हिसार टाइम्स – सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के रिजल्ट में न्यू इंडिया कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्त कर स्कूल के नाम को चार-चाँद लगा दिए| वाणिज्य संकाय में शुभम ने 97 प्रतिशत, विशाखा ने 90 प्रतिशत और जतिन 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बाजी मारी तो विज्ञान संकाय में छवि 93 प्रतिशत,कुसुम 86, सार्थक 80,भावना 80 प्रतिशत, मनीषा 80 प्रतिशत, मुस्कान 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की ह्यूमैनिटीज संकाय में मंजू ने 82 प्रतिशत प्राप्त किए| इस अवसर पर स्कूल की निदेशिका महोदया निर्मल शर्मा व प्रधानाचार्या महोदया कला बिश्नोई ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए जीवन में सफलता हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी |
97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शुभम ने स्कूल के नाम को लगाए चार चाँद !
