नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व नौकरी व जॉब से संबंधित सूचनाए नीचे देखें
हिसार टाइम्स – हिसार के सेक्टर 27-28 में स्थित गुप्ता इंडस्ट्रियल गैस प्राइवेट लिमिटेड में मंगलवार दोपहर ऑक्सीजन प्लांट में सिलिंडर की जांच करते समय उसका अगला हिस्सा प्रेशर के साथ फटकर कर्मचारी के सीने में लगा। गंभीर हालत में जिंदल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नियाना निवासी विजेंद्र (38) के रूप में हुई। उनके साथ काम कर रहे गांव खरड़ निवासी एक युवक को भी चोटें आईं।


देर शाम पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा। फिलहाल शव मोर्चरी में ही रखा है। परिजनों ने कंपनी में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और मैनेजर पर बच्चों का अपहरण करवाने की धमकी देने का आरोप लगाया है।सदर थाने के जांच अधिकारी नटवर सिंह ने बताया कि विजेंद्र कंपनी में फीटर के पद पर कार्यरत था। करीब 15 दिन पहले ही उसने इस कंपनी में काम शुरू किया था। दोपहर करीब दो बजे जब गैस सिलिंडर भरने के बाद सील लीकेज की जांच कर रहे थे तो सिलिंडर का अगला हिस्सा फट गया, जो उनके सीने पर लगा।

मृतक के भाई राजेश ने बताया कि विजेंद्र पिछले कुछ दिनों से इस कंपनी में काम कर रहे थे। उन्होंने घर पर बताया था कि वह कंपनी मालिक के आदेशानुसार काम करता है। कंपनी में सुरक्षा मानक पूरे नहीं हैं। इसके बावजूद उससे काम कराया जाता है। राजेश ने आरोप लगाया कि विजेंद्र ने उसे बताया था कि जब उसने कंपनी मालिक को सेफ्टी किट न होने की बात कही तो कहा, तुम काम करो, वरना तुझे व तेरे बच्चों को बांध कर यहां काम कराऊंगा। सुरक्षा मानकों में अनदेखी की वजह से ही उसकी जान गई है। हादसे के बाद विजेंद्र को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि कंपनी के मैनेजर प्रवीण शर्मा ने कहा कि मालिक नहीं आएगा। आपको जो करना है, वो कर लो।

नहीं मानोगे तो विजेंद्र की पत्नी व बच्चों का अपहरण कर काम कराऊंगा।राजेश ने आरोप लगाया कि कंपनी में प्राथमिक उपचार की सुविधा नहीं थी। एबुंलेंस को भी फोन नहीं किया गया। हादसे के बाद पुलिस को भी सूचित नहीं किया गया। घटना के बाद मौके पर किसी तरह की जांच भी नहीं कराई गई। कंपनी के कर्मी ही उसे अपने निजी वाहन में अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों को तो उसकी मौत होने बाद जानकारी मिली।

वही गुप्ता इंडस्ट्रियल गैस प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर प्रवीण शर्मा का कहना है कि दोपहर करीब 2 बजे के आसपास यह हादसा हुआ। हादसे के बाद विजेंद्र को तत्काल जिंदल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुरक्षा में चूक का मामला नहीं था। कंपनी में सभी नियमों का पालन किया जाता है।हादसे के कारणों की जांच कराई जाएगी। बता दे की गुप्ता इंडस्ट्रीयल गैस प्राइवेट लिमिटेड ने कोरोना के समय हजारों लोगों की जान बचाने का काम किया था। इस ऑक्सीजन प्लांट से हिसार के अलावा आसपास के कई जिलों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई थी


हिसार की ध्वनि अग्रवाल ने यूपीएससी की परीक्षा में हासिल किया 215 रैंक, जिद्द थी IAS बनूंगी

हिसार टाइम्स – यूपीएससी की परीक्षा में 215वीं रैंकिंग हासिल करने वाली पीएलए निवासी ध्वनि अपनी मां डॉ. रीना जैन के साथ, ध्वनि ने दूसरे अटेम्प्ट में पास की परीक्षा। ध्वनि ने बताया कि परिवार मे माता-पिता डॉक्टर हैं भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर है लेकिन स्कूल टाइम से सबसे मुश्किल यूपीएससी एक्जाम को पास करके आईएएस बनने की जिद्द थी इस मुकाम को हासिल करने के लिए पढ़ाई पर फोकस रखा इसके लिए अलग से कोई कोचिंग नहीं ली, तनाव मुक्त रहने के लिए हॉबी के अनुसार मनोरंजन किया और हर रोज 5 से 6 घंटे स्टडी करके अपने सपने को साकार किया !

नगर निगम फर्जी मेडिकल बिल मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार !
हिसार टाइम्स – हिसार नगर निगम के फर्जी मेडिकल बिल मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी सुनील बेलदार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। बता दें कि नगर निगम कार्यालय में 27 अगस्त 2024 को सफाई कर्मचारी दलविंद्र ने अपनी पत्नी के नाम से मेडिकल बिल जमा करवाया था। जांच के दौरान मेडिकल बिल फर्जी मिला था। नगर निगम प्रबंधन ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी का गठन किया था। कमेटी ने जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट प्रबंधन को सौंप दी थी। उसके बाद प्रबंधन ने जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को शिकायत दी थी।

राधे श्याम हत्या मामला, पत्नी मोनिका से पूछताछ जारी, चौथे दिन किया अंतिम संस्कार !
हिसार टाइम्स – राधेश्याम की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर नागरिक अस्पताल में धरनारत परिजनों ने मंगलवार दोपहर को धरना स्थगित कर दिया। धरनास्थल पर पहुंचे डीएसपी तनुज शर्मा ने कहा कि मेरी निगरानी में मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी। दोषियों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सदर थाना पुलिस मृतक की पत्नी मोनिका से पूछताछ कर रही है। एफएसएल रिपोर्ट जल्द मंगवाने का अनुरोध किया है। परिजनों ने कहा कि मृतक राधेश्याम को न्याय दिलाओ 41 सदस्यीय संघर्ष कमेटी का गठन किया है। परिजनों ने मंगलवार शाम चौथे दिन शव का अंतिम संस्कार किया।

एनसीईआरटी की फर्जी किताबों की शिकायत पर 5 किताबों के दुकानो पर छापा मारा !

हिसार टाइम्स – हांसी मे मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की संयुक्त टीम ने फर्जी एनसीईआरटी की किताबों की शिकायत पर पांच किताब घरों पर छापा मारा। इस दौरान वहां पर रखी एनसीईआरटी की किताबों की जांच की। जांच के दौरान वहां सब ठीक मिला। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में छापा मारा गया। उन्होंने बताया कि टीम को शिकायत मिली थी कि किताब घरों पर एनसीईआरटी की फर्जी किताबें बेची जा रही हैं और छात्रों को नुकसान हो रहा है।

इस पर उन्होंने एनसीईआरटी से किताबों की जांच के लिए सहयोग मांगा। जिस पर एनसीईआरटी के दिल्ली स्थित मुख्यालय से प्रकाशन विभाग से असिस्टेंट प्रोडक्शन ऑफिसर ओमप्रकाश व उनके सहायक श्रीकांत पहुंचे। पहले लाल सड़क के समीप एक किताब घर पर छापा मारा गया इसके बाद बड़सी गेट के पास स्थित चार किताब घरों पर जांच की। इस दौरान वहां पर रखी एनसीईआरटी की किताबों और गोदामों में भी जांच की। यहां पर एनसीईआरटी की कम, बल्कि निजी कंपनियों की किताबें ज्यादा मिलीं।

रिटायर्ड फौजी से की मारपीट आहत होकर कर लिया सुसाइड !
हिसार टाइम्स – हिसार गांव बड़छप्पर में बीएसएफ के सेवानिवृत्त जवान 55 वर्षीय विनोद कुमार के साथ चार लोगों ने मारपीट की। इससे आहत होकर उन्होंने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। बास थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बड़छप्पर निवासी प्रदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे खेत में गेहूं कटाई की मशीन लगवाने गए थे। मशीन न लगने पर दोपहर तीन बजे घर लौटे। उनके मुंह और पैरों पर चोट लगी हुई थी। पूछने पर उन्होंने बताया कि गांव गांव बड़छप्पर निवासी प्रदीप, विकास, धन्ना और एक अन्य युवक ने उनसे मारपीट की है। विनोद ने बेटे से कहा कि अगर वह इनसे बात करेगा तो वे उसे भी मार देंगे।

इसके बाद वह कमरे में जाकर अंदर से कुंडी लगाकर बैठ गए।आधे घंटे बाद जब प्रदीप ने दरवाजे की जाली से देखा तो विनोद फंदे से लटके मिले। प्रदीप ने तुरंत डायल 112 पर कॉल की। पुलिस और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला। सीन ऑफ क्राइम टीम और डॉ. जगदीप सिंह ने शव और घटनास्थल का निरीक्षण किया। सुसाइड नोट में विनोद ने मारपीट और बेइज्जती की बात लिखी थी। प्रदीप के बयान पर बास थाना पुलिस ने 21 अप्रैल को जांच के बाद गांव बड़छप्पर निवासी प्रदीप, विकास, धन्ना और एक अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टेस्ट ड्राइव लेने के बहाने गाड़ी ले भागा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हिसार टाइम्स– सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस ने गाड़ी को टेस्ट ड्राइव के बहाने गाड़ी को भगा ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फतेहाबाद के टोहाना के विक्रम पुत्र शमशेर के रूप में हुई। जिसे पुलिस द्वारा को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया है।जानकारी के अनुसार आरोपी ने 20 मार्च 2024 में हिसार के गांव सिंघवा के वीरेन्द्र पुत्र दलबीर की रीटज गाड़ी मॉडल वर्ष 2012 को खरीदने के बहाने ले भगा था। आरोपी ने गारंटी के तौर पर पोस्ट ऑफिस का ब्लैंक चैक देकर भी दिया था। गाड़ी को पहले ही बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया है।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को गाड़ी की टेस्ट ड्राइव देने से पहले उसकी पहचान और दस्तावेजों की अच्छी तरह से जांच करें।


▪️शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेट सिद्धार्थ यादव के घर जाएंगे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले विनय नरवाल के परिजनों से की बात मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ साझा किया दुख, हरियाणा सरकार दुख की घड़ी में परिवार के साथ
▪️अस्पताल में घायलों से मिले अमित शाह आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन जारी हेलीकॉप्टर व ड्रोन की मदद से जंगलों में सेना का सर्च ऑपरेक्शन जारी

▪️कश्मीर में आतंकी हमला: पहलगाम ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ में 26 लोग मारे गए, ज्यादातर पर्यटक; पुलवामा के बाद घाटी में सबसे घातक हमला
▪️ पत्नी ने कहा मुझे भी मार दो पती को गोली मारी और कहा जाकर मोदी को बता देना:मारे गए पर्यटक की पत्नी की दर्दनाक आपबीती

▪️Pahalgam Attack : श्रीनगर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, NIA करेगी हमले की जांच
▪️पापा तंबू में छिपे…वह आयत नहीं पढ़ पाए तो दाग दी गोलियां, पहलगाम हमले की चश्मदीद बेटी ने बताया मंजर
▪️पहलगाम आतंकी हमले के चलते सऊदी अरब से आज ही लौट रहे पीएम मोदी, रात्रिभोज में नहीं हुए शामिल

▪️’संसद से पारित कानून को लागू होने से कोई राज्य रोक नहीं सकता’, किरेन रिजिजू ने सीएम ममता पर साधा निशाना
▪️धर्म पूछकर पढ़वाया कलमा, फिर मारी गोली; पहलगाम हमले की खौफनाक दास्तां
▪️बख्शेंगे नहीं, आतंक से लड़ने को हम अडिग; पहलगाम हमले पर बोले पीएम मोदी

▪️टैरिफ वॉर के बावजूद इस साल 6.2 प्रतिशत रहेगी भारत की विकास दर : आईएमएफ
▪️प्रधानमंत्री को अपनी रणनीति बदलनी चाहिए… नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर प्रियंका गांधी का निशाना
▪️इजरायल के गाजा में ताबड़तोड़ हमले, 14 लोगों की मौत; पानी के टैंकर और बुलडोजर किए नष्ट
▪️पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, 6 दिन पहले हुई थी शादी

▪️अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने खाए 5 राजस्थानी फूड, बोले-वाह अल्टीमेट टेस्ट
▪️’भैया! मेरे पति को बचा लो..’: सेना की वर्दी में थे आतंकी, पर्यटकों के पहचान पत्र देखे; मजहब जाना और मार दिया
▪️वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर समाज को भड़काने का काम वो ही लोग कर रहे है, जो वक्फ की संपत्ति पर काबिज : मदन राठौड़

▪️म्यांमार को काटकर ईसाई देश बनाने की तैयारी शुरू : हमला कर सकता है बांग्लादेश, रखाइन राज्य में सैन्य अभियान शुरू करने की तैयारी
▪️पुतिन के नरम हुए तेवर, सीजफायर को लेकर रखा प्रस्ताव; अमेरिका के दबाव का असर








=====================================

=====================================



=====================================

=====================================


















