नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व जॉब रिक्वायरमेंट देखे नीचे..
हिसार टाइम्स – भारत मे 78000 करोड रुपए लोग जमा कर भूल गए हैं, सरकारी बैंकों ने 2019-20 से 2024 25 के बीच 45706 करोड रुपए की बिना दावे की पड़ी जमा राशि डिपॉजिटर्स एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में ट्रांसफर की है, वित्त मंत्रालय ने लोकसभा में यह जानकारी दी ऐसे बचत और चालू खाते जिनमे 10 साल तक कोई लेनदेन नहीं हुआ या फिक्स्ड डिपॉजिट जो मैच्योरिटी के 10 साल बाद भी नहीं क्लेम की गई उन्हें अनक्लेमड डिपॉजिट माना जाता है,ऐसी राशि को बैंक रिजर्व बैंक द्वारा संचालित डिपॉजिटरी एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में ट्रांसफर कर देते हैं,यह फंड डिपॉजिटर्स एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड स्कीम 2014 के तहत संचालित होता है, एक आकलन के मुताबिक बैंकों में करीब 78000 करोड रुपए बिना दावे के पड़े हैं !

हिसार, सेक्टर 33 में कार के इंजन में मिला 5 फीट लम्बा जहरीला कोबरा !

हिसार टाइम्स– के सेक्टर 33 में घर में कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया,महिला ने कोबरा को देखा और वाइपर से उसे भगाने का प्रयास किया जिसके बाद सांप वहां से नजदीक खड़ी गाड़ी के इंजन में जा घुसा, सूचना मिलने पर विद्युत नगर से स्नेक कैचर गौरव ने जहरीले सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया, सांप को डियर पार्क के नजदीक जंगली क्षेत्र में छोड़ा गया यह कार्य वन्य जीव विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में किया गया,

विद्युत नगर के रहने वाले 22 वर्षीय गौरव ने बताया कि वह सांप पकड़ने का कार्य करता है वन्य जीव विभाग के इंस्पेक्टर दिनेश जांगड़ा की ओर से उसे सूचना मिली कि सेक्टर 33 में घर में जहरीला सांप है,मैं वहां पहुंचा तो पता चला कि महिला ने अपने घर की सीढ़िया पर सांप देखा उसे भगाने का प्रयास किया तो वह गाड़ी के नीचे चला गया, मैंने जाकर जब उसे तलाशा तो वह इंजन में था,

सांय करीब 9:00 बजे आधा पौना घंटे की मशक्कत के बाद इस सांप को इंजन से बाहर निकाला,गौरव ने बताया कि यह स्पेक्टकल कोबरा है जो काफी जहरीला होता है, यह भारतीय सांप की प्रजाति में शामिल है, यह एक विषैला सांप है यह अनुमानित करीब 9 साल का और 5 फीट लंबा है, इसे इंस्पेक्टर दिनेश जांगड़ा के दिशा निर्देश अनुसार डियर पार्क के पास के जंगल में छोड़ा गया है !

▪️मेयर और पार्षदों ने ली शपथ, आज संभालेंगे पदभार !


हिसार टाइम्स- मंगलवार को पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण पोपली और पार्षदों में शपथ ली, उस दौरान वहां मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भी मौजूद रहे,शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित मेयर,निकाय अध्यक्ष और पार्षदों को पद पर गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, बुधवार को सभी नगर निगम कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाल लिया, प्रवीण पोपली ने कहा कि मेरी प्राथमिकता शहर को साफ व स्वच्छ बनाना है, आगामी समय में सभी के साथ मिलकर हिसार को आदर्श शहर बनाएंगे !

▪️हिसार,जिमखाना क्लब पर बिजली बिल बटवारा, फर्जी हाजिरी आदि कई भ्रष्टाचार के आरोप लगे !
हिसार टाइम्स- हिसार के जिमखाना क्लब पर एक बार फिर से भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं,डिफेंस कॉलोनी निवासी क्लब के ही एक सदस्य ने जिमखाना क्लब के सेवानिवृत एवं प्रबंधक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं,सदस्य ने पूर्व प्रबंधक पर आरोप लगाया है कि उसने सेटिंग कर वर्ष 2015 से वर्ष 2024 तक 9300 पे स्केल का करीब 40 लाख रुपए एरियर अवैध तरीके से प्राप्त किया, भ्रष्टाचार के आरोप की जांच एडीसी द्वारा की जा रही है,

ऐसे में अब दोनों पक्षों ने एडीसी को अपने-अपने बयान दिए,शिकायतकर्ता डिफेंस कॉलोनी निवासी जे एस कुल्हड़िया ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली बिल का बंटवारा सही से ना कर एजेंसी ठेकेदार को लाभ पहुंचाया जा रहा है, कर्मचारियों की फर्जी हाजिरी लगाकर सरकार को चूना लगाया गया, इत्यादि कई मामले में क्लब में घपला हुआ है और हो रहा है इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए

▪️हिसार, कोठी से 5 लाख चोरी मामले में,महिला ने पुलिस पर मारपीट व थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया !

हिसार टाइम्स – हिसार के सेक्टर 14 की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली महिला ने पुलिस कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, सिविल अस्पताल में उपचाराधीन महिला ने सोमवार को बताया था कि, सेक्टर 14 के कोठी में काम करती हूं पुलिसकर्मी रविवार के दिन करीब 11बजे गाड़ी लेकर झुग्गी के सामने आए और मुझ पर एक कोठी से ₹5 लाख चोरी करने का आरोप लगाकर नई अनाज मंडी चौकी और फिर शहर थाना और बाद में सीआईए में ले गए थे,

पुलिस कर्मियों ने उसके हाथ बांधे और पानी में डुबोकर यातनाएं दी वहीं मंगलवार को महिला ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों ने थर्ड डिग्री के दौरान गलत व्यवहार किया था, वहीं महिला के साथ मारपीट करने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित परिवार जय भीम आर्मी और अन्य संगठनो ने सिविल अस्पताल परिसर में धरना दिया, उनका कहना है कि जब तक मारपीट करने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती संघर्ष जारी रहेगा !

▪️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को एयरपोर्ट से उड़ान सेवाओं का उद्घाटन करेंगे !
हिसार टाइम्स– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को एयरपोर्ट से उड़ान सेवाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही अंतरराष्ट्रीय नए टर्निमल का शिलान्यास भी करेंगे। उद्घाटन के साथ ही एयरपोर्ट से 48 से 70 सीटर हवाई जहाज उड़ान भरेंगे। इसे लेकर प्रदेश सरकार का एलायंस एयर के साथ समझौता भी हो चुका है। खास बात यह होगी कि ये उड़ान सेवाएं वीजीएफ (वायबल गैप फंडिंग) आधारित होंगी, जिससे यात्रियों को ज्यादा किराया नहीं देना पड़ेगा। हिसार से पहले चरण में अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद व चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। बाद में नए रूट का विस्तार किया जाएगा।



▪️28 दिन के लिए नहर बंद एक दिन छोड़कर होगी पानी की सप्लाई
हिसार टाइम्स- नहरबंदी लागू हो गई है। इसके तहत अब 22 अप्रैल तक नहरों में पानी नहीं आएगा। इसे देखते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) सोमवार से सेक्टरों में पेयजल सप्लाई में कटौती करेगा। अधिकारियों की मानें तो पेयजल सप्लाई में 25 प्रतिशत तक कटौती की जाएगी। एक सप्ताह बाद जलघरों की स्थिति देखी जाएगी और फिर उसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा। शहर के सेक्टर 9-11,

अर्बन एस्टेट टू, सेक्टर 13, सेक्टर 15, सेक्टर 16-17 व पीएलए को तोशाम रोड जलघर से पेयजल आपूर्ति की जाती है। वहीं सेक्टर 14, सेक्टर 14 पार्ट टू व 33 को सिरसा रोड जलघर से पानी सप्लाई किया जाता है। शहर के सभी सेक्टरों में पेयजल के करीब 15 हजार कनेक्शन हैं। इन्हें प्रतिदिन 41 लाख गैलन पेयजल सप्लाई किया जाता है, अगर सेक्टर में कोई व्यक्ति पानी का दुरुपयोग करता हुआ मिलता है तो उस पर जुर्माने की कार्रवाई की जा सकती है।

▪️रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के चलते रद्द रहेगी यह ट्रेने !
हिसार टाइम्स – फिरोजपुर मंडल पर सनाहवल-अमृतसर रेलखंड के लुधियाना रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के कारण लुधियाना यार्ड में ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 54603, हिसार-लुधियाना 29 जून तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 54605, चूरू-लुधियाना, ट्रेन संख्या 54635, हिसार-लुधियाना ट्रेन भी 29 जून तक रद्द रहेगी। ये ट्रेन 22 मार्च से रद्द की गई है। वहीं, ट्रेन संख्या 54634, लुधियाना-भिवानी 23 मार्च से 30 जून तक हिसार से प्रस्थान करेगी। वह भिवानी तक संचालित होगी। यह रेलसेवा लुधियाना-हिसार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। ऐसे में ट्रेनों की सुविधा नहीं मिलने पर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी।






▪️दिल्ली स्कूल में 3 साल में एक बार से ज्यादा यूनिफॉर्म नहीं बदल सकेंगे सरकारी संबंध में जल्द आदेश जारी कर सकती है
▪️इनेलो ने नए सिरे से संगठन बनाया है अभय चौटाला को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है आर एस चौधरी व शेर सिंह बडशामी को राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कृष्णा जालान, अंजू चौधरी व ब्रिगेडियर ओपी चौधरी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है

▪️जस्टिस वर्मा के बंगले पर गई जांच टीम ने मौजूद स्टाफ से पूछा आग बुझाने के बाद मलबा किसने हटाया और किसके कहने पर हटाया
▪️दिल्ली में सीएम आवास शीश महल अब पर्यटन केंद्र में तब्दील हो सकता है,सी एम और वित्त मंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को बजट में घोषणा की,कहा शीश महल को पर्यटन स्थल बनाएंगे, टिकट लगाकर दिखाएंगे !
▪️गुरुग्राम में म्यूज़िक कॉन्सर्ट के दौरान फैन ने हरियाणवी गायक मासूम शर्मा पर स्टेज से कॉलर पकड़ कर उतारने, व गाली गलौज का आरोप लगाया है, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है !

▪️मासूम शर्मा ने जयपुर में खटोला गाना शुरू किया तो पुलिस ने शो खत्म करवाया !
▪️कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में चल रहे महा यज्ञ में चार दिन पहले खाने की गुणवत्ता को लेकर हंगामे के दौरान फायरिंग करने वाले हरि ओम महाराज के सुरक्षाकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है !
▪️सीसाय के सोनू को व्हाट्सएप पर फिरौती मांगने के मामले के आरोपी गैंगस्टर संपत नेहरा को मंगलवार को प्रोडक्शन वारंट पर पंजाब पुलिस हांसी कोर्ट में लेकर आई, कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस वापस बठिंडा जेल में ले गई, संपत्त की पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, जानकारी के अनुसार संपत नेहरा बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के बाद सुर्खियों में आया था,उसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य भी माना जाता है !

▪️1 मई से एटीएम से पैसे निकालने पर ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा,फ्री लिमिट खत्म होने के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 17 की जगह 19 रूपये लगेंगे, बैलेंस इंक्वारी के 6 से बढ़कर 7 रुपए होंगे
▪️भारत सरकार ने दक्षिण कोरिया इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग और उसके अधिकारियों को 5160 करोड रुपए का बैक टैक्स और पेनल्टी चुकाने के आदेश दिए हैं, कंपनी पर टेलीकॉम उपकरणों के आयात में टैक्स चोरी करने का आरोप है !

▪️अनीता कुंडू नेपाल की 8091 मीटर ऊंचे पर्वत पर चढ़ाई के लिए रवाना
▪️झज्जर के तीन मुक्केबाजों का भारतीय टीम में चयन मुक्केबाज दीपांशु गुलिया, अभी धनखड़, हेमंत खिलाड़ी आयरलैंड में 10 दिवसीय ट्रेनिंग तौर पर जाएंगे वहां से अपनी प्रतिभा निखारेंगे और अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव लेंगे !

▪️आईपीएल,अहमदाबाद के मैदान पर T20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाकर जीती पंजाब किंग्स,243 रन बनाकर गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया,श्रेयस ने बनाए 97 रन
▪️भारत ने अपनी पहली स्वदेशी MRI मशीन तैयार कर ली है जिसे अक्टूबर तक एम्स दिल्ली में ट्रायल के लिए स्थापित किया जाएगा, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत इस कदम से इलाज की लागत कम होंगी, वर्तमान में भारत 80 से 85% चिकित्सा उपकरणों को इंपोर्ट करता है जिससे इलाज महंगा पड़ता है !

▪️यूपी के नोएडा में शराब की एक दुकान पर एक के साथ एक फ्री ऑफर से भीड़ लग गई, 31 मार्च तक दुकानों को पुराना स्टॉक खत्म करना है इसलिए शराब विक्रेता 40 से प्र 50% तक की छूट दे रहे हैं !

=====================================

=====================================
















