नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व नौकरी व जॉब से संबंधित सूचनाए नीचे देखें
हिसार टाइम्स – बरवाला के बाजार में स्थित फैंसी फर्नीचर की दुकान पर बालक गांव से आए 52 वर्षीय किसान रमेश दुकान पर लगी लिफ्ट से गिरने से घायल हो गए,जानकारी के अनुसार वह दोपहर करीब 3:30 बजे बरवाला बाजार स्थित फैंसी फर्नीचर की दुकान पर अनाज डालने के लिए टंकी देखने गया था, दुकान मालिक चंद्र प्रकाश ने बताया की टंकी तीसरी मंजिल पर है

उसने रमेश से कहा कि लिफ्ट से चलो, रमेश ने मना किया लेकिन चंद्र प्रकाश ने भरोसा दिलाया कि वह दिन में कई बार इस लिफ्ट से ऊपर जाता है, कोई दिक्कत नहीं होती रमेश भी उसके साथ लिफ्ट में चढ़ गया,रास्ते में लिफ्ट अचानक रुक गई, चंद्र प्रकाश ने बटन दबाकर लिफ्ट फिर से चालू की, जैसे ही दोनों तीसरी मंजिल पर पहुंचे लिफ्ट अचानक नीचे गिर गई, हादसे में दोनों को कमर और पैरों पर गंभीर चोटे आई है,

रमेश खड़ा भी नहीं हो सका आसपास के लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, रमेश के परिजन उसे हिसार अस्पताल लेकर आए वहा रमेश को भर्ती किया गया है रमेश का आरोप है कि दुकानदार ने उसे जबरदस्ती लिफ्ट पर चढ़ाया पुलिस को दी शिकायत में चंद्र प्रकाश के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है !

दिल्ली से हिसार 2:15 घंटे लेट पहुंची फ्लाइट में 12 यात्री आए, अयोध्या के लिए ढाई घंटे देरी से उड़ा विमान !
हिसार टाइम्स – रविवार को महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर दिल्ली से हिसार फ्लाइट देरी से पहुंची एयरपोर्ट पर दिल्ली से हिसार की फ्लाइट सुबह 10:10 की बजाय 12:25 पर उतरी 72 सीटर विमान में 12 यात्री आए, वही हिसार से अयोध्या के लिए 10:35 बजे की बजाय दोपहर 1:05 पर उड़ान भरी, यात्रियों ने बताया कि हिसार से दिल्ली के लिए शाम करीब 5:45 बजे रवाना हुई जो की 3:25 पर जानी थी फ्लाइट देरी के पीछे मौसम की खराबी बताई जा रही हैं

दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या 30 के करीब थी खास बात यह है, कि अब यात्रियों को एयरपोर्ट से आने-जाने के लिए रोडवेज बस की व्यवस्था की गई है, दिल्ली से हिसार पहुंचे यात्रियों को लेने उनके परिजन एयरपोर्ट पहुंचे थे, जो गर्मी मे एयरपोर्ट पार्किंग में खडे रहे, फ्लाइट लैंडिंग से 10 मिनट पहले उन्हें एयरपोर्ट के वेटिंग हॉल में बैठाया गया !
बाइक की आमने-सामने की टक्कर में प्रॉपर्टी डीलर की मौत !
हिसार टाइम्स– हिसार के गंगवा बाईपास पुल के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 52 वर्षीय बाइक सवार प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने दूसरे बाइक सवार पर गलत दिशा व लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है। परिजनों की शिकायत पर आजाद नगर थाना पुलिस ने कैमरी रोड निवासी अंकुर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में ढाणी गंगवा निवासी पवन कुमार ने बताया कि उसके पिता जगदीश खेती के साथ प्रॉपर्टी डीलर का भी काम करते थे।

उन्होंने आजाद नगर में अपना कार्यालय भी खोल रखा है। 19 अप्रैल की शाम करीब पांच बजे पिता कार्यालय से अपनी बाइक पर सवार होकर ढाणी आ रहे थे। उनके पीछे-पीछे वह भी अपनी बाइक पर आ रहा था। जब वह गंगवा बाईपास पुल के पास पहुंचे तो सामने गलत दिशा से आए एक बाइक सवार अपनी बाइक से पिता की बाइक में टक्कर मार दी। इससे उसके पिता सड़क पर गिर गए और उन्हें काफी चोटें आईं। परिजन उन्हें निजी अस्पताल में लेकर आए, जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पवन ने बताया कि दूसरी बाइक के चालक कैमरी रोड निवासी अंकुर ने लापरवाही व तेज गति से बाइक चलाते हुए यह हादसा किया है। मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है

आरोप – अवैध संबंध के चलते पत्नी ने की पति की हत्या, परिजनों ने दूसरे दिन भी शव नहीं उठाया !
हिसार टाइम्स – हिसार के चंदन नगर निवासी राधेश्याम की हत्या मामले में दूसरे दिन रविवार को भी परिजनों ने शव नहीं उठाया। साथ ही परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पोस्टमार्टम हाउस के बाहर धरने पर बैठे रहे। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय हमें डरा रही है। जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जाते, तब तक वे शव नहीं उठाएंगे। बता दें कि मृतक के चाचा सुनील कुमार का आरोप है कि मृतक की पत्नी के उसके जीजा के साथ अवैध संबंध है

जिसको लेकर राधेश्याम से झगड़ा करने के बाद मार कर फंदे पर लटका दिया था उसके गले पर खरोच के निशान भी हैं,अवैध संबंध के चलते शनिवार को चंदन नगर निवासी राधेश्याम की पत्नी ने प्रेमी व परिजनों के साथ मिलकर हत्या कर दी। राधेश्याम के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी सहित 6 लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। मगर परिजनों ने यह कहते हुए शव उठाने से मना कर दिया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे शव को नहीं उठाएंगे।

मार्केट फीस चोरी के मामले में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने की कार्रवाई 4.10 लाख जुर्माना लगाया !
हिसार टाइम्स – मार्केट फीस चोरी के मामले में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने आदमपुर में दूसरे दिन रविवार को भी छापा मारकर कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने एक व्यापारी पर 4.10 लाख रुपये जुर्माना किया। इससे पहले टीम ने शनिवार को एक फर्म संचालक पर 4,43,476 रुपये का जुर्माना लगाया था। रविवार को उड़नदस्ते की टीम ने दड़ौली रोड स्थित एचपी ग्वार गम फैक्टरी में स्टॉक किए गए गेहूं का निरीक्षण किया। जांच के दौरान फैक्ट्री से 3378 क्विंटल गेहूं मिला, जिसका मार्केट कमेटी के पास कोई रिकाॅर्ड दर्ज नहीं था। इस पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के इंचार्ज उपनिरीक्षक सुनैना, एएसआई सुरेंद्र सिंह व मार्केट कमेटी के सचिव राहुल यादव ने फर्म से 1,64,171 रुपये मार्केट फीस सहित 4.10 लाख रुपये वसूले। फर्म ने मौके पर ही पूरी राशि की अदायगी चेक के माध्यम से कर दी !

हरियाणा में स्कूल बैग नीति लागू, बच्चों के गले में लटकी मिली पानी की बोतल तो स्कूल होंगे जिम्मेदार; बस्ते का भी वजन तय
हरियाणा में स्कूल बैग नीति 2020 लागू हो गई है। अब विद्यार्थियों के गले में पानी की बोतल लटकी मिलने या बैग का वजन अधिक होने पर स्कूल जिम्मेदार होंगे। शिक्षा विभाग ने वजन सीमा तय कर दी है पहली कक्षा के लिए 1.5 किलोग्राम और 10वीं के लिए 5 किलोग्राम है। वर्दी के लिए भी किसी विशेष दुकान से खरीदने का दबाव नहीं बनाया जा सकता।

हरियाणा में लागू हो गई स्कूल बैग नीति
सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए स्कूल बैग नीति 2020 लागू कर दी गई है। इस नीति के हिसाब से अब कोई स्कूल अपनी मनमानी नहीं कर सकेगा। ऐसे नियम बनाए गए है कि अगर किसी तरह से स्कूल संचालकों ने नियमों की अवहेलना की तो सीधे तौर पर स्कूल ही जिम्मेदार होंगे।
अगर विद्यार्थियों के गले पानी की बोतल लटकी मिली या स्कूल बैग का वजन पांच किलोग्राम से अधिक मिला तो सीधे तौर पर स्कूल जिम्मेदार होंगे। यह नियम सभी स्कूलों के लिए एक सम्मान होंगे।

तय हुआ स्कूल बैग का वजन
शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के सभी डीईओ व डीईईओ को पांच अप्रैल को पत्र जारी कर नियमों का पालन करने के आदेश दिए हैं। इसमें पांच कैटेगरी में पहली कक्षा से लेकर 10वीं कक्षा तक के स्कूल बैग का वजन तय किया गया है, जिसमें पहली व दूसरी कक्षा के लिए डेढ़ किलोग्राम व 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पांच किलोग्राम वजन तय किया गया है।
इतना ही नहीं यूनिफार्म को लेकर भी बात कहीं गई है, जिसमें अगर किसी स्कूल ने वर्दी को लेकर किसी एक दुकान विशेष से खरीदने को लेकर दबाव बनाया तो वह भी नियमों की अवहेलना माना जाएगा। अगर कोई भी स्कूल ऐसा करता पाया गया तो कार्रवाई होना तय है।

इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को विशेष तौर पर नजर रखने के आदेश दिए हैं।
इस तरह रहेगा कक्षा के हिसाब से स्कूल बैग का वजन
- कक्षा पहली से दूसरी: स्कूल बैग का वजन 1.5 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए।
- कक्षा तीसरी से पांचवीं: स्कूल बैग का वजन 2 से 3 किलोग्राम तक होना चाहिए।
- कक्षा छठी से सातवीं: स्कूल बैग का वजन 4 किलोग्राम तक होना चाहिए।
- आठवीं से नौवीं: स्कूल बैग का वजन 4.5 किलो तक होना चाहिए।
- कक्षा 10वीं: स्कूल बैग का वजन 5 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए।
नोट: शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार डाटा।

विद्यार्थियों को होती है कई तरह की परेशानियां
अक्सर देखा जाता है कि विद्यार्थियों के स्कूल बैग में जरूरत से ज्यादा वजन होता है और साथ ही खासकर गर्मियों के समय ठंडे पानी की बोतल गले में लटकी मिलती है। ऐसे में अभिभावक व बच्चे दोनों को काफी परेशानियां होती थी।
इसका मुख्य कारण है कि स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव या फिर प्राइवेट किताबें बैगों के अंदर मिल रही थी। जिस कारण बैग का वजन भी काफी अधिक होता था।
इस कारण विद्यार्थी कई तरह की बीमारियों से भी शिकार होते है और यहां तक आंखों की कम होती रोशनी या फिर सिर-दर्द की शिकायतें सबसे ज्यादा आती है। अब पांच वर्ष बाद 2020 स्कूल बैग नीति को लागू किया गया है और इस एक्ट को सख्ती से पालना करने के लिए शिक्षा विभाग प्रदेशभर में आदेश जारी किए हैं।


▪️एलन मस्क बोले- PM मोदी से बातचीत करना सम्मान की बात, भारत आने के प्लान पर कहां इस वर्ष के अन्त तक आने को लेकर बहुत उत्सुक हूं
▪️विदेशी मुद्रा कारोबार चार साल में दोगुना हुआ: आरबीआई गवर्नर
▪️संभल हिंसा के मास्टरमाइंड पर ऐक्शन, UP में पहली बार किसी अपराधी की प्रॉपर्टी सरकार के नाम हुई

▪️देश की शीर्ष 10 कंपनियों का मार्केट वैल्यूएशन 3 लाख करोड़ से अधिक बढ़ा, एचडीएफसी बैंक रहा शीर्ष पर
▪️रामबन में बादल फटने से तबाही : सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख, राहत और बचाव कार्य तेज …
▪️जमशेदपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, झाड़ियों में मिला शव; जमकर हंगामा

▪️वक्फ बिल पास, अब UCC की बारी… बीजेपी ने वीडियो जारी कर गिनाईं मोदी 3.0 की उपलब्धियां
▪️कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की हत्या, खून से लथपथ मिली लाश; हिरासत में पत्नी
▪️National Herald Case: कांग्रेस का ‘कांग्रेस सत्य भाजपा झूठ’ अभियान आज से, 57 शहरों में जाएंगे 57 नेता

▪️Russia-Ukraine Truce: ईस्टर युद्धविराम आगे नहीं बढ़ाएगा रूस; जेलेंस्की बोले- सीजफायर का दिखावा कर रहे पुतिन
▪️नेशनल हेराल्ड केस, खड़गे बोले- हम डरेंगे नहीं:चार्जशीट में साजिश के तहत सोनिया-राहुल का नाम; भाजपा बोली- कानूनी जवाब दें, राजनीति न करें
▪️कर्नाटक जनेऊ विवाद- कॉलेज प्रिंसिपल और स्टाफ मेंबर सस्पेंड:जनेऊ पहनने पर स्टूडेंट को CET पेपर देने से रोका था; आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

▪️यूपी-बिहार सहित 20 राज्यों में आज आंधी-बारिश:मध्य प्रदेश के 5 जिलों में हीटवेव की चेतावनी; तापमान 42° पहुंच सकता है
▪️मुर्शिदाबाद हिंसा- बाप-बेटे हत्या मामले में चौथी गिरफ्तारी:आरोपी ने मृतक के घर तोड़फोड़ की, भीड़ को उकसाया था, सीसीटीवी फुटेज से पता चला
▪️नेशनल कॉन्फ्रेंस अनुच्छेद 370 पर बात करने से डरती है, चला रही है भाजपा का एजेंडा: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती

▪️संयुक्त अरब अमीरात में सैन्य अभ्यास में अपना जौहर दिखाएंगे भारतीय लड़ाकू विमान, 8 मई तक चलेगा अभ्यास
▪️शेख हसीना की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बांग्लादेश ने इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का किया अनुरोध
▪️IPL 2025 : रोहित-सूर्यकुमार के अर्धशतक, मुंबई ने चेन्नई को 9 विकेट से हराया

▪️प्रधानमंत्री मोदी आज सिविल सेवकों को करेंगे संबोधित, देंगे उत्कृष्टता पुरस्कार,पीएम मोदी समग्र विकास और नवाचारों पर ई-पुस्तकें जारी करेंगे, जिनमें चिन्हित प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों और नवाचारों के कार्यान्वयन की सफलता की कहानियां शामिल होंगी।
▪️अमेरिकी उपराष्ट्रपति आज से भारत के चार दिवसीय दौरे पर, दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करेंगे, PM मोदी से मिलेंगे; जयपुर-आगरा घूमेंगे

▪️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार के दौरे पर होंगे। मधुबनी में जनसभा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। अपने दौरे के दौरान पीएम बिहार को तीन नई ट्रेनों के साथ कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे
▪️बिना देरी किए अवमानना की सहमति दें अटॉर्नी जनरल, निशिकांत दुबे पर कांग्रेस की मांग
▪️वक्फ संपत्तियों को लूटने वालों…’, शाहनवाज हुसैन बोले- वोटों के लालच में मुस्लिमों को भड़का रहे विपक्षी

▪️’INDIA गठबंधन जारी रहेगा, 2027 का चुनाव साथ लड़ेंगे…’, UP चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान
▪️वक्फ कानून पर मुर्शिदाबाद में हिंसा-सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, मांग- न्यायिक जांच आयोग बने; कलकत्ता हाईकोर्ट भी सेंट्रल फोर्स की तैनाती पर फैसला सुनाएगा
▪️कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्या, घर में खून से लथपथ लाश मिली; पत्नी पर शक, पुलिस ने हिरासत में लिया

▪️महाराष्ट्र के जालना में तेज हवाओं के चलते शिव महापुराण के बीच भारी भरकम मंडप श्रद्धालुओं पर गिर गया। इस भीषण हादसे में कई लोगों को गंभीर चोटें आई है
▪️ बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया, घर से बाहर लगातार पांचवां मैच जीता, कोहली और पडिक्कल ने फिफ्टी लगाई
▪️शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान, टैरिफ डेवलपमेंट, कॉरपोरेट अर्निंग्स से FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल




=====================================

=====================================



=====================================

=====================================

















