नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व जॉब रिक्वायरमेंट देखे नीचे..

हिसार टाइम्स – बरवाला शहर के मैंन बाजार चौक से श्री महादेव ज्वेलर्स नामक दुकान में रविवार रात लगभग पौने दो बजे चोर दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखी अलमारी ही चुरा कर ले गए, अलमारी में लाखों रुपए के ज्वैलरी थी चोर अलमारी से जेवरात आदि निकाल कर अलमारी को खरखड़ा मार्ग पर खाली कर छोड़ गए,पीड़ित दुकानदार को उसके पड़ोसियों ने सोमवार सुबह सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है,

आसपास के सीसीटीवी कैमरो में सामने आया कि चोर चोरी को अंजाम देने के लिए बाइक पर सवार होकर आए थे यही नहीं चोर दुकान में रखी अलमारी को बाइक पर ही उठा कर ले जाते दिखाई दे रहे है, बाद में चोर अलमारी को शहर के खरखड़ा मार्ग पर निर्माणाधीन स्टेडियम में पड़ा देखा गया, जिसमें से ज्वेलरी गायब थी पुलिस को दी शिकायत में दुकान के मालिक सतीश कुमार ने कहा कि वह रविवार रात को रोज की तरह दुकान बंद कर चला गया था,इसके बाद सोमवार सुबह जब पड़ोसियों ने फोन पर उसकी दुकान का ताला टूटे होने की सूचना दी तब वह दुकान पर पहुंचा,संभाला तो दुकान से लोहे की अलमारी जिसमें लाखों की ज्वेलरी थी गायब मिली !

▪️हिसार नगर के मेयर व सभी सदस्य शपथ ग्रहण समारोह के लिए पंचकूला रवाना होते हुए ।

▪️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को एयरपोर्ट से उड़ान सेवाओं का उद्घाटन करेंगे !

हिसार टाइम्स– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को एयरपोर्ट से उड़ान सेवाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही अंतरराष्ट्रीय नए टर्निमल का शिलान्यास भी करेंगे। उद्घाटन के साथ ही एयरपोर्ट से 48 से 70 सीटर हवाई जहाज उड़ान भरेंगे। इसे लेकर प्रदेश सरकार का एलायंस एयर के साथ समझौता भी हो चुका है। खास बात यह होगी कि ये उड़ान सेवाएं वीजीएफ (वायबल गैप फंडिंग) आधारित होंगी, जिससे यात्रियों को ज्यादा किराया नहीं देना पड़ेगा। हिसार से पहले चरण में अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद व चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। बाद में नए रूट का विस्तार किया जाएगा।

▪️कलेक्टर रेट में 5 से लेकर 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव !

हिसार टाइम्स– राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त के दिशा-निर्देशों के अनुसार हिसार के विभिन्न क्षेत्रों के कलेक्टर रेट का प्रारूप जारी कर दिया है, जिसमें 5 से लेकर 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है। यदि किसी व्यक्ति को कलेक्टर रेट के संबंध में कोई आपत्ति या शिकायत है, तो वह 27 मार्च 2025 तक अपना एतराज दर्ज करवा सकता है। जिला स्तर पर बनी कमेटी इन सभी शिकायत- आपत्ति पर सुनवाई करेगी।

इसके बाद इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। बता दें कि वर्ष 2024 में कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी नहीं हो सकी थी। मार्च 2024 में लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई थी। जिस कारण इस पर कोई फैसला नहीं लिया। इसके बाद इसके टाल दिया गया। बाद में विधानसभा चुनाव के चलते कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी नहीं की जा सकी। जिला प्रशासन की ओर से एक जनवरी 2025 को नए कलेक्टर रेट लागू किए गए थे। अब तीन महीने बाद ही नए सिरे से कलेक्टर रेट को बढ़ाने की तैयारी है।

सेक्टर 1 पार्ट टू में अवैध निर्माण गिराया !

हिसार टाइम्स– हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने सोमवार को सेक्टर 1 पार्ट टू में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। कब्जाधारी ने प्लॉट की जमीन पर चहारदीवारी बनाकर कमरे का निर्माण किया हुआ था और इसे कबाड़ी को किराये पर दे रखा था। कार्रवाई के समय मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा।

▪️मुख्यमंत्री नायब सैनी का हिसार दौरा आज !

मुख्यमंत्री नायब सैनी आज हिसार में ऐतिहासिक टीले की खुदाई का शुभारंभ करेंगे, दोपहर करीब 1:00 बजे होगा शुभारंभ कार्यक्रम !

पंचकूला में शपथ ग्रहण समारोह आज
भाजपा पार्षद मेयर और चैयरमैन लेंगे शपथ
सुबह 10:00 बजे के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में कार्यक्रम
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल भी कार्यक्रम में होंगे शामिल

चंडीगढ़ में मंत्रिमंडल की अहम बैठक आज
मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में 3:00 बजे होगी बैठक हरियाणा सिविल सचिवालय में होगी मंत्रिमंडल की बैठक

▪️28 दिन के लिए नहर बंद एक दिन छोड़कर होगी पानी की सप्लाई

हिसार टाइम्स- नहरबंदी लागू हो गई है। इसके तहत अब 22 अप्रैल तक नहरों में पानी नहीं आएगा। इसे देखते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) सोमवार से सेक्टरों में पेयजल सप्लाई में कटौती करेगा। अधिकारियों की मानें तो पेयजल सप्लाई में 25 प्रतिशत तक कटौती की जाएगी। एक सप्ताह बाद जलघरों की स्थिति देखी जाएगी और फिर उसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा। शहर के सेक्टर 9-11,

अर्बन एस्टेट टू, सेक्टर 13, सेक्टर 15, सेक्टर 16-17 व पीएलए को तोशाम रोड जलघर से पेयजल आपूर्ति की जाती है। वहीं सेक्टर 14, सेक्टर 14 पार्ट टू व 33 को सिरसा रोड जलघर से पानी सप्लाई किया जाता है। शहर के सभी सेक्टरों में पेयजल के करीब 15 हजार कनेक्शन हैं। इन्हें प्रतिदिन 41 लाख गैलन पेयजल सप्लाई किया जाता है, अगर सेक्टर में कोई व्यक्ति पानी का दुरुपयोग करता हुआ मिलता है तो उस पर जुर्माने की कार्रवाई की जा सकती है।


▪️ सेक्टर 9-11 के मोड पर पिस्तौल व तीन कारतूस के साथ युवक पकड़ा


हिसार टाइम्स
– अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने सेक्टर 9-11 मोड़ के पास से युवक को लोडिड अवैध पिस्तौल और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी न्यू मॉडल टाउन निवासी मकेसर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।जांच अधिकारी एसआई मल सिंह ने बताया कि एसपीओ भूपेंद्र व रणधीर सेक्टर 9-11 मोड़ पर ड्यूटी दे रहे थे। इसी दौरान एक युवक सेक्टर 9-11 की तरफ से मछली मार्केट की तरफ आता दिखाई दिया, लेकिन पुलिस को देखकर असहज हो गया। इसके बाद टीम ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली। पूछताछ में युवक की पहचान बिहार के जिला दरभंगा के गांव बर्रा व हाल किरायेदार न्यू मॉडल टाउन निवासी मकेसर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास .315 बोर की लोडिड पिस्तौल व तीन कारतूस बरामद हुए।

▪️रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के चलते रद्द रहेगी यह ट्रेने !

हिसार टाइम्स – फिरोजपुर मंडल पर सनाहवल-अमृतसर रेलखंड के लुधियाना रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के कारण लुधियाना यार्ड में ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 54603, हिसार-लुधियाना 29 जून तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 54605, चूरू-लुधियाना, ट्रेन संख्या 54635, हिसार-लुधियाना ट्रेन भी 29 जून तक रद्द रहेगी। ये ट्रेन 22 मार्च से रद्द की गई है। वहीं, ट्रेन संख्या 54634, लुधियाना-भिवानी 23 मार्च से 30 जून तक हिसार से प्रस्थान करेगी। वह भिवानी तक संचालित होगी। यह रेलसेवा लुधियाना-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ऐसे में ट्रेनों की सुविधा नहीं मिलने पर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी।

▪️पानीपत – नेशनल हाईवे 44 पर ट्रक में लगी आग
आग लगने से सीएनजी टैंक में हुआ धमाका
ट्रक पर सवार लोगों ने कूद कर बचाई जान
पंजाब से यूपी के शामली जा रहे थे सभी लोग

▪️पंचकूला – IAS निशा को मिला अतिरिक्त प्रभार
माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड CEO का प्रभार मिला
ADC निशा को दिया गया CEO का अतिरिक्त प्रभार

▪️बजट सत्र का आज 10वां दिन, कर्नाटक डिप्टी CM के बयान पर संसद में हंगामे के आसार; कल रिजिजू-खड़गे की बहस हुई थी

▪️अप्रैल के दूसरे सप्ताह में भाजपा को मिल सकता है नया अध्यक्ष, RSS की हरी झंडी के बाद होगा एलान

▪️पाकिस्तान को PoK खाली करना होगा- UN में भारत की दो टूक, आतंकवाद पर फिर दिखाया आइना

▪️जस्टिस वर्मा के ट्रांसफर की सिफारिश, इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन विरोध में आज से हड़ताल पर; जस्टिस के घर ₹500-500 के जले नोट मिले थे

▪️ दिल्ली में बीजेपी सरकार का पहला बजट आज, ₹80 हजार करोड़ का हो सकता है; AAP ने पिछले साल ₹76 हजार करोड़ का बजट पेश किया था

▪️नागपुर हिंसा, आरोपियों के घर गिराने पर हाईकोर्ट की रोक, राज्य सरकार और BMC से जबाव मांगा; फहीम-युसुफ पर 500 दंगाइयों को भड़काने का आरोप

▪️कॉमेडियन कुणाल बोले- माफी नहीं मांगूंगा, नेताओं का मजाक उड़ाना गलत नहीं, बेड के नीचे छिपकर नहीं बैठूंगा; भीड़ से नहीं डरता

▪️बांग्लादेश में 7 महीने में कपड़े की 140 फैक्ट्रियां बंद, 1 लाख बेरोजगार, हसीना के तख्तापलट के बाद देश छोड़कर भाग रहे कंपनियों के मालिक

▪️कर्नाटक उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने ‘संविधान परिवर्तन’ के आरोपों का किया खंडन, BJP के दावों को बताया दुष्प्रचार

▪️ आखिरी ओवर में आशुतोष ने दिखाया दम, 9 विकेट गिरने के बाद भी दिल्ली को जिताया; इम्पैक्ट प्लेयर की फिफ्टी से हारा लखनऊ

▪️ IPL 2025 का पांचवां मैच आज अहमदाबाद में, बटलर-गिल की जोड़ी बनाम अय्यर-मैक्सवेल: गुजरात और पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबला

▪️पहाड़ों पर होगी बारिश, मैदानी इलाकों में गर्मी बरपाएगी कहर; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

▪️ राजस्थान में 2 दिन बाद बारिश की संभावना, MP में 3° टेंपरेचर बढ़ेगा; केरल, कर्नाटक में बारिश का अलर्ट

▪️Pakistan Economic Crisis: रमजान में पाकिस्तानी बेहाल, 1 किलो चीनी 163 रुपये के पार

▪️​भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत लाने की तैयारी:पत्नी के साथ बेल्जियम में रह रहा, 13,850 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप

▪️ट्रेन में भीड़ घटाने का फॉर्मूला:जितनी जनरल सीट, उससे डेढ़ गुना ही टिकट बिकेंगे, ट्रेन नंबर भी होगा

▪️1 अप्रैल से लागू होंगी नई टोल नीति नई नीति से लोग संतुष्ट होंगे और टोल को लेकर कोई सवाल नहीं उठेगा – नितिन गडकरी

▪️दिल्ली: घर के बाहर साबुन या डिटर्जेंट से करते हैं अपनी कार वॉश तो लगेगा जुर्माना

▪️आयकर छूट बड़ी तो 1.9 करोड़ ने आय बढाकर बताई, 1 साल में 5 लाख से ज्यादा कमाने वाले 2.41 करोड़ बढे इस लैब में 51 लाख नए करदाता

▪️हरियाणा को मिलेगा हिस्से का पानी, संबंधित राज्यों के सीएम के साथ करेंगे बैठक, पानी की कमी से निजात दिलाने को केंद्र व हरियाणा मिलकर करेंगे काम – केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल


=====================================