नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व जॉब रिक्वायरमेंट देखे नीचे..
हिसार टाइम्स – आज हिसार के एयरपोर्ट से हवाई सेवा का शुभारंभ होने जा रहा है। प्रधानमंत्री के हाथों यह शुभारंभ होगा। वहीं इस अवसर पर पीएम के रैली स्थल पर एंट्री को लेकर 30 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। रैली के मंच पर कुल 20 कुर्सियां रखी जाएंगी। फ्रंट की 10 कुर्सियों पर पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय नगर विमानन मंत्री राममोहन नायडू, राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, बीएंडआर मंत्री रणबीर गंगवा, सहकारिता मंत्री कृष्ण बेदी, सांसद धर्मबीर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली व हिसार सांसद जयप्रकाश बैठेंगे। इसके अलावा इन कुर्सियों के पीछे 9 और कुर्सियां रखी जाएंगी।

मगर इन पर कौन बैठेगा, यह तय नहीं है। इसके अलावा एक कुर्सी रिजर्व में भी रखी गई है।पीएम नरेंद्र मोदी सुबह करीब 10 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सवा 10 बजे वह मंच से ही हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद भाजपा के 10 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों पर एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी। इसके बाद सीएम व फिर केंद्रीय मंत्री का संबोधन होगा। आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम 11:40 बजे तक चलेगा। 12:05 बजे प्रधानमंत्री यहां से यमुनानगर के लिए रवाना होंगे। रैली में एंट्री के लिए वीआईपी को नीला,

वीवीआईपी को हरा व महिलाओं को गुलाबी रंग का पास जारी किया गया है। उधर, प्रवेश द्वार व सेक्टर में एंट्री पर मेटल डिटेक्टर लगाए हैं। वहीं रैली के दौरान पीएम का मंच एसपीजी के अधीन रहेगा और कार्यक्रम में 4 लेयर की सुरक्षा रहेगी। पंडाल में बैठने के लिए 25 सेक्टर बनाए गए हैं, जिनमें करीब 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। पंडाल में 50 एलईडी भी लगाई गई हैं। इसके अलावा पंडाल में 6 सांप पकड़ने वाले भी तैनात किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार जिस व्यक्ति के पास जिस रंग का पास होगा, उसकी उसी गेट से एंट्री करवाई जाएगी और वह व्यक्ति सीधे अपने सेक्टर में पहुंच जाएगा। इस दौरान महिलाओं के लिए विशेष तौर पर पिंक सेक्टर बनाया गया है। 12 जिलों की ड्रोन दीदी व स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं भी इसी सेक्टर में बैठेंगी। युवाओं के लिए भी एक अलग से सेक्टर बनाया गया है।


अयोध्या जाने वालों की GJU में होगी स्क्रीनिंग,6:45 बजे बुलाया गया है GJU
हिसार टाइम्स – हिसार से अयोध्या जाने वाले यात्रियों की जीजेयू में स्क्रीनिंग की जाएगी। यहां से उन्हें एयरपोर्ट पर ले जाया जाएगा। इसके लिए इन यात्रियों को सुबह पौने 7 बजे जीजेयू में बुलाया गया है। यहां उनकी हवाई सेवा के लिए जरूरी औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा। इनकी फ्लाइट का समय सुबह 10:10 बजे है तो उसी हिसाब से उन्हें एयरपोर्ट पर ले जाया जाएगा। हिसार से अयोध्या का सफर 2 घंटे का है तो ये यात्री दोपहर 12:10 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पर उतर जाएंगे। इस रैली का नाम संकल्प की उड़ान रखा गया है।

80 – 90 लाख रुपए के मोबाइल जले,देर रात परिजात चौक पर मोबाइल की दुकान में लगी आग

हिसार टाइम्स – हिसार के पारिजात चौक के नजदीक लगती सुभाष मार्केट में देर रात कार्तिक मोबाइल की दुकान में आग लग गई जिस वजह से लाखों रुपए के मोबाइल जलकर राख हो गए,आग लगने की सूचना मिलने पर आसपास के दुकानदार व परिजन दुकान पर पहुंचे और उन्होंने आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया, आसपास के दुकानदारों की मदद से काउंटर व अलमारियां सब बाहर रोड पर निकाली गई जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कितना भारी नुकसान हुआ है, पीड़ितों का कहना था कि डायल 112 पर बहुत बार फोन करने पर भी करीब 1 घंटे तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची इस दौरान सभी लोग बाल्टीयों से पानी भर भर के आग बुझाने की कोशिश करते रहे लेकिन तब तक लाखों रुपए का मोबाइल और एसेसरीज व सामान जल कर राख हो चुका था, दुकानदार का कहना था कि पाई पाई जोड़कर दुकान में सामान भरा था सब जल गया !

7 साल की बच्ची को पानी के टैंकर में कुचला मौत !
हिसार टाइम्स – हिसार के आर्य नगर में संदिग्ध हालातों में एक 7 साल की बच्ची को पानी के टैंकर ने कुचल दिया, जिससे बच्ची की मौत हो गई। वहीं इस मामले को लेकर दोनों के परिजन नागरिक अस्पताल में आमने-सामने हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया। आर्य नगर निवासी सुभाष ने बताया कि रविवार को उनके पड़ोस में शादी समारोह था। उसकी सात साल की बेटी दिव्या भी उस कार्यक्रम में गई थी। जब वह लौट रही थी तो रास्ते में पानी के टैंकर ने उसे कुचल दिया। वह उसे गंभीर हालत में जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया

राजगढ़ रोड पर शराब के नशे में ईंट मारकर युवक को किया घायल !
हिसार टाइम्स– आजाद नगर में दो लोगों ने शराब के नशे में गाली-गलौज करते हुए ईंट मारकर एक युवक को घायल कर दिया। ईंट लगने से युवक के दो दांत टूट गए। आजाद नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में एक नामजद समेत दो के खिलाफ केस दर्ज किया है। राजगढ़ रोड न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी अजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पहले ड्राइवर था और अब घर पर ही रहता है। 11 अप्रैल रात करीब को 8.30 बजे वह आजाद नगर में मेन रोड पर पैदल अपने घर आ रहा था।

तभी पीछे से बिल्लू ने उसे आवाज दी। आवाज सुनकर वह रुक गया और उसके पास चला गया। बिल्लू ने शराब पी रखी थी और उसके साथ उसका एक साथी भी था। वह उसे नहीं जानता। उन्होंने नशे की हालत में उसे गाली दी। उसने भी शराब पी रखी थी। फिर बिल्लू व उसका साथी उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। बिल्लू ने उसे पकड़ लिया, ताकि वह भाग न सके। उसके साथी ने ईंट उठाकर उसके मुंह पर मारी, जिससे उसके दो दांत टूट गए। वह हमलावर को पकड़ने लगा तो उसने फिर ईंट मारी। इसके बाद दोनों आरोपी भाग गए।

हिसार कैफे संचालको पर चाबी ना देने पर अपने ही दोस्तों ने किया रोड से हमला !
हिसार टाइम्स – हिसार की पुरानी कचहरी में कैफे चलाने वाले दो भाइयों पर उनके दोस्तों ने हमला कर दिया। उनके दोस्त ने पार्टी करने के लिए कैफे की चाबी मांगी। लेकिन दोनों भाइयों के चाबी देने से इंकार करने पर दोनों को कैमरी मार्ग पर बुलाया और लोहे की राड से हमला कर घायल कर दिया। बाद में हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। आजाद नगर थाना पुलिस ने घायलों के बयान पर तोशाम निवासी शिवम, योगेश और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई शिकायत में भिवानी जिले के गांव साहू निवासी नितेश ने बताया कि भाई नवीन के साथ बैंक कालोनी में पीजी किया हुआ है और यहीं पर रहते है। इसके अलावा पुरानी कचहरी में कैफे किया हुआ है। शुक्रवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दोस्त तोशाम निवासी शिवम का फोन आया और उसने पार्टी करने के लिए कैफे की चाबी मांगी। रात ज्यादा होने के कारण उसको चाबी देने से इंकार कर दिया और इस बारे में उसके चाचा को बताया। थोड़ी देर बाद दोबारा से शिवम का फोन आया और उसने कैमरी रोड पर बुलाया।

रात करीब दो बजे भाई और दोस्त नरेश के साथ कैमरी रोड पर पहुंचे। वहां पर शिवम अपने दोस्तों के साथ खड़ा था। वहां पर पहुंचने के बाद दोबारा से कैफे की चाबी मांगी। उन्हें चाबी देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर मुझ पर मेरे भाई पर लोहे की राड से हमला कर घायल कर दिया। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
कैमरी रोड पर लड़की के छत से गिरने मामले में 27 लोगो पर मामला दर्ज !

हिसार टाइम्स – हिसार के कैमरी रोड स्थित श्याम विहार कॉलोनी में छत से गिरकर चोटिल लड़की के मामले में उसके नाना सुरेश की शिकायत पर मुकेश कांता सहित 20 से 25 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है,पुलिस को सुरेश ने बताया कि उसकी कॉलोनी में धार्मिक पुस्तकों की दुकान है 6 अप्रैल को दोहती प्रियंका छत से गिरकर चोटिल हुई थी, उसे निजी अस्पताल में दाखिल करवाया था पुलिस के बयान मे लड़की ने चोटिल होने के लिए किसी को भी जिम्मेवार नहीं ठहराया था,

पर कॉलोनी में ही कपड़े वह कॉस्मेटिक का काम करने वाली कांता व मुकेश 20-25 लोगों को इकट्ठा कर हमारे घर पर पहुंच हमारे साथ हाथापाई की,इन महिलाओं ने कॉलोनी की अन्य लोगों को उकसाया की लड़की को उसके पिता ने छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया और फिर चोटी पकड़कर घर से घसीट कर ले गया था, इस मामले में 27 लोगों पर केस दर्ज हुआ है

पीएचडी दाखिले में धांधली का आरोप !
हिसार टाइम्स – गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में पीएचडी दाखिले प्रक्रिया में काफी लंबे समय से विभिन्न तरह की खामियों के आरोप लगते रहे है, जिसके कारण दाखिलों में देरी होती जा रही है। शनिवार को छात्र संगठनों ने कहा कि जीजेयू में फिलहाल यूजीसी के अनुसार दाखिले लिए जा रहे है, लेकिन यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार जेआरएफ, नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी को 30 नंबर का इंटरव्यू और पीएचडी के लिए उत्तीर्ण छात्र के लिए 70 नंबर की मेरिट स्नातक और स्नातकोत्तर व 30 नंबर का इंटरव्यू रखा गया है।

इसमें विभिन्न विभागों ने अपने चहेते अभ्यर्थियों को दाखिला देने के लिए इंटरव्यू सिस्टम का गलत उपयोग किया है इंटरव्यू में अपने जानकार या पूर्व निर्धारित छात्र का दाखिला करने के लिए अपनी मनमर्जी के नंबर लगाए है, जिसमें योग्य और स्नातक और स्नातकोत्तर में मेरिट लेने पर भी गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को दाखिला में निचले स्तर पर रखा गया है। संगठनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विवि में डीएससी वर्ग श्रेणी से जेआरएफ उत्तीर्ण होते हुए बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने उसे नॉट क्वालीफाई कर दिया गया।



▪️सारे टैरिफ वापस ले लो, अकड़ दिखाने के बाद अब US के सामने गिड़गिड़ाने लगा चीन
▪️शेख हसीना और बच्चों को तत्काल अरेस्ट करो, बांग्लदेशी कोर्ट ने जारी कर दिया वारंट
▪️यह देख कांपेगा दुश्मन! भारत ने बनाया लेजर हथियार, हवा में मार गिराएगा मिसाइल और ड्रोन

▪️दिल्ली में 55 लाख से ज्यादा गाड़ियां डी-रजिस्टर्ड… चलते हुए मिली तो एक्शन, पार्किंग-फ्यूल पर भी लगेगा बैन
▪️वक्फ कानून पर बंगाल में हिंसा:धुलियान से 500 लोगों का पलायन, मालदा के स्कूल में शरण ली; आरोप- घर जलाए, पानी में जहर मिलाया
▪️मारे गए जैश आतंकियों के पास से पाकिस्तानी सामान बरामद:M4 राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार मिले

▪️संविधान संशोधन सुप्रीम कोर्ट करेगा तो सदन क्या करेंगे:केरल के राज्यपाल बोले- संविधान में बिल पर निर्णय लेने की समय सीमा नहीं
▪️मुर्शिदाबाद और मालदा में हालात खराब, ममता सरकार हिंसा रोकने में पूरी तरह से फेल : अजय आलोक
▪️भारत की शीर्ष 10 में से 5 कंपनियों की मार्केट कैप 84,559 करोड़ रुपये बढ़ी, एचयूएल रही सबसे आगे

▪️झारखंड के सरकारी स्कूलों के 12 हजार शिक्षकों का घटेगा वेतन, 20 साल बाद टूटी वित्त विभाग की नींद
▪️बिहार चुनाव को कांग्रेस ने बनाया नाक का सवाल, राहुल और पायलट के बाद खरगे भरेंगे हुंकार, दो जिलों में करेंगे रैली
▪️मुर्शिदाबाद हिंसा में 500 हिंदू परिवारों का पलायन, BSF पर फायरिंग, 200 घर जलाने का दावा; BJP ने AFSPA की मांग की

▪️Mayawati: भतीजे के प्यार में पिघली ‘बुआ’, आकाश आनंद की हुई घर वापसी, उत्तराधिकारी पर भी किया ट्वीट
▪️Trump ने फिर मारा यू-टर्न; स्मार्टफोन, कंप्यूटर पर अलग से टैरिफ लगाने की तैयारी में ट्रंप प्रशासन
▪️700 सीसीटीवी खंगालने के बाद बेंगलुरु में यौन उत्पीड़न आरोपी पादरी केरल से गिरफ्तार, मंत्री के बयान पर मचा सियासी घमासान

▪️दिल्ली: नवजात बच्चों की तस्करी के गिरोह का भंडाफोड़, अमीरों को 5 से 10 लाख में बेचे जाते थे मासूम
▪️नायब सिंह सैनी ने बढ़ाई नीतीश कुमार की टेंशन! बोले- सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ेंगे बिहार चुनाव
▪️दिल्ली को हराने वाली पहली टीम बनी MI, रन-आउट की अजीबोगरीब हैट्रिक लगाकर 12 रनों से जीता मैच

▪️RR vs RCB, IPL 2025 : साल्ट और कोहली के अर्धशतक, बेंगलुरु ने राजस्थान को उन्हीं के घर में हराया



.


=====================================

=====================================




=====================================

=====================================
















