हिसार टाइम्स – आईएससी व आईसीएसई बोर्ड के बारहवीं व दसवीं कक्षा के परिणाम में सेंट कबीर विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया | बारहवीं कक्षा के विज्ञान संकाय में मानवी व्यास 96. 5% , आशीष 92% व देवांशी 91.5% प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे | कॉमर्स संकाय में यशिका 96.25% , तनिश चुघ 87.25% व प्रिंस और अंशिका गोयल 86.25% के साथ क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृत्तीय स्थान पर रहे, दसवीं कक्षा में लक्षिका जावला 99.2% , अंजलि सिंह 98.4% और जयति सैनी 97.8% के साथ क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे | विभिन्न विषयों में 34 विद्यार्थियों ने शत -प्रतिशत अंक प्राप्त किए | विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती नीरू महतानी ने कहा कि कड़ी मेहनत ही वो सीढ़ी है, जिस पर चलकर सफलता की मंज़िल को पाया जा सकता है । विद्यालय प्रबंधक श्री विजय सिंह ने अध्यापकों,विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी व विद्यालय संरक्षिका श्रीमती सविता सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सफलता प्राप्ति हेतु कोई लघु मार्ग नहीं होता, यह केवल सतत मेहनत व प्रयास का ही परिणाम होती है | इस अवसर पर विद्यालय निदेशिका नेहा सिंह ने कहा कि विद्यार्थी, अध्यापक और अभिभावक वह त्रिकोणीय संबंध है, जो विद्यार्थियों के शैक्षिक व व्यक्तिगत विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है |
आईएससी व आईसीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में सेंट कबीर विद्यालय ने एक बार फिर शत- प्रतिशत परिणाम के साथ इतिहास दोहराया !
