेलरी शॉप के कारीगर पर 10 से 15 लोगों ने तेज़धार हथियार से हमला कर 1 लाख रूपये लूट लिए, घायल मोहित को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया मोहित ने बताया कि वह नेताजी कॉलोनी में रहता है 12 क्वार्टर में संजय सोनी के नाम से ज्वेलरी शॉप है जहां वे कारीगर है उनकी एक शॉप राजगुरु मार्केट में भव्य ज्वेलर्स के नाम से है,वह बाइक पर सवार होकर भव्य ज्वेलर्स पर गया था जहां से 1 लाख रूपये लेकर संजय सोनी ज्वेलरी शॉप पर लौट रहा था,

तभी रास्ते में 10-15 युवक बाइको पर सवार होकर आए उन्होंने शमशान घाट के पास घेर लिया और गंडासी से जानलेवा हमला कर दिया इस दौरान उसकी जेब से 1 लाख रूपये निकाल लिए,वहां से गुजरती महिलाओं ने बचाव किया तब मैं वहां से बचकर निकला हमलावरों ने जाते हुए धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे, वहां से निकलकर शॉप पर पहुंच संचालक को मामले से अवगत कराया, पुलिस मामले की जांच कर रही है !

▪️ट्रैक्टर के नीचे दबने से GJU के लैब अटेंडेंट की दर्दनाक मौत !

हिसार टाइम्स – मुकलान गांव में एसटीपी के समीप रविवार को गंदे पानी की ड्रेन पर दर्दनाक हादसा हुआ इसमें GJU के केमिस्ट्री विभाग में कार्यरत लैब अटेंडेंट सुरेश की जान चली गई, जबकि उसका दोस्त छबीलदास चोटिल हो गया,हादसे के वक्त सुरेश ट्रैक्टर पर सवार था पंप से जोड़ने के लिए ट्रैक्टर को पीछे करते वक्त अनियंत्रित होकर ड्रेन में जा गिरा, इसके नीचे दबने से सुरेश की मौत हो गई सूचना पर ग्रामीण पुलिस दमकल विभाग टीम ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को निकाला, इसके बाद सुरेश को बाहर निकाल तुरंत अस्पताल भिजवाया गया वहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत् घोषित कर दिया पुलिस ने मृतक के भतीजे संदीप के बयान पर इत्फाकिया कार्यवाही की है !

▪️28 दिन के लिए नहर बंद एक दिन छोड़कर होगी पानी की सप्लाई

हिसार टाइम्स- नहरबंदी लागू हो गई है। इसके तहत अब 22 अप्रैल तक नहरों में पानी नहीं आएगा। इसे देखते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) सोमवार से सेक्टरों में पेयजल सप्लाई में कटौती करेगा। अधिकारियों की मानें तो पेयजल सप्लाई में 25 प्रतिशत तक कटौती की जाएगी। एक सप्ताह बाद जलघरों की स्थिति देखी जाएगी और फिर उसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा। शहर के सेक्टर 9-11, अर्बन एस्टेट टू, सेक्टर 13, सेक्टर 15, सेक्टर 16-17 व पीएलए को तोशाम रोड जलघर से पेयजल आपूर्ति की जाती है। वहीं सेक्टर 14, सेक्टर 14 पार्ट टू व 33 को सिरसा रोड जलघर से पानी सप्लाई किया जाता है। शहर के सभी सेक्टरों में पेयजल के करीब 15 हजार कनेक्शन हैं। इन्हें प्रतिदिन 41 लाख गैलन पेयजल सप्लाई किया जाता है, अगर सेक्टर में कोई व्यक्ति पानी का दुरुपयोग करता हुआ मिलता है तो उस पर जुर्माने की कार्रवाई की जा सकती है।


▪️जमीन पर कब्जा करने के लिए फसल की नष्ट दो लोगों पर केस दर्ज

हिसार टाइम्स – डिफेंस कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर उसकी जमीन पर कब्जा करने के मकसद से खंभे डालने व फसल नष्ट करने का आरोप लगाया है। एचटीएम थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत डिफेंस कॉलोनी निवासी सुभाष सैनी ने बताया कि उसकी 5 कनाल 17 मरले जमीन है, जिसका वह बतौर काश्तकार मालिक है। 35 साल से वह लगातार इस जमीन पर काश्त कर रहा है। इस जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए हांसी के प्रेमनगर निवासी विरेन्द्र कुमार, ढाणी कुशाल भिवानी निवासी निहाल सिंह व 20-25 अन्य के साथ आए और जेसीबी से उसकी फसल नष्ट कर दी। जांच अधिकारी एएसआई बलविंद्र ने बताया कि आरोपी विरेंद्र कुमार व निहाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

▪️ सेक्टर 9-11 के मोड पर पिस्तौल व तीन कारतूस के साथ युवक पकड़ा


हिसार टाइम्स
– अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने सेक्टर 9-11 मोड़ के पास से युवक को लोडिड अवैध पिस्तौल और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी न्यू मॉडल टाउन निवासी मकेसर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।जांच अधिकारी एसआई मल सिंह ने बताया कि एसपीओ भूपेंद्र व रणधीर सेक्टर 9-11 मोड़ पर ड्यूटी दे रहे थे। इसी दौरान एक युवक सेक्टर 9-11 की तरफ से मछली मार्केट की तरफ आता दिखाई दिया, लेकिन पुलिस को देखकर असहज हो गया। इसके बाद टीम ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली। पूछताछ में युवक की पहचान बिहार के जिला दरभंगा के गांव बर्रा व हाल किरायेदार न्यू मॉडल टाउन निवासी मकेसर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास .315 बोर की लोडिड पिस्तौल व तीन कारतूस बरामद हुए।

▪️इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के खाते से 34,300 रूपये ठगे केस दर्ज

हिसार टाइम्स- इनकम टैक्स विभाग के इंस्पेक्टर ने 34,300 ठगी का केस दर्ज करवाया है, शिकायत में बताया कि 10 जनवरी की रात 9:00 बजे उसका मोबाइल फोन बेटे के पास था, वह कंप्यूटर कोर्स की फीस भर रहा था तब फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति का लिंक आया बेटे ने ईमेल आईडी को लिंक समझ कर उसे खोला तो मेरा एसबीआई खाता लॉगिन हो गया, उसमें 34,300 कट गए उस समय लगा की फीस कटी है, लेकिन पड़ताल में पाया कि साइबर फ्रॉड हुआ है तुरंत 1930 पर कॉल करके केस दर्ज करवाया गया !

▪️रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के चलते रद्द रहेगी यह ट्रेने !

हिसार टाइम्स – फिरोजपुर मंडल पर सनाहवल-अमृतसर रेलखंड के लुधियाना रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के कारण लुधियाना यार्ड में ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 54603, हिसार-लुधियाना 29 जून तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 54605, चूरू-लुधियाना, ट्रेन संख्या 54635, हिसार-लुधियाना ट्रेन भी 29 जून तक रद्द रहेगी। ये ट्रेन 22 मार्च से रद्द की गई है। वहीं, ट्रेन संख्या 54634, लुधियाना-भिवानी 23 मार्च से 30 जून तक हिसार से प्रस्थान करेगी। वह भिवानी तक संचालित होगी। यह रेलसेवा लुधियाना-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ऐसे में ट्रेनों की सुविधा नहीं मिलने पर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी।

=====================================

▪️J&K: नंदीमार्ग में कश्मीरी पंडितों का गर्मजोशी से स्वागत, आंखों से झलका 22 साल पुराना दर्द

▪️आप सत्ता के लिए नहीं, भगत सिंह-आंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए राजनीति में आई : केजरीवाल

▪️कनाडा में 28 अप्रैल को होंगे आम चुनाव, नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का ऐलान

▪️अमेरिका के बाद भारत भी बनाएगा 6th जेनरेशन लड़ाकू विमान, ट्रायल फेज में पहुंचा AMCA जेट प्रोग्राम

▪️मीडिया गलतियां उजागर करे, अच्छाइयों की सराहना करे; गलत मिले तो मेरे मंत्रालय को भी न बख्शे: गडकरी

▪️डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा के तंज से बवाल, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

▪️​जम्मू-कश्मीर: कठुआ के हीरानगर में दिखे संदिग्ध आतंकी, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा, सर्च ऑपरेशन जारी

▪️संभल हिंसा में अरेस्ट ज़फर अली चंदौसी कोर्ट में हुए पेश, समर्थकों ने किया प्रदर्शन

▪️Israel Civil War: नेतन्याहू के खिलाफ बढ़ रहा असंतोष; सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस बोले- गृहयुद्ध की आशंका

▪️Pakistan Economic Crisis: रमजान में पाकिस्तानी बेहाल, 1 किलो चीनी 163 रुपये के पार

▪️दिल्ली विधानसभा का बजट सेशन आज से:परिवहन निगम की CAG रिपोर्ट पेश होगी; 5 दिन चलेगा, आखिरी दिन प्राइवेट बिल पर चर्चा

▪️​भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत लाने की तैयारी:पत्नी के साथ बेल्जियम में रह रहा, 13,850 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप

▪️ट्रेन में भीड़ घटाने का फॉर्मूला:जितनी जनरल सीट, उससे डेढ़ गुना ही टिकट बिकेंगे, ट्रेन नंबर भी होगा

▪️मेरठ सौरभ हत्याकांड, जेल में मुस्कान-साहिल बेचैन दिखे:4 दिन से नशा नहीं मिलने से परेशान, मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट होगा

▪️​​​​ओडिशा में ओले गिरे, 2 की मौत:आज 17 राज्यों में बारिश की संभावना, रिपोर्ट- भारत एक्स्ट्रीम हीटवेव झेलने के लिए तैयार नहीं

▪️जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रिपोर्ट जारी की, अधजले नोटों के वीडियो और तस्वीरें भी शामिल

▪️भारतीय सेना भूटान की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही:वांगचुक

▪️CSK vs MI: नूर अहमद की फिरकी, गायकवाड़-रचिन की तूफानी पारियों ने मुंबई को धोया, चेन्नई ने किया सीजन का विजयी आगाज

▪️SRH vs RR Highlights: मुक़ाबले में बने 500 से ज्यादा रन, हाई स्कोरिंग मैच में हैदराबाद ने राजस्थान को 44 रन से हराया

▪️1 अप्रैल से लागू होंगी नई टोल नीति नई नीति से लोग संतुष्ट होंगे और टोल को लेकर कोई सवाल नहीं उठेगा – नितिन गडकरी

▪️दिल्ली: घर के बाहर साबुन या डिटर्जेंट से करते हैं अपनी कार वॉश तो लगेगा जुर्माना

▪️आयकर छूट बड़ी तो 1.9 करोड़ ने आय बढाकर बताई, 1 साल में 5 लाख से ज्यादा कमाने वाले 2.41 करोड़ बढे इस लैब में 51 लाख नए करदाता

▪️हरियाणा को मिलेगा हिस्से का पानी, संबंधित राज्यों के सीएम के साथ करेंगे बैठक, पानी की कमी से निजात दिलाने को केंद्र व हरियाणा मिलकर करेंगे काम – केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल


=====================================