नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व नौकरी व जॉब से संबंधित सूचनाए नीचे देखें !

हिसार टाइम्स – खेदड़ स्थित राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट के एसडीओ सुधीर सेठी की पत्नी प्रियंका (36) ने शुक्रवार को घर पर फंदा लगाकर जान दे दी। वह खेदड़ गांव के स्कूल में ही जेबीटी के पद पर कार्यरत थीं। पुलिस ने मृतका के पति के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को एसडीओ सुधीर ड्यूटी से घर लौटे तो पत्नी पंखे से फंदे के जरिये लटकी मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को दिए बयान में एसडीओ सुधीर ने बताया कि प्रियंका कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

डॉ भावना हत्या मामले में आरोपी उदेश वारदात के बाद बीकानेर बहन के घर जा छुपा था !

हिसार टाइम्स – डॉक्टर भावना की हत्या के आरोपी उदेश को पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में पेश किया। पुलिस ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। इस दौरान पुलिस आरोपी से मोबाइल बरामद करने के लिए पूछताछ करेगी। साथ ही मौके की निशानदेही भी कराई जाएगी। पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद आरोपी अपने घर रेवाड़ी गया था। फिर अपनी बहन के घर बीकानेर में जाकर छिपा था।सिविल लाइन थाना प्रभारी कविता ने बताया कि आरोपी उदेश के मोबाइल को रिकवर किया जाएगा, जिसके बाद उदेश के साथ हुई उसकी बातचीत का पूरा ब्योरा सामने आएगा। दोनाें की आपस में लंबे समय से दोस्ती थी। उदेश की पत्नी का वीडियो वायरल हुआ है। उसकी सच्चाई जानने का प्रयास किया जा रहा है।

सिविल लाइन एसएचओ कविता ने कहा कि डॉ. भावना को केमिकल से जलाया या पेट्रोल से इस बारे में अभी पुख्ता रिपोर्ट नहीं है। हमें लैब की रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस के मुताबिक रेवाड़ी में उदेश की मां ने मीडिया को बताया है कि भावना उदेश से शादी करना चाहती थी। मृतका की मां गायत्री ने रिश्ते से मना कर दिया था। इसके बाद बेटी को फिलीपिंस भेज दिया था। इसके बाद भी वह आरोपी के संपर्क में रही। इस बीच आरोपी के परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह कर दी। आरोपी उदेश की शादी होने तथा बच्चा होने के बाद भी उसने संपर्क नहीं तोड़ा। भावना शादी के लिए उदेश पर दबाव बना रही थी। वह उदेश पर तलाक के लिए दबाव बना रही थी।

अतिक्रमण हटाने के विरोध में रेहड़ी संचालकों का पूर्व मंत्री व मेयर के घर के बाहर प्रदर्शन !

हिसार टाइम्स – हिसार शहर के दिल्ली रोड से हटाए गए रेहड़ी संचालकों का शुक्रवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। सुबह रेहड़ी संचालक पूर्व निकाय मंत्री डॉ. कमल के आवास पर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे रेहड़ी संचालकों की मांग के संंबंध में निगम अधिकारियों से बातचीत करेंगे। वहीं दोपहर बाद रेहड़ी संचालक मेयर प्रवीण पोपली के आवास पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। रेहड़ी संचालकों ने बताया कि शनिवार को वह रेहड़ियों के साथ नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन करेंगे। उधर, निगम की तहबाजारी टीम ने कैंट के सामने से अतिक्रमण हटवाया।इससे पहले शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे रेहड़ी संचालक एकत्रित होकर पूर्व निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की।

रेहड़ी संचालकों ने बताया कि निगम ने दिल्ली रोड से उनकी रेहड़ियों को हटवा दिया है। उन्हें रेहड़ी लगाने के लिए फिर से दिल्ली रोड पर जगह दी जाए। इस पर डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि वे इस बारे में निगम प्रशासन से बातचीत करेंगे। मगर रेहड़ी वाले इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और निगम कार्यालय पहुंच गए। यहां वो निगम कार्यालय के गेट पर ही दरी बिछाकर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। करीब 10 मिनट नारेबाजी करने के बाद सभी रेहड़ी संचालक राजगुरु मार्केट पहुंच गए और यहां उन्होंने जुलूस के रूप में प्रदर्शन किया। साथ ही व्यापारियों से उनके समर्थन में मार्केट के बरामदे खाली करने की अपील की। यहां रेहड़ी मार्केट में रेहड़ी लगाने वालों से भी उन्होंने समर्थन मांगा, जिस पर मार्केट के रेहड़ी वालों ने इन्हें अपना समर्थन दिया।

पंजाब सरकार द्वारा पानी रोकने पर फूटा किसानों का गुस्सा बताया किसानों के खिलाफ साजिश !

हिसार टाइम्स– पंजाब सरकार के भाखड़ा बांध से पानी रोकने से हरियाणा में नहरी पानी की किल्लत पर शुक्रवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने प्रदेश सरकार को पांच दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि इस मुद्दे का समाधान जल्द नहीं किया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन का निर्णय लेंगे। किसानों का आरोप है कि हरियाणा, पंजाब और केंद्र सरकार मिलकर किसानों के खिलाफ साजिश रच रही हैं और दोनों राज्यों के किसानों को आपस में लड़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

घरों से कचरा उठाने के लिए 7 साल का टेंडर लगाने की मिली अनुमति 37.34 करोड़ का एस्टीमेट !

हिसार टाइम्स – हिसार नगर निगम प्रशासन को वार्ड 11 से 20 में घरों से कचरा उठाने का 7 साल का टेंडर लगाने की अनुमति मिल गई है। निगम ने 37.34 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार कर मुख्यालय मंजूरी के लिए भेजा था। अब निगम की तरफ से टेंडर लगाया जाएगा। 30 जून को वर्तमान एजेंसी का टेंडर समाप्त हो जाएगा। अभी कचरा निस्तारण के एस्टीमेट को मुख्यालय से अनुमति नहीं मिली है।

13 साल में पहली बार मई के पहले हफ्ते में इतनी बारिश हुई !

हिसार टाइम्स – हिसार शहर में शुक्रवार सुबह 40.6 एमएम बारिश से बाजारों और कॉलोनियों में जलभराव हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 13 साल में पहली बार ऐसा हुआ, जब मई के पहले सप्ताह में इतनी बारिश हुई है। इससे पहले वर्ष 2020 में 4 मई को 27.6 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। हालांकि वर्ष 1973 में 15 मई को एक दिन में 123.9 एमएम बारिश हुई थी, जो आज तक का रिकॉर्ड है। शहर में शुक्रवार तड़के 3 बजे बारिश शुरू हुई थी, जो करीब साढ़े 3 घंटे तक रुक-रुक होती रही। इससे गलियों में पानी भर गया। लोग सुबह घरों से निकले तो सड़कों पर पानी देखकर पैर ठिठक गए। जलभराव के कारण स्कूली बच्चों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। ऑटो मार्केट के सामने बरवाला रोड दोपहर तक जलमग्न रहा

सेंट्रल जेल में तलाशी के दौरान 2 मोबाइल फोन व चार्जर केबल मिले, तीन पर केस दर्ज !

हिसार टाइम्स – सेंट्रल जेल एक में तलाशी के दौरान 2 मोबाइल फोन व चार्जर केबल मिले हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस संबंध में तीन बंदियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सेंट्रल जेल एक के उप अधीक्षक कुलदीप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 30 अप्रैल सुबह करीब 6.30 बजे ड्यूटी पर तैनात गार्द ने जेल में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान उप सहायक अधीक्षक धर्मपाल, हेडवार्डर देवेंद्र कुमार व वार्डर ओमप्रकाश ने ब्लॉक नंबर 12 के कमरा नंबर 4 की तलाशी भी ली। तलाशी के दौरान ब्लॉक में लगे दो पंखों के होल से दो अलग-अलग पैकेट में बंद दो मोबाइल फोन, एक अतिरिक्त बैटरी व दो चार्जिंग केबल बरामद की। इसके बाद बंदियों से इस बारे में पूछताछ की गई तो किसी ने भी फोन की जिम्मेदारी नहीं ली

▪️गृहमंत्री अमित शाह के हिसार दौरे के समय हुई सुरक्षा चूक की जांच हाई लेवल कमेटी करेगी। कमेटी जांच करेगी कि विधायक रणधीर पनिहार, विनोद भ्याना और एक बीजेपी नेता स्टेज पर कैसे चढ़ गए। विनोद भ्याना और एक अन्य बीजेपी नेता को स्टेज से क्यों नहीं उतारा गया

▪️हरियाणा के लगभग हर जिले में ICS कोचिंग सेंटर की शाखाएं हुई बंद – हरियाणा में शिक्षा विभाग ने ICS कोचिंग सेंटर की बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों की ब्रांचों पर शिक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई हरियाणा के अधिकतर जिलों में ICS कोचिंग संस्थान की अवैध शाखाएं चल रही है गौर करने योग्य बात हैं शिक्षा निदेशालय ने बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हुए है जिसके बाद ICS कोचिंग सेंटर की शाखाएं पर शिक्षा विभाग ने तालाबंदी करके शाखाओं को बंद करा दिया है

▪️रूह अफजा पर बाबा रामदेव के विवादित बयान पर आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. हमदर्द ने कहा कि बाबा रामदेव ने अपना वीडियो हटाया नहीं है बल्कि उसे प्राइवेट कर दिया है. इसका मतलब है कि उसे बाबा के सब्सक्राइबर्स देख सकते हैं. तब बाबा रामदेव की तरफ से कहा गया कि अभी हाई कोर्ट के आदेश के 24 घंटे नहीं बीते हैं. सभी वीडियो हटा लिए जाएंगे. इसके बाद जस्टिस अमित बंसल की बेंच ने अगली सुनवाई 9 मई को करने का आदेश दिया.

▪️गुजरात- सूरत में 23 साल की महिला ट्यूशन टीचर 13 साल के छात्र को भगा ले गई..4 दिन बाद पुलिस ने महिला टीचर को उस नाबालिग छात्र के साथ अरेस्ट कर लिया पूछताछ में टीचर ने कहा- “मैं 5 महीने की प्रेगनेंट हूं और ये बच्चा इसी छात्र का है, इसलिए ही छात्र को लेकर भागी थी। पुलिस पूछताछ में छात्र ने भी टीचर से कई बार फिजिकल रिलेशन बनाने की बात कुबूली है मेडिकल जांच से पता चला है कि नाबालिग छात्र भी पिता बनने में सक्षम है।

▪️मारुति कंपनी बलियाना IMT-रोहतक के अंदर दिखा पहाड़ी तेंदुआ,कंपनी ने सभी कर्मचारियों की 2 दिन की छुट्टी कर दी है। प्रशासन की तरफ से तेंदुए को पकड़ने की कोशिश जारी है।


▪️दादरी शहर के परशुराम चौक स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में चोरों ने गुरुवार की रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने छह किलो सोना और 14 लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया।

▪️पहलगाम अटैक के बाद से देश पर हुए 10 लाख से अधिक साइबर हमले..!. निशाने पर रेलवे और बैंकिंग सिस्टम। पहलगाम हमले के बाद से भारत पर 10 लाख से ज़्यादा साइबर हमले हो चुके हैं। महाराष्ट्र साइबर सेल की रिपोर्ट के अनुसार इन हमलों में पाकिस्तान बांग्लादेश और पश्चिम एशिया के इस्लामिक साइबर समूहों का हाथ है।
रेलवे बैंकिंग सिस्टम और सरकारी पोर्टल खास तौर पर निशाने पर हैं।

▪️मौसम विभाग के अनुसार एक मई से सात मई तक आंधी व बारिश का अनुमान है। इस कारण से तापमान 34 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 01 मई की रात से 04 मई की सुबह तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, 05 और 06 मई को शाम के समय आंधी-तूफान और बादल गरजने की गतिविधियां रहेंगी। इससे पहले मौसम विभाग एक से दो मई के लिए बारिश व आंधी का यलो अलर्ट जारी कर चुका है।

▪️टूरिस्ट ने कचरा फेंका तो 1500 का कटेगा चालान: हिमाचल सरकार के दो नियम लागू, गाड़ी में डस्टबिन नहीं रखने पर 10 हजार का जुर्माना

▪️जनआक्रोश रैली में राकेश टिकैत का विरोध, सिर पर मारा झंडा, पगड़ी निकली

▪️भारत ने फिर नाकाम किया पाकिस्तान का साइबर अटैक, सेना की वेबसाइट को निशाना बनाने की थी साजिश

▪️एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों की नाइट लैंडिंग; देर रात उतरे राफेल, सुखोई, जगुआर

▪️पूर्व पाक क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पर भड़के AIMIM नेता वारिस पठान, कहा- ‘वो ISI का कुत्ता है’

▪️’गौरव गोगोई के बच्चे भारतीय नहीं’, असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा का कांग्रेस सांसद पर बड़ा हमला

▪️सरकारी जमीन पर मिनी बांग्लादेश बसाने वाला महमूद पठान उर्फ लल्ला बिहारी गिरफ्तार, गुजरात पुलिस ने पकड़ा?

▪️कब तक बचेंगे आतंकी? पहलगाम हमले में सुरंग के सुराग की तलाश में NIA, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर तक पहुंची

▪️Pahalgam Attack: तनाव घटाने के लिए पाकिस्तान ने मुस्लिम देशों से लगाई गुहार, रक्षा प्रयासों के लिए मांगा समर्थन

▪️Uttarakhand: नैनीताल में सांप्रदायिक तनाव पर CM धामी सख्त, कहा- बख्शे नहीं जाएंगे कानून तोड़ने वाले और अपराधी

▪️नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल को कोर्ट का नोटिस:कहा- आरोपियों का पक्ष भी सुना जाएगा; अगली सुनवाई 8 मई को होगी

▪️अमेरिका ने दोहराई आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता

▪️केरल पोर्ट के उद्घाटन में थरूर की मौजूदगी से कई लोगों की नींद उड़ जाएगी: प्रधानमंत्री मोदी

▪️Pahalgam Terror Attack: ‘उम्मीद है भारत पहलगाम हमले का सही तरह से जवाब देगा, पाकिस्तान भी जांच में करे सहयोग’… अमेरिकी उपराष्ट्रपति का बयान

▪️Weather Forecast: दिल्ली में बिगड़ा मौसम… अब एमपी, यूपी, बिहार और राजस्थान में चलेंगी धूल भरी आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के आसार भी

▪️भारत और यूरोपीय संघ 2025 के अंत तक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने पर सहमत


▪️देश का निर्यात 6% बढ़कर 824.9 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा : आरबीआई

▪️Ceasefire Violation : PAK सैनिकों ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, LOC के निकट रहने वाले लोग तैयार कर रहे बंकर

▪️पंजाब: एयरफोर्स की हवाई पट्टी ही बेच डाली, 3 जंगों में हुआ था इस्तेमाल, HC हैरान

▪️GT vs SRH : गुजरात ने हैदराबाद को 38 रन से हराया, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर


=====================================

=====================================