हिसार टाइम्स – डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, दिल्ली में आयोजित समारोह में विद्यालय निदेशिका नेहा सिंह ने विद्यालय एक्सीलेंस अवार्ड को ग्रहण करते हुए कहा ,”विद्यालय के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण है कि सिल्वरज़ोन फाउंडेशन द्वारा हमें स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।” यह पुरस्कार विद्यालय के वर्षभर के उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन और विद्यार्थियों के समग्र विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है।
विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती नीरू महतानी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी । उन्होंने कहा, “यह पुरस्कार हम सभी के सामूहिक प्रयासों का फल है और उम्मीद करती हूँ भविष्य में भी विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहेगा ।
