हिसार टाइम्स – गुरु दक्ष राजकीय बहुतकनीकि, हिसार के इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा पहली एलुमनी मीट का सफल आयोजन किया गया। यह एलुमनी मीट डायरेक्टर जनरल, तकनीकी शिक्षा विभाग के दिशा – निर्देशों के तहत करवाया गया। इस एलुमनी मीट में वर्ष 2000 से अब तक के बैचों के पूर्व छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में 30 एलुमनी ने ऑनलाइन माध्यम से तथा 67 एलुमनी ने ऑफलाइन रूप से भाग लिया। ये एलुमनी विभिन्न संस्थानों में जैसे कि IOCL,BSNL,जी बी इंफ्रा, Ericsson, कोका कोला प्लांट, पी एन बी, equitas बैंक, ग्रामीण बैंक, जिंदल स्टील, हरियाणा पावर जनरेशन कॉरपोरेशन, इरिगेशन विभाग इत्यादि में मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, एस डी ओ जैसे पदों पर कार्यरत हैं।

पूर्व छात्रों ने इस अवसर पर अपने कॉलेज जीवन के अनमोल अनुभव बताए व अपने संघर्ष, सफलता और उद्योग जगत में हो रहे बदलावों पर अपने विचार रखे। साथ ही वर्तमान छात्रों को ट्रेनिंग व प्लेसमेंट में सहयोग देने का आश्वासन दिया।

विभागाध्यक्ष श्री रजत ठकराल ने सभी पूर्व छात्रों का धन्यवाद व्यक्त किया और बताया कि इस प्रकार के आयोजन न केवल हमें भावनात्मक रूप से जोड़ते है बल्कि संस्थान के औद्योगिक और शैक्षणिक प्रगति में भी योगदान देते हैं।

विभागाध्यक्ष ने प्राचार्य श्री सुनील कुमार का धन्यवाद किया और उन्होंने गर्व से बताया कि इस वर्ष 90% फाइनल ईयर स्टूडेंट्स की नौकरी प्रतिष्ठित उद्योगों में लग चुकी है. इस उपलब्धि में पूर्व TPO श्री मुकेश बंसल व ATPO श्री अजय जांगड़ा का विशेष योगदान रहा।

प्राचार्य श्री सुनील कुमार ने भी विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और एलुमनी मीट के महत्व को रेखांकित किया।एलुमनीज ने अपने पुराने शिक्षकों और संस्थान से मिलकर खुशी जताई और भविष्य में विभाग को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री नरेश कुमार, श्री अरविंद कुमार, श्री जयवीर ढुल, श्रीमती रोशनी व श्री पवन कुमार, Xen HPGCL (ऑनलाइन माध्यम से) भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन श्री नितिन वर्मा व श्रीमती ऋचा द्वारा कुशलता से किया गया। विभाग के अन्य स्टाफ सदस्य श्री अजय जांगड़ा, श्री राम प्रसाद, श्रीमती सीता, श्री जोगेंद्र सिंह व I&C ब्रांच के वॉलिंटियर्स का भी इस आयोजन में मुख्य सहयोग रहा।