नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व जॉब रिक्वायरमेंट देखे नीचे..
हिसार टाइम्स – हिसार में एन एच 9 और एन एच 52 से गुजरना महंगा हो गया है,इन दो हाईवे पर चार टोल प्लाजा है 1 अप्रैल से इन टोल प्लाजा पर 5 से लेकर ₹20 यानी करीब 5% तक टोल रेट में बढ़ोतरी की है,यह दरे मंगलवार से लागू हो जाएंगे

रजिस्ट्री के लिए देनी होगी ज्यादा स्टांप ड्यूटी बढ़ेंगे कलेक्टर रेट – वहीं जिले में प्लाट या जमीन की खरीद फरोख्त में रजिस्ट्री के लिए ज्यादा स्टैंप ड्यूटी देनी होगी, 2025-26 के लिए कलेक्टर रेट प्रस्तावित किए गए है, कलेक्टर रेट में अलग-अलग एरिया के अनुसार 10 से 144% तक बढ़ोतरी प्रस्तावित है सबसे ज्यादा रिहायशी एरिया में बढ़ोतरी ग्रीन पार्क में होगी यहां कलेक्टर रेट 41000 से बढ़ा कर 50000 किया जा रहा हैं वहीं राजगुरु मार्केट में जमीन 1.60 लाख रुपए प्रति गज के रेट से प्रस्तावित की गई है
बिजली बिलों पर 47 पैसे प्रति यूनिट का पड़ेगा भार – आगामी वित्त वर्ष यानी 2025-26 में फ्यूल सरचार्ज जारी रखने का निर्णय लिया है इस वित्त वर्ष में भी बिजली उपभोक्ताओं को 47 पैसे प्रति यूनिट एफएसए देना पड़ेगा यानी बिजली की प्रति यूनिट टैरिफ के अलावा यह सरचार्ज जारी रहेगा जिन उपभोक्ताओं को 200 यूनिट का बिजली बिल आ रहा है उनको यूनिट रेट के अलावा भी एफएसए देना होगा 200 यूनिट से कम खपत पर एफएसए नहीं देना होगा

एयरपोर्ट घोटाले की जांच सीटिंग जज से करवाई जाए-सांसद जयप्रकाश
हिसार टाइम्स – एयरपोर्ट को लेकर राजनीति जारी है। हिसार से सांसद जयप्रकाश ने एयरपोर्ट निर्माण में बरती गईं अनियमितताओं को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है। सांसद जयप्रकाश ने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तो भाजपा हिसार इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर वोट मांगती है। इस बार भी उन्होंने इसके नाम पर वोट मांगे। मैंने यह कहा था कि भाजपा के नेता हिसार एयरपोर्ट के नाम पर झूठ बोल रहे हैं। अगर यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, वरना भाजपा नेताओं व सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए। सांसद जयप्रकाश सोमवार सुबह पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मैं आज भी यही बात दोहराता हूं कि अगर आज तक भी यह एयरपोर्ट इंटरनेशनल है तो मैं तो इस्तीफा देने को तैयार हूं। भाजपा सरकार बेर को अंगूर कहते आए हैं कि अब वह नहीं बच पाएंगे। मैं उनके झूठ को उजागर करता रहूंगा। डीजीसीए का जो फैसला आया है, उसमें सरकार व तत्कालीन सिविल एविएशन मंत्री व पीडब्ल्यूडी बीएंडआर मंत्री पर आरोप लगाए हैं कि यह 180 करोड़ रुपये का घोटाला है। वह मांग करते हैं कि बीएंडआर के इस घोटाले की जांच किसी सीटिंग जज से करवाई जाए। सांसद ने कहा कि यह सिर्फ इंटरनेशनल ही नहीं, डोमेस्टिक एयरपोर्ट भी नहीं है। यहां न तो नाइट लैंडिंग की सुविधा है। अगर यहां सब कुछ कंप्लीट था तो हरियाणा सरकार ने बजट में 530 करोड़ रुपये का प्रावधान क्यों रखा। मैं डॉ. कमल गुप्ता व अन्य नेताओं ये यह कहना चाहता हूं कि उनका नैतिक दायित्व बनता है कि वह लोगों से माफी मांगे, क्योंकि आपने इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर वोट लिए हैं।

हिसार महावीर कॉलोनी में गोली चलने की सूचना पुलिस को दें कॉलर ने फोन बंद किया !
हिसार टाइम्स – हिसार की महावीर कॉलोनी में देर रात गोली चलाने की एक कॉल ने पुलिस को खूब दौड़ाया मिल गेट थाना 12 क्वार्टर चौकी सहित स्पेशल पुलिस यूनिट कॉलर की तलाश में महावीर कॉलोनी पहुंच गई, वहां लोगों से पूछताछ की लेकिन किसी ने गोली चलने की पुष्टि नहीं की 12 क्वार्टर चौकी इंचार्ज विनोद ने बताया की गोली चलने की सूचना देकर व्यक्ति ने फोन बंद कर लिया, उसकी काफी तलाश किया और लोगों से पूछा लेकिन गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई !

कैंप चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने ₹15000 नगद, कागजात व बैग असल मालिक तक पहुंचाए !

हिसार टाइम्स – हिसार के कैंप चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने ईमानदारी दिखाते हुए 30 मार्च को लोकल बस स्टैंड पर मिले लावारिस बैग जिसमें की ₹15000 नकद व कुछ सामान था कर्मियों ने बैग की फोटो सोशल मीडिया पर डाली अगले दिन बैग का असली मालिक सामने आया उसने बैग की पहचान की पुलिस ने ₹15000 सहित बैग उसे सौंप दिया,ट्रैफिक पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश की !


CM नायब सैनी ने किया हवाई अड्डे का निरीक्षण, 14 अप्रैल को PM पहुंचेंगे !

हिसार टाइम्स – महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार से 14 अप्रैल को पांच राज्यों के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार आएंगे CM नायब सिंह सैनी ने PM के कार्यक्रम से पहले हवाई अड्डे का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए !

CM ने डीपी वत्स व ईश्वर सिंह मालवाल के घर पहुंच किया शोक व्यक्त !

हिसार टाइम्स – सी एम नायब सिंह सैनी ने पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर डीपी वत्स के आवास पर पहुंचकर उनकी माता हरकौर देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया, सेक्टर 9- 11 में पहुंच माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष रहे ईश्वर सिंह मालवाल को भी श्रद्धांजलि दी !

स्वीटी बूरा व दीपक हुडा विवाद – महिला थाना प्रभारी का तबादला !
हिसार टाइम्स – अर्जुन अवार्ड दंपति स्वीटी बूरा व दीपक हुड्डा के बीच महिला थाना में विवाद मामले में दीपक हुड्डा ने थाना प्रभारी पर स्वीटी का सहयोग करने का आरोप लगाया था, एसपी से शिकायत कर कैस ट्रांसफर की मांग की थी,बूरा द्वारा दर्ज कराए गए दहेज प्रताड़ना के केस को महिला थाना से सिविल लाइन थाना में ट्रांसफर किया था, अब एस आई सीमा का तबादला हुआ है, वही आजाद नगर थाना प्रभारी साधुराम वह सिटी थाना प्रभारी तनेज पाल को लाइन में भेज दिया है अब आजाद नगर थाना के नवनियुक्त प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण भारद्वाज हैं जो फरीदाबाद से ट्रांसफर होकर आए हैं सिटी थाना का प्रभारी इंस्पेक्टर मोहम्मद रफीक को लगाया है

एयरपोर्ट के पास झाड़ियों में मिला व्यक्ति का शव !
हिसार टाइम्स- एयरपोर्ट के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव मिला। शव की पहचान शिवनगर निवासी मुकेश कुमार कुमार के रूप में हुई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। जांच अधिकारी एसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव एयरपोर्ट के पास झाड़ियों में पड़ा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल के बाद पता चला कि शव 43 साल के मुकेश कुमार कुमार है, जो शिव नगर का रहने वाला था। यह ट्रक चलाता था और 28 मार्च को घर से निकला था। जांच अधिकारी के अनुसार ड्राइवर की मौत पीलिया की बीमारी से हुई है। सदर थाना पुलिस ने इत्तफाकिया मौत मामले में कार्रवाई की है।

एयरपोर्ट,अरबो रुपये लगा बनाई बिना नींव के बाउंड्री वॉल, घुस रहे जानवर,(DGCA)PWD के कार्य से संतुष्ट नहीं !

हिसार टाइम्स – हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के अंदर नीलगाय व छोटे वन्य प्राणी अब भी एयरपोर्ट परिसर के अंदर है,वाइल्डलाइफ विभाग के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को भी टीम ने सर्च अभियान चलाया था, रात के समय जानवरों को सर्च करना थोड़ा आसान है,सर्च अभियान में पता चला कि अभी भी 6 के आसपास नीलगाय व छोटे जानवर जैसे जंगली कुत्ते, लोमड़ी गीदड़, खरगोश व बंदर आदि अभी भी अंदर है वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब बाउंड्री वॉल बनाई गई थी

तो उस दौरान पूरे एयरपोर्ट को वन्य प्राणियों से खाली कर दिया गया था,खुद विभाग ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी के साथ ज्वाइंट इंस्पेक्शन के लिए भी कहा था लेकिन उस वक्त भी एयरपोर्ट के सीईओ जे एस बल्हारा ने इंस्पेक्शन करने से इनकार कर दिया था, एयरपोर्ट की बाउंड्री में कई गेट बने हैं यह गेट एयरपोर्ट के अंदर चल रहे निर्माण कार्य के दौरान बार-बार खुलते रहते हैं, इस दौरान सुरक्षा गार्ड की चूक की वजह से गेट से यह वन्य प्राणी अंदर प्रवेश कर जाते हैं टीम पिछले कई दिनों से इन वन्य जीवों को बाहर निकालने के लिए प्रयास कर रही है

जानकारी के अनुसार भारत सरकार का नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA), PWD विभाग के काम से संतुष्ट नहीं है, PWD विभाग ने बाउंड्री वॉल पर 180 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की थी, एयरपोर्ट की 7200 एकड़ जमीन के चारों तरफ चार दिवारी बनाई जानी थी, उस समय भाजपा,जजपा गठबंधन सरकार थी, PWD विभाग पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास था, इसमें पहले 18 करोड़ की लागत से अस्थाई चार दिवारी बनाई गई थी जिसकी ऊंचाई करीब 8 फुट रखी गई थी, जानकारी के अनुसार अस्थाई वाल को ही परमानेंट वाल बनाने के लिए उपयोग कर लिया गया, यह दीवार 180 करोड़ में बनी थी DGCA दीवार देखकर नहीं समझ पा रहे है कि 180 करोड़ की राशि कहां खर्च की गई एयरपोर्ट के चारों ओर बिना नींव भरे ही आर्टिफिशियल दीवार खड़ी कर दी गई अब हालात यह है की बाउंड्री वॉल के नीचे से जंगली जानवर एयरपोर्ट में घुस रहे हैं







▪️अब पंचकूला से चलेंगी भाजपा की सारी गतिविधियां, 6 अप्रैल को रोहतक से शिफ्ट होगा कार्यालय
▪️हरियाणा में आज से महंगी होगी बिजली : 3 साल पहले भी रेट बढ़ाए थे, फ्यूल सरचार्ज पहले ही बढ़ा चुके; 81 लाख उपभोक्ताओं को झटका
▪️तेल कंपनियों ने नवरात्रि के बीच दी राहत, कमर्शियल LPG सिलेंडर ₹41 हुआ सस्ता

▪️कैथल में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई: नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम के मैनेजर विशाल गुप्ता व तरुण कुमार जे.ई को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार…
▪️हरियाणा सरकार के 2346 कर्मचारी/अधिकारी 31 मार्च को रिटायर हुए
▪️औरंगजेबपुर अब शिवाजी नगर; उत्तराखंड में 17 जगहों के बदले गए नाम, CM धामी की मुहर
▪️गाजा के राफा शहर में बड़े सैन्य अभियान की तैयारी, इजरायल ने खाली करने की चेतावनी दी

▪️West Bengal : बंगाल के 24 परगना में गैस सिलेंडर फटा, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत मचा हड़कंप
▪️J&K: आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, तीन दिनों के भीतर दूसरा Encounter, 3 आतंकी घिरे
▪️’समंदर के संरक्षक हम, भारत का नहीं लेना देना’; मोहम्मद यूनुस के विवादित बोल

▪️मोदी सरकार 2 अप्रैल को पेश कर सकती है वक्फ संशोधन विधेयक
▪️वक्फ बिल पर सहमति बनाने के पक्ष में नहीं कांग्रेस, संविधान पर बताया हमला; रिजिजू का दावा- समर्थन में विपक्षी पार्टियां
▪️Sisters Of India: भारत के ‘7 सिस्टर्स’ पर बांग्लादेश की बुरी नजर, मोहम्मद यूनुस ने ड्रैगन को दे दिया बड़ा ऑफर
▪️डोनाल्ड ट्रंप बोले- नॉर्थ कोरिया से बातचीत की एक लाइन खोली गई, भविष्य में समझौते की संभावना
▪️औरंगजेबपुर अब शिवाजी नगर; उत्तराखंड में 17 जगहों के बदले गए नाम, CM धामी की मुहर

▪️जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर आतंकी घुसपैठ, 120 से अधिक आतंकवादी एडवांस हथियारों के साथ छिपे, सर्च ऑपरेशन तेज
▪️जरा बचके! अप्रैल-जून में आसमान से बरसेगी ‘आग’, गर्मी होगी और भी खतरनाक; IMD का अलर्ट
▪️कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, कमीडियन ने ली चुटकी- ‘ये वक्त की बर्बादी’

▪️चिराग पासवान की मां और चाचा पारस की पत्नी के बीच हुआ झगड़ा, घर से निकाला, कमरों में लगाया ताला
▪️NASA: ‘बोइंग के स्टारलाइनर कैप्सूल पर फिर भरेंगे उड़ान’, नौ महीने बाद घर लौटने पर बोले बुच और सुनीता विलियम्स
▪️LPG: नए वित्त वर्ष में एलपीजी सस्ती होने के आसार, शुल्क तय करने के लिए सरकार लाई नई नीति बनाने का प्रस्ताव

▪️मेरठ में नमाज के दौरान जमकर पत्थर चले, फायरिंग:मुरादाबाद में हंगामा, दोबारा नमाज कराई; सहारनपुर में फिलिस्तीनी झंडा लहराया…
▪️उदयपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास झुलसीं:गणगौर की पूजा के दौरान चुन्नी ने पकड़ ली आग; अहमदाबाद रेफर
▪️राजस्थान की जेलों में प्रतिबंधित सामानों की रोकथाम के लिए बड़ा कदम, जेल कर्मचारियों को मिलेगा इनाम और प्रमोशन

▪️भारत ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड पर रूस को ‘अवैध’ तकनीक बेचने के NYT के आरोपों को किया खारिज
▪️IPL 2025 Points Table: मुंबई को पहली जीत से मिला जबरदस्त फायदा, करारी शिकस्त के बाद केकेआर आखिरी स्थान पर फिसला
=====================================

=====================================



=====================================

=====================================













