नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व नौकरी व जॉब से संबंधित सूचनाए नीचे देखें

हिसार टाइम्स– हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ और अर्बन एस्टेट थाना पुलिस टीम ने सिल्वर अपार्टमेंट के बेसमेंट में गाड़ियों को आग लगाने के मामले में एक आरोपी इटावा कर्सर, कानपुर हाल सूर्य नगर हिसार निवासी विकास को गिरफ्तार किया गया है। स्पेशल स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी विकास पिछले कई सालों से गाड़ी सफाई का काम करता है। आरोपी विकास सिल्वर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की गाड़ियों की सफाई करता था आरोपी को गाड़ी मालिकों ने गाड़ी ठीक से साफ न करने और समय पर आने के लिए धमकाया था।

इसी रंजिश में आरोपी ने सिल्वर अपार्टमेंट के बेसमेंट में खड़ी गाड़ियों में 19 और 23 अप्रैल को आग लगाई थी। जिसमें 6 गाड़ियों सहित दो पहिया वाहन भी जल गए थे। जिसके बारे में सिल्वर अपार्टमेंट निवासी मोहित ने पुलिस को शिकायत दी थी। जिस पर थाना अर्बन एस्टेट हिसार में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर उक्त आरोपी विकास को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से आगामी पूछताछ जारी है।

वीजा खत्म होने के बाद भी हिसार में रह रहे पाकिस्तानी 15 सदस्यो के परिवार को दिल्ली कैंप भेजा !

हिसार टाइम्स – हिसार के बालसमंद से एक पाकिस्तानी हिंदू परिवार को दिल्ली भेज दिया गया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इस परिवार में कुल 15 सदस्य हैं। परिवार पिछले 7 महीने से बालसमंद में रह रहा था। परिवार में 3 लड़कियां, 8 बच्चे, 3 महिलाएं और एक बुजुर्ग शामिल हैं। ये सभी पाकिस्तान के सिंध हैदराबाद से आए थे। परिवार 25 अगस्त 2024 से वीजा समाप्त होने के बाद भी यहीं रह रहा था। परिवार एक निजी अस्पताल की जमीन पर बने कमरे में रह रहा था।

पत्नी की मदद के लिए महिला को घर बुलाकर पति ने किया दुष्कर्म !
हिसार टाइम्स – हिसार के आजाद नगर थाना क्षेत्र में पत्नी की मदद के बहाने एक महिला को घर बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस कृत्य में आरोपी की पत्नी भी शामिल रही। जांच अधिकारी के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि रोकी नामक युवक उस पर गंदी नजर रखता था। फरवरी 2025 में उसकी पत्नी किरण ने उसे व्हाटसएप कॉल कर चाय पीने के बहाने अपने घर पर बुलाया।

वह उसके घर पहुंची तो उसका पति रोकी भी वहां मौजूद था। किरण चाय बनाने के लिए गई तो रोकी ने मौका पाकर जबरदस्ती करने की कोशिश की। मैंने शोर मचाया तो किरण आ गई, मैंने उसको सारी बात बताई। इस पर रोकी ने मेरे पैर पकड़ कर माफी मांगी। इसके बाद मैं अपने घर आ गई। 7 मार्च को रोकी उसके घर आया और कहा कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है। आप चलकर मदद कर दो। जब वह रोकी के घर गई तो वहां किरण नहीं मिली। इस दौरान रोकी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। 18 मार्च को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फिर से अपने घर बुलाकर दुष्कर्म किया। मैंने उसकी पत्नी को यह बात बताई तो उसने कहा आज के जमाने में सब चलता है

सिल्वर अपार्टमेंट आग प्रकरण, साजिश का है अंदेशा,एसपी एसडीएम से मिले परिवार, सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध !

हिसार टाइम्स – हिसार अर्बन एस्टेट फेज-2 के सिल्वर अपार्टमेंट में चार दिन के भीतर दो बार भीषण आग लगने की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के क्षेत्र से सीसीटीवी फुटेज हासिल कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान सिल्वर अपार्टमेंट में जिस समय आग लगी उसे ठीक पहले एक संदिग्ध युवक स्कूटी लेकर अपार्टमेंट की बेसमेंट में घुसा था वह 5:30 मिनट तक बेसमेंट के अंदर रहा सुबह 7:58 पर वे अंदर घुसा और 8:03 मिनट पर वह फिर स्कूटी लेकर बाहर निकल आया उसने ब्लैक हाफ बाजू शर्ट पहनी हुई थी,

पुलिस इसकी जांच कर रही है वहीं, आग के कारण बाधित हुई बिजली-पानी की आपूर्ति बहाल कर दी और सीवरेज लाइन को दुरस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। इस अपार्टमेंट में पहले 19 अप्रैल को और इसके बाद 23 अप्रैल को आग लगी थी। अपार्टमेंट में रहने वाले लोग वीरवार को एसपी शशांक कुमार सावन से मिले। पीड़ितों ने कहा कि अपार्टमेंट में चार दिन में दूसरी बार आग लगी है। उन्हें शक है कि इस घटना को साजिश के तहत अंजाम दिया गया है। उन्हें डर है कि यहां फिर से आगजनी की जा सकती है। इस पर एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए।

साथ ही अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के कहा। फ्लैट धारक मोहित जैन, रोबिन, रोहित शर्मा, चिराग, सिद्धार्थ, जोगराम, अश्वनी बंसल , निखिल सिंह, रविंद्र , रोहन सिंह, मदनलाल दुआ व अन्य पार्षद संजय डालमिया के साथ एसपी से मिलने पहुंचे। इन लोगों ने बताया कि अपार्टमेंट की 5 मंजिलों पर 25 फ्लैट बने हैं। इनमें से 18 फ्लैट लोगों ने खरीदे हुए हैं और 7 फ्लैट बिल्डर कुनाल चौधरी के पास हैं। 24 फ्लैट में परिवार रहते हैं। 19 अप्रैल को अपार्टमेंट के आगे खड़ी गाड़ियों में आग लगाई गई। इस दौरान 11 वाहन जल गए थे। इसके चौथे दिन ही 23 अप्रैल को बेसमेंट में खड़े वाहनों में आग लगाई गई। इस बार तीन कारें जल गईं। कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अपार्टमेंट के आसपास कुछ मकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस इनकी फुटेज खंगालकर संदिग्धों की पहचान कर सकती है।

शहर की 32 में से केवल 14 कालोनियां होगी नियमित 18 नामंजूर !
हिसार टाइम्स – हिसार शहरी क्षेत्र की 32 में से सिर्फ 14 कॉलोनियों को ही नियमित करने के लिए सरकार के पास भेजा गया है। मानकों पर खरा न उतरने के कारण 18 कॉलोनियों को नियमित करने की सूची से बाहर कर दिया है। करीब दो साल पहले 9 कॉलोनियों को नियमित किया गया था। शहरी निकाय विभाग 32 अवैध कॉलोनियों की सूची नगर निगम को भेजी थी। नगर निगम ने इन कॉलोनियों का सर्वे करवाकर नक्शे तैयार करवाए और मंडलायुक्त को भेज दिया। मंडलायुक्त के स्तर पर इन कॉलोनियों का सत्यापन करवाया गया। इस दौरान 18 कॉलोनियां मानकों पर खरा नहीं उतरीं। इसके बाद इन कॉलोनियों को सरकार को भेजे वाली कॉलोनियों की सूची से हटा दिया। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक जिन कॉलोनियों को सूची से हटाया है, उनमें रिहायश काफी कम थी और बड़ा एरिया खाली पड़ा है। इसके अलावा इन कॉलोनियों में ज्यादातर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इस पर इन्हें फिलहाल नियमित नहीं किया जा सकता।

इन कॉलोनियों को नियमित करने के लिए भेजा
टावर कॉलोनी एक्सटेंशन, चौधरी कॉलेानी, लक्ष्मी विहार व अन्य, बेनाम कॉलोनी (मास्टर कॉलोनी गांव सातरोड के सामने), बेनाम कॉलोनी घोड़ा फार्म रोड, बेनाम कॉलोनी सेक्टर 3 के पीछे, शिव कॉलोनी एक्सटेंशन (शिव कॉलोनी के साथ व जिंदल फैक्टरी के पास), शिव कॉलोनी एक्सटेंशन (शिव कॉलोनी के पीछे), स्वागत एन्क्लेव, अमरदीप कॉलोनी एक्सटेंशन, बेनाम कॉलोनी बालसमंद डिस्ट्रीब्यूटरी के साथ, बेनाम कॉलोनी हिसार से राजगढ़ रोड, बेनाम कॉलोनी गांव सातरोड के साथ, बीएचपी कॉलोनी एक्सटेंशन व अन्य।

इन कॉलोनियों को सूची से हटाया
लक्ष्मी विहार, सच खंड, सैनिक विहार, बेनाम कॉलोनी डीएचएस रोड से सातरोड कलां रोड, शगुन विहार, बेनाम कॉलोनी हिसार से बगला रोड, बेनाम कॉलोनी बगला रोड से गुरुद्वारा रोड, आदर्श कॉम्प्लेक्स, सैनिक विहार कॉलोनी, बेनाम कॉलोनी सातरोड से रायपुर रोड, बेनाम कॉलोनी हिसार डिस्ट्रीब्यूटरी के पास, बेनाम कॉलोनी जिंदल मॉडर्न स्कूल रोड, यूनिवर्सिटी विहार ईबीएस रोड हिसार, बेनाम कॉलोनी महाबीर कॉलोनी के पास, शिव कॉलोनी कैमरी से तोशाम रोड पार्ट एक, रामनगर एक्सटेंशन व सरस्वती विहार कॉलोनी।

पानी के लिए अभी करना होगा इंतजार, तीन दिन बाद छोड़ा जाएगा थोड़ा-थोड़ा पानी !
हिसार टाइम्स – नहरबंदी के कारण शहरवासियों को पेयजल संकट से अभी राहत नहीं मिलेगी। सिंचाई विभाग का कहना है कि तीन दिन बाद नहरों में थोड़ा पानी आएगा ताकि जलघरों को सप्लाई के लिए जल उपलब्ध करवाया जा सके। नियमित और पर्याप्त पेयजल सप्लाई अगले माह से होने की संभावना है। सिंचाई विभाग ने भाखड़ा नहर की सफाई के कारण एक माह के लिए नहरबंदी लागू की थी। नहरबंदी का शेड्यूल 24 मार्च से शुरू हुआ था और 23 अप्रैल तक नहरों में पानी छोड़ा जाना था। गर्मियों के कारण पानी की मांग बढ़ गई है और नहरंबदी होने से शहर की अनेक कॉलोनियों में लोग पेयजल किल्लत का सामना कर रहे हैं।

सेक्टर 27-28 सिलिंडर ब्लास्ट मामला – 8 लाख मुआवजा सहित अन्य मांगों पर बनी सहमति, देर शाम किया संस्कार !
हिसार टाइम्स– हिसार के सेक्टर 27-28 में गुप्ता औद्योगिक गैस प्राइवेट लिमिटेड में ऑक्सीजन सिलिंडर को भरने के बाद उसकी जांच करते समय सिलिंडर फटने से विजेंद्र (38) की मौत के मामले में ग्रामीण दूसरे दिन दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई। पांच गांवों के ग्रामीणों, किसान नेताओं, सामाजिक संगठनों के बीच वीरवार को वार्ता हुई। अनाज मंडी में गठित कमेटी, गुप्ता गैस एजेंसी के संचालक और अन्य के साथ बैठक हुई। बैठक के दौरान मृतक के परिवार को 8 लाख रुपये मुआवजा , बीमा और मृतक की पत्नी की पेंशन आदि मांगों पर सहमति बनने के बाद परिजन शव उठाने पर सहमत हो गए। देर शाम गांव में शव का अंतिम संस्कार किया गया।

देर रात 55 लाख कीमत का डंपर रोड से चोरी !
हिसार टाइम्स – दिल्ली रोड पर बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने डंपर चोरी कर लिया। डंपर में ट्रैकिंग के लिए जीपीएस डिवाइस भी लगा हुआ था। चोरों ने दिल्ली रोड पर गांव गढ़ी के समीप डंपर से जीपीएस डिवाइस हटा लिया। डंपर की कीमत 55 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने डंपर मालिक जगदीश कॉलोनी निवासी दिनेश की शिकायत पर मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम छह बजे डंपर को दिल्ली रोड पर कृष्णा एन्क्लेव के नजदीक खड़ा किया था। वीरवार सुबह मौके पर डंपर नहीं मिला। जब उसकी लोकेशन देखी तो रात करीब एक बजे गांव गढ़ी के समीप की मिली।



▪️”मिट्टी में मिलेंगे पहलगाम के गुनाहगार, उनकी सोच से भी बड़ी सजा मिलेगी”, मधुबनी में गरजे PM मोदी
▪️आतंक के खिलाफ सरकार के हर कदम के साथ, सभी ऐक्शन का समर्थन; बोले राहुल गांधी

▪️’हमास के नेताओं ने की थी PoK में बैठक’, इजरायल ने खोले कई राज; कहा- सात अक्टूबर जैसा था पहलगाम पर हमला
▪️Pahalgam Terrorist Attack: गृह मंत्रालय में सीक्रेट मीटिंग, IB और RAW प्रमुख भी मौजूद, NIA को बड़ी जिम्मेदारी
▪️सिंधु जल संधि पर भारत ने पाकिस्तान को लेटर भेजा:संधि स्थगित करने की जानकारी दी, लिखा- अच्छे रिश्तों के बिना यह संभव नहीं

▪️सुप्रीम कोर्ट में गोधरा कांड पर सुनवाई 6-7 मई को:गुजरात सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है; दोषियों को फांसी की मांग
▪️300 नक्सलियों को पहाड़ पर सुरक्षाबलों ने घेरा:इनमें हिड़मा, देवा, दामोदर भी शामिल, छत्तीसगढ़-तेलंगाना-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 5 हजार जवान ऑपरेशन पर
▪️बॉम्बे हाईकोर्ट बोला- तलाक-ए-अहसन पर रोक नहीं:केवल तीन तलाक गैर-कानूनी; महिला की याचिका खारिज की

▪️उधमपुर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का जवान शहीद
▪️पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने के भारत के फैसले को किया खारिज, कहा- पानी का रुख मोड़ना युद्ध जैसा कृत्य
▪️पाकिस्तान ने गलती से पंजाब सीमा पार कर जाने पर बीएसएफ जवान को हिरासत में लिया; रिहाई के लिए बातचीत जारी
▪️सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति और घटना में “सुरक्षा चूक” का मुद्दा उठाया, सरकार जो भी कार्रवाई करेगी, उसका समर्थन किया: खड़गे
▪️अमेरिका में अवैध टैरिफ को लेकर ट्रम्प प्रशासन पर मुकदमा, टैरिफ को अवैध घोषित करने की मांग
▪️पहलगाम अटैक : तीन पाकिस्तानी और दो स्थानीय आतंकियों ने किया था हमला, संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी

▪️Shimla Agreement: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान ने शिमला समझौता निलंबित किया, भारतीय एयरलाइंस के लिए हवाई क्षेत्र बंद, वाघा बॉर्डर सील
▪️Pahalgam Attack: दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग में मंगाया गया केक, भाजपा का आरोप- भारत छोड़ने से पहले मनाया पहलगाम हमले का जश्न
▪️भारत के हमले की आशंका से पाकिस्तान में डर का माहौल, पीएम शहबाज शरीफ ने बुलाई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक

▪️भारतीय नौसेना ने अरब सागर में जंगी जहाज से किया मिसाइल रक्षा प्रणाली का परीक्षण
▪️RR vs RCB : राजस्थान की लगातार 5वीं हार, RCB 11 रन से जीती
▪️नीरज चोपड़ा ने जारी किया बयान एनसी क्लासिक इवेंट में पाक खिलाड़ी अरशद नदीम को आमंत्रित करने के विवाद पर बयान जारी ‘अरशद को निमंत्रण पहलगाम आतंकी हमले से पहले भेजा गया था’ ‘अपने और अपने परिवार के प्रति लगातार नफरत और गाली-गलौज से बहुत आहत हूं”हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं’ ‘पूरे देश के साथ इस घटना से आहत और गुस्से में हूं’

▪️दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में व्यापारियों ने ‘बंद’ का आह्वान किया, चांदनी चौक के बाजार आज बंद दिखे।
▪️जींद (हरियाणा): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 को झंडी दिखाकर रवाना किया।







=====================================

=====================================




















