नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व नौकरी व जॉब से संबंधित सूचनाए नीचे देखें !
हिसार टाइम्स – हिसार में अगले दो दिन स्कूल बंद रहेंगे हिसार डीसी ने अगले दो दिन शनिवार और रविवार को जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है, उन्होंने कहा की लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए स्कूल प्रशासन जिम्मेदार होगा


घर में सबसे सुरक्षित कमरा पहचानें,जरूरी दवाइयाँ, पानी, सूखा खाना, मोबाइल चार्जर, फ्लैशलाइट एक किट बैग में रखें जो तुरंत उठाकर निकला जा सके – पुलिस अधीक्षक हिसार
घबराए नहीं, सावधान रहे, अफवाहों पर ध्यान न दे, सोशल मीडिया पर फैली खबरों की पुष्टि करे :- शशांक कुमार सावन, पुलिस अधीक्षक हिसार।

हिसार टाइम्स – भारत – पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते पुलिस अधीक्षक हिसार श्री शशांक कुमार सावन ने आमजन के लिए एडवायजरी जारी करते हुए कहा है कि सावधान रहे, घबराए बिल्कुल भी नहीं। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे। सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, X (twitter), facebook आदि पर फैली खबरों की पुष्टि करे। बिना पुष्टि किसी भी खबर को फॉरवर्ड न करे।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा है कि सबसे पहले जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। घर में सबसे सुरक्षित कमरा पहचानें (जहाँ खिड़कियाँ न हों)। बाहर हों तो पास के मजबूत ढांचे या निचली जगह में लेट जाएं। तत्काल रिकॉर्डिंग या विडियो बनाने के लिए बाहर न दौड़ें। इमरजेंसी किट तैयार रखें। पहचान पत्र, जरूरी दवाइयाँ, पानी, सूखा खाना, मोबाइल चार्जर, फ्लैशलाइट एक किट बैग में रखें जो तुरंत उठाकर निकला जा सके।

उन्होंने कहा कि अफवाहों से बचें, केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें। सरकारी ऐप (NDMA), AIR, और DD News जैसे विश्वसनीय स्रोतों से ही अपडेट लें। सोशल मीडिया जैसे WhatsApp, Twitter या Facebook पर फैली खबरों की पुष्टि करें।
उन्होंने कहा कि आप सभी मानसिक संतुलन बनाए रखे। दिन में 2 बार से ज्यादा खबरें न देखें।4-4-4-4 बॉक्स ब्रीदिंग करें। 4 सेकंड सांस लें → रोकें → बाहर छोड़ें → रोकें → दोहराएं। पूजा, प्रार्थना या ध्यान करें। बच्चों से डर की बात नहीं, दिनचर्या बनाए रखें। उन्हें खेल, पढ़ाई, कहानियाँ आदि में व्यस्त रखे। समुदाय के साथ जुड़ें। पड़ोसियों से संपर्क रखें, बुजुर्गों की सहायता करें। कोई भी संदिग्ध चीज दिखे तो पुलिस को सूचित करें, न कि सोशल मीडिया पर डालें। किसी भी खबर का फैक्ट-चेक वेबसाइट (PIB Fact Check, Alt News) से सत्यापन करें।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि हमें यह याद रखना है कि हिम्मत शोर नहीं करती, तैयारी करती है। अपने भीतर डर को जगह न दें, बस तैयारी रखें। रोज़ जीवन की एक चीज़ पर ध्यान दें जो आपको ख़ुशी देती हो। जैसे संगीत, खाना बनाना, किताबें, या बच्चों के साथ समय।
उन्होंने कहा कि “आप सैनिक नहीं हैं, लेकिन राष्ट्र की हिम्मत आप हैं।” घबराएँ नहीं — सतर्क रहें, संगठित रहें और सकारात्मक रहें।
BCCI ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच लिया बड़ा फैसला, IPL 2025 को किया स्थगित

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के कारण आईपीएल 2025 को स्थगित करने का फैसला लिया है। बीसीसीआई ने केंद्र सरकार से भी इस मामले पर बातचीत की और फिर यह अहम फैसला लिया।

पटियाला में पंजाबी यूनिवर्सिटी सहित सभी स्कूल-कॉलेज बंद, छात्रों को हॉस्टल छोड़ने की एडवाइजरी

पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने के कारण पंजाब में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। पटियाला में पंजाबी यूनिवर्सिटी सहित लॉ और थापर यूनिवर्सिटी में कक्षाएं रद कर दी गई हैं। थापर यूनिवर्सिटी ने छात्रों को हॉस्टल खाली करने की एडवाइजरी जारी की है।

भारत के S-400 के आगे फेल हुआ पाकिस्तान का HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम

गुरुवार की सुबह भारत के हारोप ड्रोन ने लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम एच क्यू 9 पी और एच क्यू 16 को तबाह कर दिया है। आइये जानते हैं कि पाकिस्तान के इस एयर डिफेंस सिस्टम की क्षमताओं के बारे में।

लाहौर, पेशावर से लेकर कराची तक… भारत के प्रहार से दहला पाकिस्तान

भारत ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, सियालकोट, बहावलपुर जैसे महत्वपूर्ण नौ शहरों में मिसाइलों और ड्रोन की बौछार की। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी सेना बौखला गई है और इस बौखलाहट में उसने गुरुवार को देर रात भारतीय शहर जम्मू में विस्फोट किए, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 और आकाश ने नाकाम कर दिया।

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं को अगले आदेश तक किया स्थगित !
हिसार टाइम्स – भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सीमा पर अस्थिर स्थिति को देखते हुए कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने अपनी सभी स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और क्षेत्र में उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर में भारत द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई और इसके बाद पाकिस्तान की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव बढ़ गया है। इस स्थिति के मद्देनजर, विशेष रूप से हरियाणा के उन जिलों में जहां यूनिवर्सिटी के परीक्षा केंद्र हैं, छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।

अनिल विज ने समाचार चैनलों से खबरों के दौरान सायरन ना बजाने की अपील की !

हिसार टाइम्स – हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सभी समाचार चैनलों से अपील की है कि वे अपने प्रसारण में बार-बार खतरे के सायरन न बजाएं। यह अपील भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्पन्न संवेदनशील स्थिति के मद्देनजर की गई है। विज ने कहा कि सभी चैनलों से प्रार्थना है कि वे अपने प्रसारण में खतरे के सायरन का उपयोग कम करें। अगर कभी वास्तविक सायरन बजता है, तो लोग इसे टीवी का सायरन समझकर भ्रमित हो सकते हैं और अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम नहीं उठा पाएंगे।” उन्होंने यह बयान अंबाला में एक जन शिकायत सत्र के दौरान पत्रकारों से बातचीत में दिया।


हिसार,बाइक पर सवार एयरफोर्स के जवान को डंपर ने मारी टक्कर, मौत !

हिसार टाइम्स – गांव लोहारी राघो निवासी कमल कम्बोज 2022 से भारतीय वायुसेना में बतौर कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए थे। कमल की पोस्टिंग लद्दाख में हुई थी। 28 अप्रैल को वह 10 दिन की छुट्टी लेकर गांव में आए थे। अब उनका तबादला गुजरात हो गया था। गुजरात जाने के लिए वीरवार को सुबह 5 बजे दिल्ली से ट्रेन पकड़नी थी। ड्यूटी पर जाने के लिए कमल ने बाइक उठाई और घर से हांसी के लिए चल पड़े। जैसे ही वह गांव के बस स्टैंड पर पहुंचे वहां बस का इंतजार कर रही एक महिला प्रीति उर्फ कोमल ने भी उससे लिफ्ट मांग ली।

दोनों जैसे ही गांव गढ़ी अजीमा के पास पहुंचा तो खेतों की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर रौंद दिया। इस हादसे में कमल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठी महिला प्रीति भी बुरी तरह घायल हो गई। प्रीति के पैरों पर गंभीर चोट आई हैं। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नारनौंद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। वहीं, महिला का हिसार के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। एयरफोर्स के जवान की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वीरवार सुबह गांव में राजकीय सम्मान के साथ करवाया जाएगा।

9 मेडिकल स्टोर्स संचालको के लाइसेंस सस्पेंड !
हिसार टाइम्स – नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ (एनडीपीएस) दवाइयों के रिकॉर्ड में गड़बड़ी पाए जाने पर जिले में 9 मेडिकल स्टोर संचालकों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए, जबकि एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द किया गया है। इसके अलावा 7 मेडिकल स्टोर संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बैठक में प्रस्तुत की।
हिसार आयुक्त अशोक गर्ग ने संभाला चार्ज, OSD जगदीप सिंह ने किया स्वागत


▪️HPSC का 11 मई को होने वाला एग्जाम रद्द हो गया है। अगली तारीख मिलने पर सूचना दे दी जाएगी।
शेयर करें सभी को।
▪️पाकिस्तान के बहुत से VVIP देश छोड़कर दूसरे देशों में भागे।

▪️पाकिस्तानी सेना के हमले में शहीद हुए जिला पलवल के गांव नगला मोहम्मदपुर के लांस नायक श्री दिनेश कुमार शर्मा का उनके पैतृक गांव में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र दिनेश कुमार शर्मा अमर रहे और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।
▪️कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की 09/05/2025 एवं 10/05/2025 को होने वाली परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं।

▪️मिट्टी में मिला पाक का सपना, भारत ने कई शहरों पर बोला हमला, पाक में तबाही का मंजर
▪️लाहौर, पेशावर से लेकर कराची तक… भारत के प्रहार से दहला गया पाकिस्तान, हमले के बाद पाक में हाहाकार
▪️पाकिस्तान पर आसमान के बाद समंदर से बरपा कहर! INS विक्रांत ने कराची बंदरगाह को किया तबाह, फेल हो गया पाकिस्तान, कई मिसाइलें भी ध्वस्त.. अब भारत का चल रहा ताबड़तोड़ एक्शन

▪️पाकिस्तान की ‘आसमानी आंख’ को भारत ने फोड़ा, AWACS विमान PAK के पंजाब में गिरा
▪️दो JF-17 और एक F-16… भारत ने गिराए PAK के तीन फाइटर जेट, पाक एयरफोर्स का AWACS भी फेल
▪️विदेशमंत्री जयशंकर की पाकिस्तान को चेतावनी, अब की बार करारा जवाब मिलेगा, ‘हर हमले का माकूल जवाब देंगे…’, PAK अटैक के बीच जयशंकर ने अमेरिका, EU और इटली से की बात
▪️जैसलमेर-पोकरण में पाक का हमला विफल, आपात बैठक में सीएम भजनलाल ने लिए बड़े फैसले; हाई अलर्ट पर राजस्थान
▪️पाकिस्तान अटैक के बीच पंजाब-दिल्ली IPL मैच रद्द, शेष मैचों पर फैसला आज, प्लेयर्स को ‘स्पेशल वंदे भारत’ से निकाला जाएगा
▪️गुरुवार की शाम पाकिस्तान की ओर से भारत के कई सीमावर्ती इलाकों में मिसाइल से हमले की कोशिश की गई थी, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया था। इसके बाद जब भारतीय सेना मैदान में उतरी तो उसने पाकिस्तान में तबाही मचा दी। एक के बाद एक कई हमले किए। भारत ने पाकिस्तान के फाइटर जेट भी मार गिराए हैं,

▪️भारत का पाकिस्तान पर पलटवार; लाहौर-कराची में धमाके, LoC पर भीषण गोलाबारी, जम्मू में जैश के 7 आतंकी ढेर
▪️भारत ने पठानकोट और जैसलमेर में पाकिस्तान के Fighter Jet मार गिराए, पाक एयरफोर्स का एक पायलट कब्जे में
▪️S-400 ने फुस्स किए PAK के हवाई हमले, भारत को नहीं हुआ कोई नुकसान… रक्षा मंत्रालय ने की पुष्टि

▪️हथियार नहीं महाबली है एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को आप इस तरह भी समझ सकते हैं कि ये हथियार नहीं महाबली है। इसके सामने किसी की भी साजिश नहीं चलती है। यह आसमान से आ रहे हमलावर विमान, मिसाइल और ड्रोन को पल भर में खाक कर देता है। भारत ने चीन और पाकिस्तान से खतरे को ध्यान में रखते हुए रूस से यह डिफेंस सिस्टम खरीदा था
भारतीय नौसेना ने कराची पोर्ट को किया तबाह, पाकिस्तान पर अब भारत का समुद्री अटैक
▪️पाकिस्तान की हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रही सेना, अलर्ट मोड पर सरकार; पीएम मोदी ले रहे पल-पल का अपडेट

▪️सैन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ी, अलर्ट पर वायुसेना-थलसेना;रेलवे, एयरपोर्ट सहित कई संवेदनशील संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
▪️भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहा तनाव, अमित शाह ने रद किया रांची दौरा; पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की मीटिंग स्थगित
▪️ ‘भारत के पास जरूरी चीजों का पर्याप्त भंडार’, सरकार बोली- जमाखोरी न करें,अफवाहों पर ध्यान न दें,एक्स पर जारी संदेश में केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में अफवाहें फैलाई जा रही हैं। इसके कारण आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए लोग दुकानों पर एकत्रित हो रहे हैं।

▪️ खाद्य मंत्री ने जमाखोरी की जरूरत से साफ तौर पर इनकार करते हुए कहा, ‘हमारे पास देश भर में हर जरूरी चीज का पर्याप्त भंडार है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा भंडार जरूरत से कई गुना अधिक है और देश के किसी भी हिस्से में लोगों को बाजार भागने का कोई कारण नहीं है
▪️ राफेल गिराने पर बोले विदेश सचिव-झूठ बोलना पाकिस्तान की आदत, आतंकियों के जनाजे की तस्वीर दिखाकर पूछा- यहां सेना का क्या काम
▪️ हमने सैन्य ठिकानों को नहीं बनाया निशाना, पाक ने की हमले की कोशिश; तभी दिया मुंहतोड़ जवाब: सोफिया

▪️ BJP बोली- ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी रऊफ अजहर मारा गया, कंधार हाईजैक, पठानकोट और संसद हमले में शामिल था; जैश सरगना का भाई था
▪️ लालू यादव की बढ़ीं मुश्किलें, जमीन के बदले नौकरी केस में ED करेगी जांच, राष्ट्रपति ने दी मुकदमे की मंजूरी
▪️ ‘पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन बंद करे’, भारत के समर्थन में अमेरिका खुलकर आया सामने
▪️ रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट नए पोप बने, अमेरिका से पोप बनने वाले पहले कार्डिनल; पोप लियो-14 के नाम से जाने जाएंगे







=====================================

=====================================






















