हिसार टाइम्स – विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने हेतु सेंट कबीर विद्यालय में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें विद्यालय तथा चारों सदनों के कप्तान व उप कप्तान नियुक्त किए गए । विद्यालय प्रबंधन ने सभी कप्तानों व उप कप्तानों को सैश व बैज से अलंकृत किया । कान्हा गोयल को विद्यालय कप्तान तथा यशिका को विद्यालय उप कप्तान चुना गया ।

क्रमशः टाइगर हाउस से पल्लवी व पारसी , लेपर्ड हाउस से संजीवनी व निपुण , जगुआर हाउस से अरावी व केंजल तथा चीता हाउस से अनुज व प्रतिष्ठा को कप्तान व उप कप्तान नियुक्त किया गया । चयनित विद्यार्थियों को अपने पद की गरिमा बनाए रखने व कर्तव्य निर्वहन की शपथ दिलाई गई ।

विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती नीरू महतानी ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए प्रत्येक क्षेत्र में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया ।
विद्यालय निदेशिका नेहा सिंह ने नव निर्वाचित विद्यार्थियों को उनके कर्तव्यों व अधिकारों से अवगत कराते हुए पूर्ण निष्ठा के साथ जिम्मेदारियों को निभाने के लिए प्रोत्साहित किया ।

