नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व नौकरी व जॉब से संबंधित सूचनाए नीचे देखें !
हिसार टाइम्स – हिसार के अर्बन एस्टेट टू में किरायेदार महिला ने मकान मालिक पर उसके पति के साथ मारपीट करने व करीब 10.20 लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में हेमा ने बताया कि वह अर्बन एस्टेट के एक मकान में 4-5 माह से परिवार के साथ रह रही है।

उसने पहले भी मकान मालिक के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के बारे में थाने में शिकायत दी थी, जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।हेमा ने बताया, शनिवार 3 बजे वह अपने बच्चों के साथ बाजार में गई थी। पीछे से मकान मालिक ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उसके पति से पीटा। आरोप है मकान मालिक सामान और 10.20 लाख रुपये ले गया। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल सोनिया ने बताया कि मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


हिसार रेड स्क्वेयर मार्केट में युवती के साथ बदतमीजी, होटल संचालक से मारपीट !
हिसार टाइम्स – हिसार के रेड स्क्वेयर मार्केट में कुछ युवकों ने होटल संचालक विकास के साथ मारपीट की। घायल नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन है। घायल का आरोप है कि मुक्का लगने से उसके दो दांत टूट गए। एचटीएम थाना पुलिस ने इस संबंध में तीन नामजदों समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। खरकड़ी गांव के विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका राजगुरु मार्केट में होटल है।

वह 9 मई रात करीब 10:15 बजे रेड स्क्वेयर मार्केट में था। उसका दोस्त शिकारपुर का मुकेश भी उसके साथ था। दोस्त के पास उसकी एक जानकार युवती का फोन आया कि मेरे साथ होटल डिजायर के पास कुछ युवक बदतमीजी कर रहे हैं। इस पर वह और मुकेश मौके पर पहुंच गए। वहां पर आशीष, सचिन व चेतन खड़े थे। विकास ने कहा कि तुम युवती के साथ झगड़ा क्यों कर रहे हो। तब आशीष ने मुंह पर मुक्का मारा, जिससे दो दांत आधे टूट गए। सचिन, चेतन व अन्य ने भी बेरहमी से पीटा। पुलिस मामले की जांच कर रही है

दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन का हुआ विस्तार !
हिसार टाइम्स – दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन का विस्तार अब सातरोड स्टेशन तक किया जाएगा। अभी तक यह ट्रेन दिल्ली और रेवाड़ी के बीच प्रतिदिन संचालित हो रही है। अब यह ट्रेन रेवाड़ी से वाया भिवानी होकर सातरोड तक संचालित की जाएगी। इसका सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली से सीधा सातरोड तक यात्रा करने वाले यात्रियों को होगा। विस्तारित स्टेशनों पर इस ट्रेन के ठहराव का समय निर्धारित किया गया है। इसके संचालन की तिथि व किराए का निर्धारण होना अभी बाकी है।

दिल्ली-सातरोड पैसेंजर ट्रेन पहले की तरह अपने निर्धारित समय सुबह 07:10 बजे दिल्ली जंक्शन से चलकर 09:40 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यहां 45 मिनट रुकने के बाद 10:25 बजे प्रस्थान करेगी और 1.35 बजे सातरोड पहुंचेगी। वापसी में इस गाड़ी के समय में बदलाव किया गया है। रेवाड़ी-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन पहले दोपहर 12 बजे रेवाड़ी से चलकर दोपहर 3.25 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचती थी।


▪️हिसार के हांसी में अवैध रूप से रह रहे 39 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने पकडा। ये सभी गैर कानूनी तरीके से तोशाम रोड पर ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम कर रहे थे।इनमें 14 पुरुष, 11 महिलाएं और 14 बच्चे शामिल हैं।पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया। हांसी पुलिस जांच के बाद इनको दिल्ली कैंप में छोड़ेगी, उसके बाद इन्हे डिपोर्ट किया जाएगा ।
▪️चलती कार में आग लगने से जिंदा जला बैंक मैनेजर
सुबह 4 बजे खरकड़ी व मनफरा गांव के मध्य हुआ हादसा।लोहारू के गांव चैहड़ कलां वासी विकास हुआ हादसे का शिकार,सिरसा में एक बैंक में मैनेजर थे विकास और जयपुर जा रहे थे।

▪️हरियाणा में हिंदी का पेपर आउट, फोटो स्टेट की दुकानों पर पहुंचा, धड़ल्ले से बनी कॉपी, सीजफायर के बाद आज ही शुरू हुई परीक्षा
हरियाणा के सोनीपत में एमडीयू यूनिवर्सिटी का हिंदी का पेपर आउट हो गया। परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही यह फोटो स्टेट की दुकानों पर पहुंच गया, जहां बड़ी संख्या में चीट शीट तैयार की गई। इस दौरान न तो यूनिवर्सिटी प्रशासन को खबर लगी और न ही पुलिस को।
बता दें कि भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते 10 और 11 मई की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद आज फिर परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। सोनीपत में एमडीयू यूनिवर्सिटी में आज सुबह से हिंदी की परीक्षा चल रही है।
इसी दौरान बीए हिंदी 6th सेमेस्टर का पेपर आउट हो गया। फोटो स्टेट की दुकानों पर स्टूडेंट इसकी फोटो कॉपी कराते नजर आए। उधर, पैसों के लालच में फोटो स्टेट संचालक धारा 163 के नियमों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन करते नजर आए। यहां तक कि परीक्षा केंद्र में भी किसी तरह के सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे।

▪️हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने ड्यूटी में लापरवाही व बिजली कनेक्शन जारी करने के कारण निगम को होने वाले नुकसान के मदेनजर आज चरखी-दादरी सिटी के कनिष्ठ अभियंता (JE) राजेंद्र सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (DHBVN) के प्रबंध निदेशक को दिए हैं।
कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्र सिंह एसडीओ, ओपी शहर चरखी दादरी के अंतर्गत एएफएम, एरिया-इंचार्ज के रूप में तैनात हैं।
▪️भारत के प्रथम “खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025” का आयोजन 19 मई से 24 मई तक केन्द्र शासित प्रदेश दीव में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए हरियाणा राज्य की महिला एवं पुरुष कबड्डी टीम के लिए चयन ट्रायल 13 मई को पलवल में होंगे।

▪️विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।
विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, “14 साल हो गए हैं जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू जर्सी पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा…मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।”

▪️सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस: एयर मार्शल बोले- हमारी लड़ाई आतंकियों से थी, पाकिस्तानी सेना या जनता से नहीं; लेकिन पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों का साथ दिया
▪️ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान को भारतीय सेना की बड़ी चेतावनी, ‘हमारे मिलिट्री बेस एक्टिव, जरूरत पड़ी तो…’भविष्य में किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है
▪️भय बिनु होइ न प्रीति: कल शिव तांडव स्तोत्र, आज कृष्ण की चेतावनी और रामचरित मानस; भारत का दुनिया को दिया कई संदेश

▪️सीजफायर के बाद मार्केट में धुम धडा़का,बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भागा शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 3000 अंक चढ़ा
▪️चीनी मिसाइल को हमने मार गिराया, पाक हमारा डिफेंस सिस्टम भेद भी ना पाया: IAF

▪️’पहलगाम तक पाप का ये घड़ा भर चुका था…’, पाकिस्तान को सबक सिखाने वाली इंडियन आर्मी की हुंकार
▪️लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि पाकिस्तान के ड्रोन और हथियारों की गई कोशिशें नाकाम हुईं और जो बचे ड्रोन थे, उन्हें मार गिराया गया. मैं BSF की भी सराहना करना चाहता हूं. पहरा देने वाले जवान हमारे इस अभियान में शामिल हुए और बहादुरी के साथ हमारा साथ दिया. इसके कारण पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विनाश किया गया. जब हौसलों बुलंद हों, तो मंजिलें भी कदम चूमती हैं

▪️एयरमार्शल भारती ने रामचरितमानस की पंक्तियों का उल्लेख किया और कहा कि जब राम समुद्र तट पर उपासना और प्रार्थना कर रहे थे वहां तुलसीदास ने लिखा है– विनय न मानत जलधि जड़ गए तीन दिन बीत बोले राम सकोप तब.. भय बिनु होहीं न प्रीत।
▪️भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद पहली बार दोनों देशों के DGMOs के बीच तय हुई है, जो आज शाम में होगी. भारत की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तान के मेजर जनरल काशिफ चौधरी बात करेंगे, पहले 12 बजे होने वाली थी,अब शाम 5 बजे होगी

▪️सीजफायर के 43 घंटे बाद 32 एयरपोर्ट्स खोले गए, बुकिंग शुरू; भारत-पाक तनाव के चलते 9 से 15 मई तक सर्विसेज बंद की गई थीं
▪️राजकोट, जामनगर समेत गुजरात से सभी एयरपोर्टस खुले, कच्छ के नडेश्वरी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, गुजरात से राजस्थान जाने वाली सभी ट्रेनें भी बहाल
▪️जोधपुर सहित राजस्थान के तीनों एयरपोर्ट शुरू, जैसलमेर में बम मिला, पाकिस्तान सीमा पर टॉर्च-गाड़ियों की हेडलाइट जलाने पर भी रोक

▪️भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के महामंत्रियों के साथ बैठक की, जो करीब एक घंटे तक चली. बैठक में बीजेपी के मीडिया डिपार्टमेंट के प्रतिनिधि भी हुए शामिल हुए. इस मीटिंग में पाकिस्तान से युद्धविराम के बाद के हालात और सेना की उपलब्धि को आम लोगों के बीच पहुंचाने पर चर्चा हुई.
▪️ ‘कश्मीर मुद्दे पर तीसरे पक्ष की मध्यस्थता पर जवाब दे केंद्र सरकार’, कांग्रेस ने मांगा जवाब

▪️ इस मामले पर जल्द से जल्द संसद सत्र बुलाने की मांग की। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ‘क्या शिमला समझौता, जो कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान के अलावा तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को खारिज करता है, क्या उसका उल्लंघन हुआ है? ट्रंप रोजाना बयानबाजी कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि उन्होंने मध्यस्थता कराई है। ऐसे में सरकार को इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।
▪️ भारत-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर फेक न्यूज की बाढ़, साइबर पुलिस ने 5000 पोस्ट सोशल मीडिया से हटाए

▪️विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, 14 साल लंबे करियर पर लगाया विराम
▪️ भूकंप से फिर कांपी पाकिस्तान की धरती, रिएक्टर स्केल पर 4.6 थी तीव्रता
▪️भारत-पाक तनाव के बीच चीन ने अमेरिका से की टैरिफ डील, 90 दिनों के लिए शुल्क घटाएंगे दोनों देश

▪️ चौथी तिमाही के नतीजों के बाद रिलायंस पावर 13% चढ़ा, जनवरी-मार्च में ₹126 करोड़ का प्रॉफिट हुआ, सोलर एनर्जी का ऑर्डर भी मिला
▪️भारत-पाक सीजफायर के बाद 2975 अंक चढ़ा सेंसेक्स, ये साल की सबसे बड़ी तेजी, 82,430 के स्तर पर पहुंचा; निफ्टी 4% चढ़ा







=====================================

=====================================






















