नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व नौकरी व जॉब से संबंधित सूचनाए नीचे देखें !

हिसार टाइम्स – हिसार रेलवे स्टेशन से खाना खाकर घर लौट रहे एलएलबी छात्र पर स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार 3-4 युवकों ने बीयर की बोतल से हमला कर दिया। घायल छात्र को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सीआर लाॅ कॉलेज में पढ़ने वाले हिमांशु ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह एलएलबी कर रहा है।

2 मई की रात वह अपने दोस्त सतीश, सुनील और सुखविंद्र के साथ रेलवे स्टेशन के पास होटल में खाना खाने गया था।स्टेशन के बाहर पहुंचे तो 3-4 युवक गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे। वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका, तब वे बहस करने लगे। उस दौरान वह उन युवकों का वीडियो बनाने लगा। इस दौरान उन्होंने गाड़ी चढ़ाने की धमकी दी। कुछ देर बाद जब वह घर जा रहे थे तो उक्त लोगों ने उसके सिर पर बीयर की बोतल मारी और भाग गए।

चलती बस मे सेक्टर 13 निवासी महिला के गले से 1 लाख 35 हज़ार की चेन चोरी !

हिसार टाइम्स – हिसार से हांसी जाने के लिए बस में सवार हुई सेक्टर-13 निवासी एक महिला के गले से सोने की चेन चोरी कर ली। महिला ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस में सेक्टर-13 निवासी दीक्षा सिंघवानी ने बताया कि वह 5 मई की दोपहर करीब 1:30 बजे हांसी जाने के लिए डाबड़ा चौक से एक बस में सवार हुई। बस में भीड़ होने के कारण उसे सीट नहीं मिली और उसने खड़े होकर सफर किया। बस सातरोड पहुंची तो कुछ सवारी नीचे उतरने से उसे सीट मिल गई।

सीट पर बैठते ही जैसे ही उसने अपनी सोने की चेन संभाली तो गायब थी। इस पर उसने तुरंत डायल 112 पर काॅल किया। मय्यड़ पहुचने पर डायल 112 की गाड़ी आई और पुलिस ने बस में बैठी सवारियों की चेकिंग की,लेकिन पुलिस को चेन नहीं मिली। महिला ने बताया कि जब वह बस में खड़ी थी तब उसके पीछे एक लड़की खड़ी थी, जिसने अपने चेहरे को दुपट्टे से ढक रखा था और सातरोड से पहले ही उतर गई थी। उसे शक है कि यह काम उस लड़की ने किया होगा। महिला की बताया कि चेन की कीमत 1.35 लाख रुपये है।

हिसार,बाइक पर सवार एयरफोर्स के जवान को डंपर ने मारी टक्कर, मौत !

हिसार टाइम्स – गांव लोहारी राघो निवासी कमल कम्बोज 2022 से भारतीय वायुसेना में बतौर कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए थे। कमल की पोस्टिंग लद्दाख में हुई थी। 28 अप्रैल को वह 10 दिन की छुट्टी लेकर गांव में आए थे। अब उनका तबादला गुजरात हो गया था। गुजरात जाने के लिए वीरवार को सुबह 5 बजे दिल्ली से ट्रेन पकड़नी थी। ड्यूटी पर जाने के लिए कमल ने बाइक उठाई और घर से हांसी के लिए चल पड़े। जैसे ही वह गांव के बस स्टैंड पर पहुंचे वहां बस का इंतजार कर रही एक महिला प्रीति उर्फ कोमल ने भी उससे लिफ्ट मांग ली।

दोनों जैसे ही गांव गढ़ी अजीमा के पास पहुंचा तो खेतों की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर रौंद दिया। इस हादसे में कमल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठी महिला प्रीति भी बुरी तरह घायल हो गई। प्रीति के पैरों पर गंभीर चोट आई हैं। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नारनौंद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। वहीं, महिला का हिसार के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। एयरफोर्स के जवान की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वीरवार सुबह गांव में राजकीय सम्मान के साथ करवाया जाएगा।

9 मेडिकल स्टोर्स संचालको के लाइसेंस सस्पेंड !

हिसार टाइम्स – नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ (एनडीपीएस) दवाइयों के रिकॉर्ड में गड़बड़ी पाए जाने पर जिले में 9 मेडिकल स्टोर संचालकों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए, जबकि एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द किया गया है। इसके अलावा 7 मेडिकल स्टोर संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बैठक में प्रस्तुत की।

हिसार नगर निगम में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हुई मॉक ड्रिल !

हिसार टाइम्स – हिसार नगर निगम कार्यालय में बुधवार शाम करीब चार बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक हमला होने से कार्यालय में आग लग गई। इस घटना में कई लोग कार्यालय के अंदर फंस गए। हालांकि रेस्क्यू टीमों ने मौके पर पहुंचकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे में छह लोग घायल हुए, जिनमें से तीन गंभीर घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, रात को 10 मिनट के लिए ब्लैकआउट किया गया।

शाम 7:50 से शुरू होकर 8 बजे तक शहरवासियों ने अपने-अपने घरों की लाइटों को बंद कर दिया। वहीं स्ट्रीट लाइटों को भी बंद कर दिया गया, जिससे पूरे शहर में अंधेरा छा गया। दरअसल, यह घटना एक सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के तहत हुई, जो राष्ट्रव्यापी सुरक्षा अभ्यास का हिस्सा थी। इस माॅक ड्रिल के लिए नगर निगम कार्यालय को चुना गया था, जिसमें हमले और आग लगने जैसी आपात स्थिति बनाई गईं। आग लगने के साथ ही चारों ओर धुआं फैल गया। अलर्ट अलार्म बजते ही कार्यालय को खाली कराया गया और सभी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। हालांकि कुछ कर्मचारी अंदर फंसे रह गए।

गोली चलाने के आरोपी को 2 साल की कैद और ₹20000 जुर्माना !

हिसार टाइम्स – युवक पर गोली चलाने के मामले में सेशन जज अराधना साहनी ने आरोपी साहिल को 2 साल की कैद और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। कोर्ट ने हत्या के प्रयास की धारा से आरोपी को बरी कर दिया है। अदालत में चले अभियोग के अनुसार 20 अक्तूबर 2023 को पीड़ित अमन (23) ने बरवाला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। अमन ने बताया कि वह गांव खरक पूनिया में अपने नाना चांदी राम के साथ रहता है।

घटना से 15 दिन पहले उसकी आरोपी साहिल से कहासुनी हुई थी। 5 अक्टूबर को साहिल ने अमन को फोन कर हिसार बुलाया। अमन के मना करने पर उसे गांव की नहर पर आने को कहा। वहां से साहिल ने अमन को सरेहड़ा रोड पर बुलाया। जब अमन बाइक से सरेहड़ा मोड़ पर पहुंचा, तो साहिल ने पिस्तौल निकालकर गोलियां चला दीं। एक गोली अमन के हाथ में लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था।

हिसार आयुक्त अशोक गर्ग ने संभाला चार्ज, OSD जगदीप सिंह ने किया स्वागत

▪️तुर्की पूरी तरह से पाकिस्तान के समर्थन में आ गया है. तुर्की विदेश मंत्रालय के बयान में पाकिस्तान के विरुद्ध भारत की सैन्य कार्रवाई की निंदा की गई है. इस कार्रवाई को उकसाने की कार्रवाई कहा गया है.


▪️देशभर में सुरक्षा कारणों और विशेष परिस्थितियों के चलते 200 से अधिक फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है, जबकि 18 हवाई अड्डों पर अस्थायी रूप से विमानों का संचालन रोक दिया गया है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट स्टेटस जरूर जांच लें।


▪️भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद बड़ा फैसला लिया है. देश के 9 एयरपोर्ट 10 मई तक बंद रहेंगे. इसमें जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट एयरपोर्ट शामिल हैं।

▪️पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दावा किया है कि ऑपरेशन सिंदूर में 80 भारतीय लड़ाकू विमान शामिल थे।

▪️’उन्होंने जैसे को तैसा किया है…’, भारत द्वारा PAK पर की गई एयर स्ट्राइक पर बोलें ट्रंप

▪️कतर के अमीर ने PM मोदी से फोन पर की बात, कहा- आंतकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में हम आप के साथ

▪️अलर्ट मोड ON: जम्मू से जैसलमेर तक उड़ानें बंद, सेना के लिए रास्ता साफ, 16 शहरों की उड़ानों पर लगा ताला

▪️भारत के खिलाफ PAK सेना ने मांगी जवाबी कार्रवाई की इजाजत, शहबाज बोले- आर्मी को पूरा अधिकार

▪️ पाकिस्तान के टूटने का खतरा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद दूसरे मिशन पर जुटे डोभाल-जयशंकर, ट्रंप ने की मध्यस्थता की पेशकश

▪️ट्रंप ने फिर की भारत और पाकिस्तान में मध्यस्थता की पेशकश, बोले- दोनों देशों से हमारे अच्छे संबंध

▪️​Operation Sindoor: बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, नागरिक इलाकों में गोलाबारी, कम से कम 15 भारतीयों की मौत, 43 घायल

▪️ऑपरेशन सिंदूर पर चीन का दुष्प्रचार, भारत ने दिया करारा जवाब-डियर Global Times फेक न्यूज न फैलाएं

▪️ऑपरेशन सिंदूर के बाद मसूद अजहर के परिवार में मातम, बहन-बहनोई और भांजा-भांजी समेत 14 लोग मारे गए

▪️बचके कहां जाएंगे पहलगाम हमले के आतंकी? जानकारी देने वालों के लिए एनआईए ने जारी किया नंबर

▪️ऑपरेशन सिंदूर- भारत ने पहलगाम हमले का बदला लिया:पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की, 24 मिसाइल दागीं; 100 आतंकी मारे, पाक बोला- बदला लेंगे

▪️​प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने मुख्य सचिव से की मुलाकात, सुधांश पंत ने कहा- प्रशासनिक अधिकारियों को निरंतर सीखने की जिज्ञासा बनाए रखनी चाहिए

▪️छत्तीसगढ़: पुलिस का दावा- बीजापुर की कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में कम से कम 15 माओवादी मारे गए

▪️विभिन्न राजनीतिक दलों ने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमलों का समर्थन किया, सेना की सराहना

▪️​​​​पाकिस्तानी गोलाबारी में भारतीय जवान शहीद, व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने दी श्रद्धांजलि

▪️​ऑपरेशन सिंदूर के बाद कुछ और बड़ा होगा!..पाकिस्तान में खलबली, पीएम का यूरोप दौरा और जवानों की छुट्टियां रद्द

▪️भारत का तनाव बढ़ाने का इरादा नहीं, लेकिन… PAK पर डोभाल ने चीन को समझा दिया

▪️रोहित शर्मा ने लिया चौंकाने वाला फैसला, इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

▪️CSK vs KKR: धोनी के छक्के से चेन्नई को मिली जीत, केकेआर को दो विकेट से हराया


=====================================

=====================================