नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व जॉब रिक्वायरमेंट देखे नीचे..

हिसार टाइम्स – हिसार शहर की एडवोकेट कॉलोनी में मंगलवार को दिनदहाड़े 17.30 लाख रुपये की चोरी कर ली गई। वहीं चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं। सूचना पाकर पुलिस व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीएलए चौकी पुलिस को दी शिकायत में एडवोकेट कॉलोनी निवासी सुमन रानी ने बताया कि

मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वह अपने बेटे प्रशांत को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में चेकअप के लिए लेकर गई थी। शाम करीब साढ़े 3 बजे जब वह घर पर लौटी तो देखा कि घर के मेन दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब सामान की जांच की तो बेड में रखे हुए करीब 6.70 लाख रुपये, करीब 10-12 तोले सोना, करीब 50 तोला चांदी व 5 हाथ घड़ी गायब मिली। सुमन के पिता लख्मीचंद ने बताया कि जब उन्होंने आस पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो उसमें 4 युवक दिखाई दे रहे हैं। करीब साढ़े 10 बजे उनमें से दो युवक गेट के ऊपर कूदकर अंदर जाते हैं

और 2 दो युवक बाहर नजर रखते हैं। करीब 23 मिनट के बाद अंदर घुसे दोनों युवक बाहर निकलते हैं और फिर चारों युवक वहां से रफूचक्कर हो जाते हैं। लख्मीचंद ने बताया कि ये चारों युवक पहले से उनकी रेकी कर रहे थे। उनके अस्पताल जाने से पहले भी वह सीसीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे हैं। पति की हो चुकी है मौत लख्मीचंद ने बताया कि उसके दामाद प्रदीप मलिक की वर्ष 2020 में ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई थी। वह दांतों का डॉक्टर था। उसके एक बेटा व एक बेटी है। बेटा दसवीं कक्षा में पढ़ता है तो बेटी ने 12वीं कक्षा के एग्जाम दिए हैं। लख्मीचंद ने बताया कि उसका दूसरा बेटा कनाडा में रहता है और वह अपने भतीजे व भतीजी के लिए पैसे भेजता है। पुत्रवधू सुमन अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे जमा कर रही थी।

मार्च के महीने में 7 मेडिकल स्टोर संचालकों के लाइसेंस हुए निलंबित,14 को कारण बताओं नोटिस !

हिसार टाइम्स – लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभागार में मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा की अध्यक्षता में एनकोर्ड की समीक्षा बैठक हुई। जिला औषधि नियंत्रक ने बताया कि मार्च माह में 54 मेडिकल स्टोर की जांच की गई। रिकॉर्ड का मिलान न होने पर 14 मेडिकल स्टोर संचालकों को कारण बताओ नोटिस थमाया गया। इसके अलावा सात मेडिकल स्टोर संचालकों के लाइसेंस निलंबित कर दिए। दवा विक्रेताओं को ड्रग्स एक्ट के प्रावधानों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के 101 गांव नशा मुक्त घोषित हो चुके हैं।

दिल्ली से ट्रेनिंग लेकर आए चिकित्सको ने नागरिक अस्पताल में एटीएफ सेंटर किया स्थापित !

हिसार टाइम्स – नागरिक अस्पताल में अब नशाग्रस्त लोगों की बेहतर काउंसिलिंग और उपचार हो सकेगा। इसके लिए चिकित्सक दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से ट्रेनिंग लेकर आए हैं। नशा पीड़ितों के उपचार के लिए अस्पताल परिसर में स्थापित एडिक्शन ट्रीटमेंट फेसलिटी (एटीएफ) सेंटर स्थापित किया है, जिसमें नशा पीड़ितों को महंगी दवाइयां निशुल्क दी जा रही हैं। एम्स के चिकित्सक भी एटीएफ में चिकित्सकीय सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं। इस सेंटर में फिलहाल रोजाना 60 से अधिक मरीजों की काउंसिलिंग की जा रही है। इनकी रिपोर्ट एम्स भेजी जा रही है। चिकित्सक वहीं से मरीजों की निगरानी कर रहे हैं। एटीएफ स्थापित करने की योजना दिल्ली एम्स और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने संयुक्त रूप से शुरू की है।

अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के कैंटीन कर्मी पर 8 से 10 लोगो ने रोड व बिंडो से किया हमला !

हिसार टाइम्स – अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की कैंटीन के कर्मी पर कुछ लोगों ने रॉड व बिंडों से हमला कर दिया। घायल अजय को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। घटना 29 मार्च की है। पुलिस ने दो नामजदों सहित 8 लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में अग्रोहा के वार्ड नंबर 1 के निवासी अजय ने बताया कि वह मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में काम करता है। 29 मार्च की शाम करीब 5 बजे अग्रोहा मोड पर कपड़े खरीदने गया था।

वापसी के दौरान उसे एहसास हुआ कि कुछ लोग उसकी बाइक का पीछा कर रहे हैं। पीछे देखा तो एक कार आ रही थी, जिसमें कुछ युवक आ रहे थे। अजय ने बताया कि वह घबरा गया और हड़बड़ाहट में बाइक से गिर गया। पैदल ही भागने लगा तो आगे से दूसरी से आ रहे कुछ लोगों ने कार व एक बाइक आगे लगाकर मेरा रास्ता रोक लिया। इनके हाथ में लोहे की रॉड व बिंडे थे। इसके बाद पीछा करने वाली गाड़ी से भी 2-3 युवक उतरकर आ गए। विक्की, सन्नी और 5-6 अन्य युवकों ने मुझ पर रॉड व बिंडों से हमला कर दिया। जाते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। आस-पास के लोगों ने अजय को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया।

HAU की छात्रा राजबाला जापान की टोक्यो यूनिवर्सिटी से करेंगे पीएचडी !

हिसार टाइम्स – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग की छात्रा राजबाला यादव का जापान स्थित टोक्यो यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर में पीएचडी के लिए चयन हुआ है। पीएचडी का सारा खर्च टोक्यो यूनिवर्सिटी जापान द्वारा वहन किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने बताया कि विश्वविद्यालय के अनेक विद्यार्थी न केवल विदेशों में पढ़ाई के लिए जाते हैं बल्कि विदेशों से भी अनेक छात्र यहां पर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं

एयरपोर्ट घोटाले की जांच सीटिंग जज से करवाई जाए-सांसद जयप्रकाश


हिसार टाइम्स – एयरपोर्ट को लेकर राजनीति जारी है। हिसार से सांसद जयप्रकाश ने एयरपोर्ट निर्माण में बरती गईं अनियमितताओं को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है। सांसद जयप्रकाश ने कहा कि जब भी चुनाव आते हैं तो भाजपा हिसार इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर वोट मांगती है। इस बार भी उन्होंने इसके नाम पर वोट मांगे। मैंने यह कहा था कि भाजपा के नेता हिसार एयरपोर्ट के नाम पर झूठ बोल रहे हैं। अगर यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा, वरना भाजपा नेताओं व सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए। सांसद जयप्रकाश सोमवार सुबह पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मैं आज भी यही बात दोहराता हूं कि अगर आज तक भी यह एयरपोर्ट इंटरनेशनल है तो मैं तो इस्तीफा देने को तैयार हूं। भाजपा सरकार बेर को अंगूर कहते आए हैं कि अब वह नहीं बच पाएंगे। मैं उनके झूठ को उजागर करता रहूंगा। डीजीसीए का जो फैसला आया है, उसमें सरकार व तत्कालीन सिविल एविएशन मंत्री व पीडब्ल्यूडी बीएंडआर मंत्री पर आरोप लगाए हैं कि यह 180 करोड़ रुपये का घोटाला है। वह मांग करते हैं कि बीएंडआर के इस घोटाले की जांच किसी सीटिंग जज से करवाई जाए। सांसद ने कहा कि यह सिर्फ इंटरनेशनल ही नहीं, डोमेस्टिक एयरपोर्ट भी नहीं है। यहां न तो नाइट लैंडिंग की सुविधा है। अगर यहां सब कुछ कंप्लीट था तो हरियाणा सरकार ने बजट में 530 करोड़ रुपये का प्रावधान क्यों रखा। मैं डॉ. कमल गुप्ता व अन्य नेताओं ये यह कहना चाहता हूं कि उनका नैतिक दायित्व बनता है कि वह लोगों से माफी मांगे, क्योंकि आपने इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर वोट लिए


▪️सुप्रीम कोर्ट ने प्रयागराज में की गई तोड़-फोड़ (डिमोलिशन) पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तीखी टिप्पणी की है सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को लगाई फटकार, कहा- प्रयागराज में जिनका घर ढहाया उन्हें दें 10-10 लाख का मुआवज़ा।

▪️दिल्ली में मौसम ने अप्रैल में ही दिखा दिए तेवर, 5 दिनों में 40 डिग्री तक पहुंचेगा पारा

▪️आज ही भारत ने जीता था 2011 ODI World Cup, ट्रॉफी उठाकर रो पड़े थे भारतीय खिलाड़ी

▪️कुणाल कामरा को मद्रास हाईकोर्ट से ट्रांजिट अग्रिम जमानत मिली, कॉमेडियन ने अग्रिम जमानत मिलने के बावजूद खुद की गिरफ्तारी की चिंता जताई थी

▪️गुरुग्राम में होटल मालिक ने 3 लोगों को गोलियां मारी: घर से भाग उसके होटल में रुका कपल, परिजन ने हंगामा किया तो फायरिंग की

▪️भाजपा के नए अध्यक्ष की घोषणा इसी महीने, अगले हफ्ते प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव पूरा होगा, मोदी-भागवत की मुलाकात के बाद कवायद तेज

▪️लोकसभा में वक्फ बिल पेश होने से पहले मोदी सरकार के लिए आई राहत भरी खबर, नीतीश-नायडू ने विहिप जारी कर सभी सांसदों को कहा सरकार के साथ रहें

▪️जम्मू-कश्मीर: पाकिस्‍तानी सेना ने संघर्ष विराम का किया उल्लंघन किया, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

▪️बीआरओ ने किया कमाल, कश्‍मीर को लद्दाख से जोड़ने वाले जोजिला दर्रे को 32 दिनों के रिकॉर्ड समय में खोला

▪️अमेरिकी अदालत ने डोभाल को समन देने के खालिस्तानी आतंकी पन्नू के दावे को किया खारिज

▪️भ्रष्टाचार के अड्डे बने हरियाणा की बार काउंसिलों के वकीलों के चैंबर्स, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

▪️पुतिन ने ट्रंप को दिया झटका, रूस को यूक्रेन पर अमेरिका का मौजूदा प्रस्ताव मंजूर नहीं

▪️​Waqf Bill: वक्फ बिल पर बीजेपी और कांग्रेस ने कर ली अपनी-अपनी तैयारी, दिल्ली में INDIA गठबंधन की बड़ी बैठक

▪️भारत ने हथियारों के क्षेत्र में दाग दिया तोप! 80 देशों ने 23,622 करोड़ रुपये में खरीदा भारतीय गोला-बारूद

▪️Banaskantha Blast: गुजरात में पटाखा गोदाम का मालिक अरेस्ट; बनासकांठा में हुई थी 21 लोगों की मौत, 6 घायल इलाजरत

▪️भाजपा नेता बोले- 75 साल में रिटायरमेंट का नियम नहीं:PM मोदी का कार्यकाल देश की जनता तय करती है, शिवसेना सांसद संजय राउत नहीं

▪️PM बनने के सवाल पर योगी का जवाब:राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब नहीं; केंद्र से मतभेद होता तो यहां नहीं बैठ पाता

▪️​पश्चिम बंगाल में सिलेंडर ब्लास्ट, 8 लोगों की मौत:इनमें 4 बच्चे, 4 महिलाएं; भाजपा का आरोप- बम बनाने की अवैध फैक्ट्री चल रही थी

▪️चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने संबंधों की 75वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति मुर्मू को बधाई संदेश भेजे

▪️कांग्रेस की निज़ी, गैर-अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए क़ानून की मांग, पहले खुद के समय किया था किनारा

▪️​​​​Moody’s Report: भारत की अर्थव्यवस्था G-20 देशों में सबसे तेज़, ग्रोथ रेट 6.5% रहने का अनुमान

▪️नववर्ष में सीएम भजनलाल शर्मा की कार्मिकों को सौगात, महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत वृद्धि को दी मंजूरी

▪️Tariff War: ‘टैरिफ में भारी कटौती करेगा भारत’, रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान से पहले ट्रंप का दावा

▪️शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 1390 अंक गिरकर 76,024 पर बंद हुआ

▪️पंत का फिर फ्लॉप शो, प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी से जीता पंजाब किंग्स।

▪️ पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास की हालत स्थिर

▪️गुजरात पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट 17 मजदूरों की मौत

▪️सुप्रीम कोर्ट ने महात्मा गांधी के पर परपोते तुषार की याचिका की खारिज

▪️म्यांमार भूकंप में अब तक मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 2700 के पार

=====================================

=====================================


=====================================

=====================================