हिसार टाइम्स– कूरियर कंपनी के जरिये पार्सल से मंगवाई साढ़े 8 लाख कीमत की ज्वेलरी चोरी होने के करीब दस माह बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। कूरियर कंपनी की तरफ से पिछले साल पुलिस को शिकायत दी, मगर पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर पीड़ित ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया है।

सेक्टर 16-17 निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि वह दिल्ली रोड पर कूरियर कंपनी में बतौर मैनेजर कार्यरत है। 20 मई 2024 को कंपनी के ब्रांच ऑफिस में दिल्ली की एक गाड़ी से पार्सल आया, जिसमें ज्वेलरी थी। मगर इसे किसी ने चोरी कर लिया। इसकी रिपोर्ट 19 जून 2024 को अर्बन एस्टेट थाने में दी पर पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। जांच अधिकारी जगदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है।