न्यू इंडिया स्कूल के छात्रों ने शतप्रतिशत रिजल्ट दे सफ़लता का परचम फहराया !
हिसार टाइम्स – सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के रिजल्ट में बाजी मारने के बाद न्यू इंडिया कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने10 सी जी पी ए प्राप्त कर स्कूल को फिर गौरवान्वित किया होनहार वंशिका अक्षिता योगिता दिव्या ज्योति ने 10 सी जी पी ए प्राप्त कर स्कूल को सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाया वही कोमल, खुशी सैनी ,पूजा पिंकेश निशा तमन्ना आदि ने स्कूल की गरिमा को बढ़ाया इस अवसर पर स्कूल की निदेशिका महोदया निर्मल शर्मा व प्रधानाचार्या महोदया कला बिश्नोई ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए जीवन में सफलता हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी | और साथ में अभिभावकों का धन्यवाद किया जो उन्होंने स्कूल की मार्गदर्शन पर बच्चों को कोचिंग और मोबाइल से दूर रखा जिसकी वजह से स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा
निदेशिका महोदया ने अभिभावकों से पुनः अनुरोध किया कि आप हम पर विश्वास रखें हम आप को सफलता प्राप्त करने वाले छात्र देंगे
