हिसार टाइम्सहोली मनोरोग केंद्र द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशेष सेशन – ‘मेंटल हेल्थ फॉर ऑल’ का आयोजन किया गया। इस सत्र में शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों ने भाग लिया और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझा।

इस अवसर पर डॉ. अमन मेहता (मनो रोग विशेषज्ञ) ने मानसिक बीमारियों और बदलती जीवनशैली से मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रभावों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे विभिन्न आयु वर्ग के लोग मानसिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं –

  • बच्चों में चिड़चिड़ापन,
  • युवाओं में डिप्रेशन, अवसाद एवं नशे की प्रवृत्ति,
  • बुजुर्गों में भूलने की समस्या एवं मानसिक तनाव।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. प्रतिभा गुप्ता ने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया।

श्री आशीष सूरा (काउंसलर) ने काउंसलिंग प्रक्रिया और इससे होने वाले उपचारों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के लिए परामर्श लेने में न तो देरी होनी चाहिए और न ही शर्म महसूस करनी चाहिए

इस संदर्भ में आवश्यक मार्गदर्शन के लिए आप डॉ. अमन मेहता से संपर्क कर सकते हैं।