नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व जॉब रिक्वायरमेंट देखे नीचे..
हिसार टाइम्स – हिसार नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने शनिवार को शहर की तीन अलग-अलग बिल्डिंग सील की, इनमें एक बिल्डिंग वन डब्लू के साथ वाली है इस बिल्डिंग का निर्माण कमर्शियल आधार पर किया जा रहा था, जबकि नक्शा रिहायशी पास था, निगम ने मालिक को नोटिस दिया था लेकिन इसके बावजूद काम बंद नहीं हुआ, निगम ने इसे सील कर दिया पुष्पा काम्प्लेक्स में दो बिल्डिंग सील की गई,

अशोक कुमार व के एम डेवलेपर को पुष्पा काम्प्लेक्स में बिल्डिंग निर्माण को लेकर नोटिस थमाया गया था, लेकिन दोनों के मालिक नहीं माने,इसके बाद इन दोनों बिल्डिंगों को भी सील कर दिया गया, इसके अलावा दो अन्य को नोटिस दिया गया है बिल्डिंग मालिक उषा व राजरानी के नाम नोटिस दिए गए हैं, सीलिंग की कार्रवाई करने वाली टीम में प्रवीण चौहान, क्लर्क जितेंद्र मेहता, दिनेश बेलदार, सुनील शामिल है !


▪️एयरपोर्ट,अरबो रुपये लगा बनाई बिना नींव के बाउंड्री वॉल, घुस रहे जानवर,(DGCA)PWD के कार्य से संतुष्ट नहीं !

हिसार टाइम्स – हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के अंदर नीलगाय व छोटे वन्य प्राणी अब भी एयरपोर्ट परिसर के अंदर है,वाइल्डलाइफ विभाग के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को भी टीम ने सर्च अभियान चलाया था, रात के समय जानवरों को सर्च करना थोड़ा आसान है,सर्च अभियान में पता चला कि अभी भी 6 के आसपास नीलगाय व छोटे जानवर जैसे जंगली कुत्ते, लोमड़ी गीदड़, खरगोश व बंदर आदि अभी भी अंदर है वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब बाउंड्री वॉल बनाई गई थी

तो उस दौरान पूरे एयरपोर्ट को वन्य प्राणियों से खाली कर दिया गया था,खुद विभाग ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी के साथ ज्वाइंट इंस्पेक्शन के लिए भी कहा था लेकिन उस वक्त भी एयरपोर्ट के सीईओ जे एस बल्हारा ने इंस्पेक्शन करने से इनकार कर दिया था, एयरपोर्ट की बाउंड्री में कई गेट बने हैं यह गेट एयरपोर्ट के अंदर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान बार-बार खुलते रहते हैं, इस दौरान सुरक्षा गार्ड की चूक की वजह से गेट से यह वन्य प्राणी अंदर प्रवेश कर जाते हैं टीम पिछले कई दिनों से इन वन्य जीवों को बाहर निकालने के लिए प्रयास कर रही है

जानकारी के अनुसार भारत सरकार का नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA), PWD विभाग के काम से संतुष्ट नहीं है, PWD विभाग ने बाउंड्री वॉल पर 180 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की थी, एयरपोर्ट की 7200 एकड़ जमीन के चारों तरफ चार दिवारी बनाई जानी थी, उस समय भाजपा,जजपा गठबंधन सरकार थी, PWD विभाग पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास था, इसमें पहले 18 करोड़ की लागत से अस्थाई चार दिवारी बनाई गई थी जिसकी ऊंचाई करीब 8 फुट रखी गई थी, जानकारी के अनुसार अस्थाई वाल को ही परमानेंट वाल बनाने के लिए उपयोग कर लिया गया, यह दीवार 180 करोड़ में बनी थी DGCA दीवार देखकर नहीं समझ पा रहे है कि 180 करोड़ की राशि कहां खर्च की गई एयरपोर्ट के चारों ओर बिना नींव भरे ही आर्टिफिशियल दीवार खड़ी कर दी गई अब हालात यह है की बाउंड्री वॉल के नीचे से जंगली जानवर एयरपोर्ट में घुस रहे हैं

▪️केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल आएंगे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज !

हिसार टाइम्स – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अग्रोहा मेडिकल कॉलेज परिसर में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण, नवनिर्मित आईसीयू कक्ष का लोकार्पण तथा पीजी हॉस्टल का शिलान्यास सोमवार को करेंगे। अमित शाह दोपहर करीब 12 बजे पहुंचेंगे और 1.30 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अमित शाह करीब 1.30 घंटे अग्रोहा में रहेंगे। उनका हेलिकॉप्टर मेडिकल कॉलेज परिसर में बने हेलिपैड पर उतरेगा।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 31 मार्च के दौरे को लेकर पुलिस की पांच कंपनियां तैनात की जाएंगी, जिसमें 2 कंपनी दूसरे जिलों से बुलाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रविवार को रिहर्सल होगा। अमित शाह के दौरे के दृष्टिगत अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम स्थल के 2 किलोमीटर के दायरे में धारा 163 लागू की गई है।

▪️हिसार,पुलिस थाने के पास प्रेमी जोड़े को लड़की के परिजनों ने जमकर पीटा !
देखें घटना का पूरा वीडियो 👇
https://www.facebook.com/share/v/1BJaCnTGpf/

हिसार टाइम्स – हिसार में पुलिस थाने से 200 मीटर की दूरी पर प्रेमी जोड़े की जमकर धुनाई की गई। दोनों शहर के सिटी थाना के नजदीक मिलने के लिए जा रहे थे। इसकी भनक लड़की के परिवार वालों को लग गई। परिजनों ने पीछा कर दोनों को होटल जाते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।लड़की के परिजनों ने पहले दोनों को थप्पड़ मारे। फिर सड़क पर गिरा कर लात और घूंसे मारे गए। कपड़े तक फाड़ दिए गए।

लड़की लड़के को बचाने की गुहार लगाती रही और चिल्लाती रही कि इसको छोड़ दो, मगर परिवार वाले नहीं माने। इसके बाद एक युवक ने ईंट उठाकर लड़के की कमर पर मारी, जिससे वह नीचे गिर गया। लड़के को अधमरा देखकर राहगीरों ने बीच-बचाव किया। इसके के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, मगर किसी पक्ष ने थाने में कोई शिकायत नहीं दी है।बताया जा रहा है कि लड़की के परिवार वालों को कई दिन पहले दोनों की हरकत के बारे मे भनक लग गई थी। मगर वह दोनों को रंगेहाथ पकड़ना चाहते थे। गुरुवार को जैसे ही लड़की घर से निकली तो भाइयों ने पीछा करना शुरू कर दिया था।

▪️मेयर प्रवीण पोपली ने की सफाई अभियान की शुरुआत,खुद लोगों से किया आग्रह ना डालें खुले मे चारा !

हिसार टाइम्स – मेयर प्रवीण पोपली ने शनिवार को सफाई अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि पूरे शहर में बने कचरा प्वाइंटों को खत्म करने का भी लक्ष्य रखा गया। पोपली ने कहा कि यह सफाई अभियान पूरे शहर में चलाया जाएगा। शनिवार को 4 वार्डों में कचरा प्वाइंट खत्म किए गए। इन सभी प्वाइंटों पर मेयर स्वयं पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए।मेयर ने बेसहारा पशुओं को चारा डाल रहे लोगों के पास खुद पहुंच कर आग्रह किया कि खुले में चारा न डालें। इसके बाद हरे चारे की टाल पर पहुंचकर टाल संचालक से बात की।

▪️गोली मारकर पत्नी की हत्या मामले में पति को उम्र कैद !
हिसार टाइम्स – उकलाना थाना क्षेत्र के मुगलपुरा गांव में दो साल पहले गोली मारकर पत्नी की हत्या के दोषी पति रामनिवास को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश निशांत शर्मा की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 80 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।अदालत ने रामनिवास को 25 मार्च को दोषी करार दिया था। रामनिवास ने अपने बच्चों पर भी फायरिंग की थी पर गनीमत रही कि उन्हें गोली नहीं लगी थी।

▪️हिसार कैंट स्थित मिलिट्री स्टेशन एसडब्ल्यूसी और जीजेयू के बीच हुआ MOU !
हिसार टाइम्स – गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय (जीजेयू) के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र स्वदेशीकरण, शोध और विकास के क्षेत्र में भारतीय सेना के दक्षिण-पश्चिम कमांड के साथ मिलकर कार्य करेंगे।इसके लिए विश्वविद्यालय ने हाल ही में भारतीय सेना के दक्षिण-पश्चिम कमांड (एसडब्ल्यूसी) के हिसार कैंट स्थित मिलिट्री स्टेशन में एसडब्ल्यूसी और जीजेयू के बीच (एमओयू) हुआ है। एसडब्ल्यूसी की तरफ से जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंद्र सिंह, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम ने और जीजेयू की तरफ से कुलपति ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।








▪️हरियाणा के 24 टोल से गुजरना महंगा पड़ेगा, NHAI ने 5 से 25 रुपए तक टैक्स बढ़ाया
▪️हरियाणा में 2 अप्रैल से होगा कॉपियों का मूल्यांकन, 126 सेंटर बनाए गए, शिक्षा बोर्ड सचिव बोले-4 वर्षों में सबसे कम नकलची पकड़े गए
▪️पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ स्टार नाइट कार्यक्रम के दौरान रात मासूम शर्मा सिंगर के शो में हिमाचल प्रदेश के एक छात्र को चाकू मारा था जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई, छात्र यूआईइटी सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था।

▪️देश में बनी 103 दवाओं के सैंपल फेल, हिमाचल में बनी 36 दवाएं शामिल
▪️एसबीआई के चेयरमैन सीएस शेट्टी को भारतीय बैंक संघ का नया चेयरमैन चुना गया है। कल हुई प्रबंध समिति की बैठक में उनके नाम को मंजूरी दी गई।
▪️म्यांमार में आए भूकंप से हाहाकार…अब तक 1600 से ज्यादा लोगों की मौत, 3400 घायल और हजारों लापता

▪️पीएम मोदी ने म्यांमार भूकंप पर जुंटा प्रमुख से की बातचीत, कहा- भारत एकजुटता के साथ खड़ा है
▪️‘ऑपरेशन ब्रह्मा’: भारत ने भूकंप प्रभावित म्यांमा के लिए बचाव दल और राहत सामग्री भेजी

▪️PM Modi: गुड़ी पड़वा पर आज नागपुर में रहेंगे मोदी; बतौर PM पहली बार जाएंगे संघ मुख्यालय; छत्तीसगढ़ को भी सौगात
▪️चीन को एक अच्छे मित्र के रूप में देखना चाहता है बांग्लादेश, चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात कर बोले मुहम्मद यूनुस
▪️मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया को यूपी STF ने जमशेदपुर में किया ढेर, ढाई लाख का था इनाम

▪️छत्तीसगढ़ में फिर बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 16 नक्सली किए ढेर
▪️Amit Shah: पटना पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गोपालगंज से बिहार विधानसभा चुनाव की करेंगे शंखनाद
▪️पश्चिम बंगाल के मालदा में हिंसा- इंटरनेट बंद, 34 गिरफ्तार:उपद्रवियों ने दुकानें-गाड़ियां तोड़ीं, सामान लूटा; कलकत्ता हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
▪️देश में बनी 103 दवाओं के सैंपल फेल:हिमाचल में बनी 36 दवाएं शामिल, जांच में मानकों पर खरा नहीं उतरी

▪️कांग्रेस बोली- मोदी सरकार ने बैंकों को कलेक्शन एजेंट बनाया:खड़गे बोले- मिनिमम बैलेंस न रखने पर जनता से ₹43,500 करोड़ वसूले
▪️जम्मू से सेना के जवानों को लद्दाख भेजने से आतंकवादियों को मिला मौका, सुरक्षा के लिए बेहतर कदम उठाए जाने की जरुरतः उमर अब्दुल्ला
▪️जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों पर यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया

▪️रिटायर्ड जस्टिस निर्मल यादव 17 साल पुराने मामले में बरी, घर के दरवाजे पर मिली थी नोटों की गड्डी
▪️America: आंखें देखकर पहचाने प्रदर्शनकारियों के चेहरे, अमेरिका में इजरायल के खिलाफ किया था प्रदर्शन; अब होगा कार्रवाई
▪️ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच अच्छी खबर! भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के पहले दौर की बातचीत पूरी
▪️परीक्षा को लेकर तनाव में हूं… चेन्नई में NEET की तैयारी कर रही 21 वर्षीय छात्रा ने की आत्महत्या

▪️जम्मू-कश्मीर में CM Omar ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि
▪️IPL 2025 GT vs MI Highlights: गुजरात ने मुंबई को पटक खोला जीत का खाता, 36 रनों से जीता मैच

=====================================

=====================================


=====================================

=====================================













