नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व नौकरी व जॉब से संबंधित सूचनाए नीचे देखें
हिसार टाइम्स – हिसार के सेक्टर 27-28 में गुप्ता औद्योगिक गैस प्राइवेट लिमिटेड में ऑक्सीजन सिलिंडर फटने से नियाना गांव निवासी कर्मचारी विजेंद्र (38) की मौत के मामले में सदर थाना पुलिस ने प्लांट संचालक के खिलाफ लापरवाही बरतने का केस दर्ज किया है। वहीं, आरोपी प्लांट संचालक की गिरफ्तारी के लिए परिजनों व ग्रामीणों ने बुधवार को नागरिक अस्पताल में धरना दिया। बाद में सदर थाना परिसर पहुंच कर प्रदर्शन किया। परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती,

वे शव नहीं उठाएंगे। नियाना गांव निवासी विजेंद्र के परिजनों और ग्रामीणों ने बुधवार दोपहर बाद सिविल अस्पताल में सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर धरना दिया। ग्रामीणों ने कहा कि विजेंद्र परिवार में अकेला कमाने वाला था। प्लांट संचालक एक बार भी मृतक के परिवार से बात करने नहीं आया। परिजनों ने जिला प्रशासन को शाम 5 बजे तक का अल्टीमेटम दिया। बाद में ग्रामीणों ने सदर थाना के बाहर विरोध जताया। ग्रामीणों ने कहा कि परिवार को न्याय मिलने तक शव को नहीं लेंगे। आरोपी पर हत्या का केस दर्ज होना चाहिए। जांच अधिकारी जगबीर सिंह ने बताया कि संचालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है।



सिल्वर अपार्टमेंट, DC कॉलोनी में 4 दिन में दूसरी बार लगी आग, जांच के लिए कमेटी गठित !

हिसार टाइम्स– हिसार के अर्बन एस्टेट 2 के साथ लगती डीसी-एमसी काॅलोनी में बने चार मंजिला सिल्वर अपार्टमेंट में बुधवार सुबह करीब सवा 8 बजे आग लग गई। बिल्डिंग के बेसमेंट से धुआं निकलते ही फायर सिस्टम के अलार्म बजने लगे। इससे मौके पर भगदड़ मच गई, काफी लोग अपने फ्लैट से बाहर आ गए। सूचना मिलने पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से बेसमेंट में खड़ी तीन कारें जल गईं। इसके अलावा एक बाइक व कार को नुकसान पहुंचा है। चार दिन के भीतर दूसरी बार आग लगने के मामले को संदिग्ध मानते हुए डीसी ने 5 सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि 19 अप्रैल को इसी बिल्डिंग के बाहर पार्किंग में तीन कारें व 8 दुपहिया वाहन आग लगने से जल गए थे।

हरियाणा रोडवेज बस ने ईको गाड़ी को मारी टक्कर,चालक की मौत !
हिसार टाइम्स – भिवानी-चंडीगढ़ रोड पर बुधवार को गांव बास के पास हरियाणा रोडवेज भिवानी डिपो की बस ने इको गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में गाड़ी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एंबुलेंस से हांसी के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वीरवार को उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। परिजनों के बयान पर अज्ञात रोडवेज बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव भैणी अमीरपुर निवासी धर्मजीत ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी नारनौंद की पुरानी सब्जी मंडी के पास फर्नीचर की दुकान है। उसका चचेरा भाई 35 वर्षीय फखरुद्दीन नारनौंद के वार्ड नंबर-2 में अपने परिवार के साथ रहता था। वह बुधवार दोपहर बाद अपने किसी काम से इको गाड़ी में सवार होकर मुंढाल जा रहा था। गांव बास से निकलते ही सामने से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए गाड़ी में टक्कर मार दी।

हिसार जिंदल आरओबी मरम्मत के चलते वीरवार शाम 7 बजे तक वाहनों के लिए बंद रहेगा !
हिसार टाइम्स – हिसार जिंदल आरओबी को मरम्मत कार्य के चलते वीरवार शाम 7 बजे तक वाहनों के लिए बंद रखा जाएगा। इस दौरान वाहनों को सूर्य नगर से गुजारा जाएगा। बीएंडआर के अधिकारियों ने इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस को भी अवगत करवा दिया है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस से यहां कर्मचारियों को तैनात करने की मांग की है ताकि वाहन चालकों को परेशानी का सामना न करना पड़े।बता दें कि इससे पहले विभाग ने 1 व 2 मार्च को आरओबी को वाहनों के लिए बंद किया था। मगर उस समय आरओबी के अप्रोच रोड की ही मरम्मत की थी और आरओबी का बीच वाला हिस्सा रह गया था। अब आरओबी के बीच वाले हिस्से की सड़क की मरम्मत की जाएगी।

HAU मैं नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपए ठगे आरोपी गिरफ्तार
हिसार टाइम्स – हिसार सदर थाना पुलिस ने एचएयू में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी मामले में मुख्य आरोपी बुगाना निवासी अजय को गिरफ्तार किया है। आरोपी अजय पर पहले भी एचएयू में नौकरी दिलाने के नाम पर सिविल लाइन और एचटीएम थाने में केस दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। जांच अधिकारी एएसआई विक्रम ने बताया कि 11 जुलाई 2024 को अजय सहित 4 नामजद आरोपियों पर नौकरी के नाम पर 20 लाख रुपए ठगने की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था।

ब्लू बर्ड के आसपास जंगल को उखाड़ने के लिए 6 लाख का टेंडर जारी, लोगों ने किया विरोध !
हिसार टाइम्स– हिसार ब्लू बर्ड के आसपास बसे हरे भरे जंगल को उखाड़े जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने बुधवार को मौके पर पहुंच कर विरोध जताया। शहीद उधम सिंह, शहीद मदनलाल ढींगड़ा मार्केट एसोसिएशन, ग्रीन रेड स्क्वेयर मार्केट एसोसिएशन के प्रधान प्रवीण हिंदू , संजय देव,जितेंद्र सोनी,संजीव चौहान, रमेश, हिसार ग्रीन टीम के सदस्यों ने ब्लू बर्ड पहुंचकर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जंगल को नहीं काटने दिया जाएगा चाहे इसके लिए कोर्ट से स्टे लेना पड़े या मंत्रियों, अधिकारियों के यहां धरना लगाना पड़े। ऐसा फैसला हिसार के सभी पर्यावरण प्रेमियों व पशु पक्षी प्रेमियों के विचारों से लिया गया है। दिल्ली बाईपास पर ब्लू बर्ड झील के चारों ओर 7.5 एकड़ में जंगल है।

इसमें हजारों पशु-पक्षियों का बसेरा है। लोग हर रोज यहां बंदरों को केले चने, पक्षियों को दाने और पानी भी सकोरों में डालने आते हैं। लोगों का भावनात्मक जुड़ाव यहां के जानवरों से है। हरियाणा टूरिज्म ने जंगल को हटाने के लिए 6 लाख रुपये में काटने का टेंडर जारी कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने इस बारे में पर्यटन मंत्री को फोन कर पूरे मामले से अवगत कराया है।

बिश्नोई महासभा के पूर्व प्रधान देवेंद्र बुड़िया की जमानत याचिका खारिज, अभी तक जांच में नहीं हुए शामिल !
हिसार टाइम्स – पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बिश्नोई महासभा के पूर्व प्रधान देवेंद्र बुड़िया की जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब उनकी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है। हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अमरजोत भट्टी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को जमानत नहीं दी जा सकती। पीड़िता के वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि देवेंद्र बुड़िया अभी भी जांच में शामिल नहीं हुआ है। उसका मोबाइल फोन अभी तक बरामद नहीं हुआ है, जिसमें उसने पीड़िता का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किया था। पीड़िता और उसके परिवार की जान को लगातार खतरा बना हुआ है।

अपराध की गंभीरता को देखते हुए याचिकाकर्ता द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने योग्य है। आपको बता दें कि देवेंद्र बुड़िया के खिलाफ 24 जनवरी 2025 को हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर थाने में रेप समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। 58 वर्षीय देवेंद्र बुड़िया पर 20 वर्षीय एक युवती ने बलात्कार करने, अश्लील वीडियो बनाने, धमकी देने और जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।

रिटायर्ड फौजी से की मारपीट आहत होकर कर लिया सुसाइड !
हिसार टाइम्स – हिसार गांव बड़छप्पर में बीएसएफ के सेवानिवृत्त जवान 55 वर्षीय विनोद कुमार के साथ चार लोगों ने मारपीट की। इससे आहत होकर उन्होंने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। बास थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बड़छप्पर निवासी प्रदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे खेत में गेहूं कटाई की मशीन लगवाने गए थे। मशीन न लगने पर दोपहर तीन बजे घर लौटे। उनके मुंह और पैरों पर चोट लगी हुई थी। पूछने पर उन्होंने बताया कि गांव गांव बड़छप्पर निवासी प्रदीप, विकास, धन्ना और एक अन्य युवक ने उनसे मारपीट की है। विनोद ने बेटे से कहा कि अगर वह इनसे बात करेगा तो वे उसे भी मार देंगे।

इसके बाद वह कमरे में जाकर अंदर से कुंडी लगाकर बैठ गए।आधे घंटे बाद जब प्रदीप ने दरवाजे की जाली से देखा तो विनोद फंदे से लटके मिले। प्रदीप ने तुरंत डायल 112 पर कॉल की। पुलिस और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला। सीन ऑफ क्राइम टीम और डॉ. जगदीप सिंह ने शव और घटनास्थल का निरीक्षण किया। सुसाइड नोट में विनोद ने मारपीट और बेइज्जती की बात लिखी थी। प्रदीप के बयान पर बास थाना पुलिस ने 21 अप्रैल को जांच के बाद गांव बड़छप्पर निवासी प्रदीप, विकास, धन्ना और एक अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


▪️Pahalgam Attack: वीजा रद्द, दूतावास बंद; पाकिस्तान से सिंधु जल समझौता खत्म…भारत का बड़ा फैसला
▪️पहलगाम हमले पर खुशी जताने वाला मोहम्मद नौशाद अरेस्ट, 28 पर्यटकों की हत्या करने पर आतंकवादियों को दिया था धन्यवाद
▪️Pahalgam Terror Attack: केंद्र सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, राजनाथ सिंह कर सकते हैं अध्यक्षता

▪️भारत के कड़े फैसलों से घबराया पाकिस्तान, शहबाज शरीफ ने बुलाई NSC की बैठक
▪️पहलगाम आतंकी हमले के बाद का सरकार का फैसला- पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के अन्दर छोड़ना होगा भारत
▪️मुसलमान खुद को कमजोर महसूस कर रहे, हमले से PM मोदी को संदेश; पहलगाम पर बोलें राबर्ट वाड्रा

▪️भारत के ऐक्शन से पाकिस्तान में खौफ, बोला- अगले 10 दिन में कुछ भी होने का डर
▪️पहलगाम में जान गंवाने वाले लेफ्टिनेंट विनय को अंतिम विदाई, बहन ने दी मुखाग्नि
▪️पहलगाम हमले के बाद रोते बिलखते परिवार के बीच जयपुर पहुंचा नीरज का पार्थिव देह,

▪️पहलगाम हमले पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान, ‘कौन कहता है आतंक का कोई मजहब नहीं होता’
▪️BJP vs Congress: असम के सांसद भारत सरकार को बताए बिना 15 दिन पाकिस्तान में रहे, असम के CM ने किया दावा
▪️Donald Trump: क्रीमिया रूस को सौंपने का विरोध कर युद्ध लंबा खींच रहा यूक्रेन; ट्रंप ने जेलेंस्की पर लगाए आरोप

▪️Supreme Court: अदालत में प. बंगाल सरकार का जवाब- CBI ‘अवांछित अतिथि’… जांच का अधिकार नहीं’
▪️‘पाकिस्तान के साथ क्रिकेट पूरी तरह बंद करो’; पूर्व क्रिकेटर, विराट कोहली भी पहलगाम हमले को लेकर आक्रोशित
▪️भारत में सोने की कीमत ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के पार पहुंची.

▪️MP-राजस्थान सहित 14 राज्यों में आज हीटवेव का अलर्ट:छत्तीसगढ़ में लू से मजदूर की मौत; 12 राज्यों में आंधी-बारिश
▪️हैदराबाद एमएलसी चुनाव में भाजपा और एआईएमआईएम आमने-सामने; 79 फीसदी मतदान हुआ
▪️अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने किया ताजमहल का दीदार : ताज की खूबसूरती देख हुए मंत्रमुग्ध, पत्नी और बच्चों के साथ खिंचाए फोटो

▪️SRH vs MI : मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी जीत, हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
▪️जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में अब तक की सबसे बड़ी जानकारी सामने आई है। इस हमले में शामिल आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है, जिससे 27 निर्दोष लोगों को खोने वाले परिवारों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।

हमले के पीछे जिन तीन आतंकियों का नाम सामने आया है, वे हैं – आसिफ फौजी, सुलेमान साह और अबू तल्हा। पहले इन आतंकियों के स्केच जारी किए गए थे, लेकिन अब उनकी असली तस्वीरें भी सार्वजनिक कर दी गई हैं। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इन आतंकियों ने पूरी योजना के तहत हमला किया था।

एक आतंकी ढेर, बाकी तीन की तलाश जारी
सुरक्षा बलों की कार्यवाही में एक आतंकी को मार गिराया गया है। जबकि बाकी तीन आतंकी फिलहाल फरार हैं और पास के घने पहाड़ी जंगलों में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। इन्हें पकड़ने के लिए सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
आतंकियों के पास थीं AK-47 राइफल्स
हमले के दौरान आतंकियों के पास आधुनिक हथियार मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकियों के पास AK-47 राइफल्स थीं जिनसे उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में 27 लोगों की जान चली गई जबकि 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। हमले के दौरान आतंकवादी पश्तो भाषा में बातचीत कर रहे थे, जिससे अंदेशा है कि इनका संबंध पाकिस्तान या अफगानिस्तान के आतंकी गुटों से हो सकता है।

हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली
इस भीषण हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) नामक आतंकी संगठन ने ली है, जो लश्कर-ए-तैयबा का एक फ्रंट संगठन है। यह संगठन पहले भी जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे चुका है। TRF के इस कृत्य ने एक बार फिर से क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद का नाम सामने आया सूत्रों के मुताबिक, इस हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद है। वह TRF से जुड़ा एक खतरनाक आतंकी है, जो लंबे समय से घाटी में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहा था। खुफिया एजेंसियों ने इस बात की पुष्टि की है कि वह ही इस हमले की पूरी योजना का संचालन कर रहा था।







=====================================

=====================================




=====================================

=====================================




















