नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व नौकरी, जॉब से संबंधित सूचनाए नीचे देखें !

हिसार टाइम्स – भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता (एसीबी) ने शुक्रवार को हाउसिंग सोसायटी के एक मकान को माता के नाम करने के बदले 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सहकारी समिति के निरीक्षक हरबंस और उप निरीक्षक सोनू को गिरफ्तार किया है। एसबीसी की टीम ने आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश करेगी। एसीबी को दी शिकायत में रविंद्र ने बताया कि उनके पिता ने फ्रेंड्स काॅलोनी में

रजिस्टर्ड सोसायटी का 120 गज का मकान खरीदा था। वर्ष 2022 में उनके पिता की मृत्यु हो गई। उन्होंने अपने पिता की मृत्यु के बाद मकान को अपनी माता के नाम स्थानांतरित कराना था। पंजीकृत मकान का स्थानान्तरण कराने के लिए कोऑपरेटिव हाउस बिल्डिंग सोसायटी में फाइल लगाई थी।मकान का कार्ड उसकी माता के नाम स्थानान्तरण करने की एवज में सहकारी समिति के निरीक्षक हरबंस ने उनसे 30,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। एसीबी ने एक टीम का गठन किया। टीम के कहने पर रविंद्र आरोपी को 30 हजार रुपये की नकदी देने के लिए तैयार हो गया।


रविंद्र ने आरोपी को आईजी चौक के पास बुलाया। शिकायतकर्ता ने जब उप निरीक्षक सोनू , निरीक्षक हरबंस को रकम सौंपी तो एसीबी की टीम ने उन्हें दबोच लिया। आरोपियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी निरीक्षक हरबंस व सोनू, उप निरीक्षक उपरोक्त के खिलाफ थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने केस दर्ज कर लिया है। कार्रवाई में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 105 का भी पालन किया गया है। इसमें तलाशी, आरोपी से बरामदी की डिजिटल रिकॉर्डिंग जुटाई गई है। रिश्वत मांगने पर टोल फ्री न. 1800-180-2022 व 1064 पर सूचना दी जा सकती है।

आकाशवाणी हिसार ने प्रसारण समय में की बढ़ोतरी !

हिसार टाइम्स – आकाशवाणी हिसार ने अपने श्रोताओं को बड़ी सौगात देते हुए प्रसारण समय में बढ़ोतरी की है। 18 मई से आकाशवाणी हिसार अब तीन सभाओं में कार्यक्रमों का प्रसारण करेगा। यह बदलाव आकाशवाणी महानिदेशालय, नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप किया गया है। केंद्र के कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार ने बताया कि अब प्रसारण प्रात: 5:55 बजे से आरंभ होकर रात्रि 11:10 बजे तक लगातार चलेगा।

हिसार में तिरंगा यात्रा के दौरान राज्यसभा सांसद किरण चौधरी चक्कर खाकर गिर गई !

हिसार टाइम्स – ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में हिसार में आयोजित तिरंगा यात्रा के दौरान राज्यसभा सांसद किरण चौधरी को अचानक चक्कर आने के कारण गिरने की घटना सामने आई है। भाजपा नेता किरण चौधरी हिसार में तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रही थीं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में भाजपा की तरफ से आज शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान यात्रा का संयोजन कर रहीं राज्य सभा सदस्य किरण चौधरी चक्कर खाकर गिर गईं। मौके पर मौजूद पार्टी के नेताओं ने उन्हें संभाला और उन्हें पानी पिलाया।

थोड़ी देर में तबीयत ठीक होने के बाद वह अपनी गाड़ी में बैठ कर रवाना हो गईं।इससे पहले किरण चौधरी के पैर में चोट भी लगी हुई थी। वह लंगड़ाते हुए कार्यक्रम में पहुंची थी। मंच पर अपने संबोधन के दौरान उन्होंने इस चोट का जिक्र भी किया था और कहा था कि वह तिरंगा यात्रा में थोड़ी दूर ही चल सकेंगी। यह यात्रा लघु सचिवालय के पास शहीद स्मारक पर संपन्न हुई। यहां शहीदों को श्रद्धांजलि देते समय किरण चौधरी को अचानक चक्कर आ गया और वह गिर पड़ी। 

तिरंगा यात्रा यह नेता हुए शामिल 
तिरंगा यात्रा आजाद नगर के दमकल केंद्र के सामने से शुरू हुई। इस यात्रा में कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, विधायक सावित्री जिंदल, विधायक रणधीर पनिहार, विधायक विनोद भ्याना, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता, पूर्व मेयर गौतम सरदाना सहित भाजपा के पदाधिकारी, पार्षद वह कार्यकर्ता मौजूद रहे।

निगम की पशु पकड़ने वाली टीम के पूर्व इंचार्ज के घर पर पशुपालकों ने बीयर की बोतले वह ईंटे फ़ेंकी !

हिसार टाइम्स – हिसार नगर निगम की पशु पकड़ने वाली टीम के पूर्वइंचार्ज व सहायक सफाई निरीक्षक राहुल सैनी के घर बुधवार रात को पशुपालकों ने पथराव किया। इसके अलावा तोड़फोड़ व गाली गलौज भी किया। सूचना पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकड़कर ले गई। राहुल सैनी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उनकी जमानत मंजूर कर ली। आरोपियों में से एक पशुपालक के खिलाफ कुछ साल पहले निगम की शिकायत पर केस दर्ज हुआ था और इस मामले में वह सजा भी काटकर आया था।

वहीं यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुआ है। सैनियान मोहल्ला निवासी राहुल सैनी ने बताया कि बुधवार रात करीब 12 बजे तक तीन पशु पालक उसके घर आए। उन्होंने शराब पी रखी थी। इनमें से एक पशुपालक निगम के कब्जे से पशु छुड़वाने के मामले में जेल में सजा भी काट चुका है। आरोपियों ने बीयर की खाली बोतल फेंककर घर पर मारी और गालीगलौज करने लगे। शोर सुनकर उसकी बहन ने दरवाजा खोला तो हमलावरों ने ईंट फेंककर मारी। गनीमत रही कि ईंट जाली पर लगी। आरोपियों ने घर के बाहर रखे गमले भी तोड़ दिए। डायल 112 की टीम बोली-उन्हें हिसार का पता नहीं राहुल सैनी ने बताया कि उसने डायल 112 पर फोन किया। फोन रिसीव करने वाले कर्मी को हिसार का ही नहीं पता था। उसने उनके पास लोकेशन भेजी तो डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। हमलावर पुलिस के सामने भी गालीगलौज करने लगे।

इस दौरान पुलिस कर्मी दो युवकों को पकडक़र चौकी में लेकर गए। उसके बाद पुलिस ने फोन कर उसे चौकी में बुलाया। जब वह चौकी में पहुंचा तो दोनों युवकों ने पुलिस के सामने गालीगलौज करनी शुरू कर दी। पुलिस कर्मचारियों ने उस समय उन्हें नहीं रोका। इसके बजाय पुलिस वाले उसे बोले कि तुम इनकी गाय क्यों पकड़ते हो। निगमायुक्त से मिले कर्मचारी नेता उधर इस मामले में नगर पालिका कर्मचारी संघ ने निगमायुक्त नीरज से मुलाकात की। उन्होंने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करवाने की मांग की। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि इससे पहले भी पशुपालक कई बार निगम कर्मचारियों पर हमला कर चुके हैं। इसके अलावा पदाधिकारियों ने अभियान के दौरान पुलिस कर्मचारियों की संख्या बढ़वाने की भी मांग की।

इस पर निगमायुक्त ने आश्वासन दिया कि वह इस मामले में पुलिस अधीक्षक से बात करेंगे। कर्मचारी नेताओं के अनुसार कुछ पशुपालक वर्तमान पशु पकड़ने वाली टीम के इंचार्ज संदीप के गांव तक भी पहुंच गए। इस अवसर पर प्रधान सुरेंद्र, उपप्रधान सुरेंद्र वर्मा, सचिव अनिल डौली आदि मौजूद रहे। वहीं इस मामले के बारे में मेयर प्रवीण पोपली को भी अवगत करवाया गया। मेयर ने कहा कि वह इस मामले में पुलिस प्रशासन से बातचीत करेंगे।

कॉलेज में 2025-26 सत्र के लिए दाखिला ऑनलाइन पोर्टल पर 19 मई से ओपन होगा !

हिसार टाइम्स – कॉलेज में 2025-26 सत्र में अंडर ग्रेजुएट (यूजी) कोर्सों में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल 19 मई से ओपन हो जाएगा। इसके बाद विद्यार्थी दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों को पत्र जारी किया है। पत्र में लिखा है कि दाखिले से पहले सभी कॉलेज के प्राचार्य अपने-अपने कॉलेजों का ब्योरा 17 मई तक अपडेट करना होगा। इसके बाद से सभी कॉलेज अपनी डिटेल अपडेट करने में लगे हुए हैं। वहीं विद्यार्थी https://admissions.highereduhry.ac.in पर आवेदन कर सकते है। कॉलेजों में दाखिलों को लेकर विद्यार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। सभी कॉलेजों में हेल्प डेस्क भी लगाए जाएंगे।

हरियाणा से बड़ी खबरें

▪️ईओ ने व्हीट अलाउंस सोमवार तक देने का दिया आश्वासन , सफाई कर्मचारीयो की हड़ताल खत्म।

▪️ अवैध माइनिंग पर इंजीनियर सस्पेंड बाद में बहाल किए गए।

▪️ जिले में घरों के ऊपर से हटेगी हाई टेंशन लाइन, जिले में 504 लाइन चिन्हित।

▪️ कनीना रेलवे स्टेशन पर क्षेत्रवासियों ने की महापंचायत, गाड़ियों के ठहराव की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन।

▪️ डीजे बंद कराने को लेकर विवाद,3 भाइयों से मारपीट और घर में तोड़ फोड़।

▪️ इंदिरा गांधी विश्व विद्यालय ने 18 मई को होने वाले पेपर को अब 25 मई को किया।

▪️ सीएम सैनी 18 को करेंगे 30 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन ओर शिलान्यास।

▪️ एक वर्ष बाद भी चालू नहीं हुई सागरपुर गांव की ई लाइब्रेरी।

▪️ अस्पताल चलाने वाले फार्मासिस्ट पर थाने में मामला दर्ज।

▪️ मुख्यमंत्री की रैली के दिन मानव रहित हवाई वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध।

▪️ साल में 2 बार लगेगा सूरजकुंड मेला, मंत्री अरविंद शर्मा।

देश दुनिया की बड़ी खबरें

▪️अफगानिस्तान से मिलने वाला पानी भी रोकेगा भारत, तालिबान से मिलाया हाथ

▪️न नोटिस,न चेतावनी; रोजी-रोटी का सवाल है मीलॉर्ड, HC में बिलबिलाई तुर्की की कंपनी

▪️’हर कोई चाहता है उसका नाम अखबारों में छपे’, वक्फ कानून पर SC का कड़ा रुख; नई याचिकाएं की खारिज

▪️महबूबा मुफ्ती पर भड़कीं BJP विधायक शगुन परिहार, ‘वो पाकिस्तान की तरफ आकर्षित होती हैं’

▪️NOTAM जारी, भारत करेगा घातक मिसाइल टेस्ट! अंडमान से उठेगा ब्रह्मोस का तूफान?

▪️भारत-पाक सीमा पर फिर खुला तणोट माता मंदिर, सेना के जवानों की उमड़ी भीड़

▪️Bangladesh: बांग्लादेश में महिला अधिकार कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, कट्टरपंथी इस्लामी समूहों खिलाफ की नारेबाजी

▪️तुर्किये और अजरबैजान के साथ व्यापार का होगा बहिष्कार, व्यापारी प्रतिनिधियों ने दिल्ली बैठक में लिया संकल्प

▪️पंजाब में तीन जगहों पर NIA की रेड, ग्रेनेड हमले और आतंकियों से जुड़े तार; तीन को लिया हिरासत में

▪️Weather Updates: उत्तर भारत में लू का प्रकोप, दिल्ली से राजस्थान भीषण गर्मी; उप्र के 13 जिलों में आरेंज अलर्ट

▪️इटली की PM जॉर्जिया मलोनी के लिए घुटनों पर बैठे अल्बानिया के प्रधानमंत्री, VIDEO हो गया वायरल

▪️​​काला हिरण शिकार केस में सैफ,नीलम,तब्बू, सोनाली की मुश्किलें बढ़ीं:हाईकोर्ट पहुंची सरकार, बरी करने को दी चुनौती; 28 जुलाई को होगी सुनवाई

▪️हैदराबाद यूनिवर्सिटी में पेड़ों की कटाई, सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी:अधिकारियों को कहा-यूनिवर्सिटी के पास दोबारा जंगल उगाएं या जेल जाएं

▪️याचिका में दावा-रोहिंग्याओं को निर्वासित करके जबरन समुद्र में फेंका:सुप्रीम कोर्ट ने कहा- यह मनगढ़ंत कहानी, जिसने देखा, वह वापस कैसे आया

▪️​​​​​जम्मू-कश्मीर: सिंधु जल संधि पर वाकयुद्ध, सीएम अब्दुल्ला और मुफ्ती के बीच तुलबुल परियोजना को पुनर्जीवित करने की मांग

▪️​यूपी: ऑपरेशन सिंदूर पर ‘राष्ट्र-विरोधी’ और ‘भ्रामक’ पोस्ट करने के आरोप में दो दर्जन से अधिक लोग गिरफ्तार

▪️​तीन साल से चल रहे यूक्रेन युद्ध में यह पहला मौका रहा जब रूस-यूक्रेन शांति वार्ता के लिए साथ बैठे.

▪️Doha Diamond League 2025: 90 मीटर से अधिक थ्रो के बावजूद दूसरे स्थान पर रहे नीरज, जर्मनी के जूलियन बने विजेता

▪️RCB vs KKR Preview: आज से फिर शुरू होगा IPL का रोमांच, बेंगलुरु और कोलकाता के बीच अहम मुकाबला


=====================================

=====================================