नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व नौकरी, जॉब से संबंधित सूचनाए नीचे देखें !

हिसार टाइम्स – हरियाणा में शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 1 जून 2025 से 30 जून 2025 तक गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। 30 दिन राज्य के सभी स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे।शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा कि 1 जुलाई (मंगलवार) से स्कूल दोबारा खुलेंगे। शिक्षा विभाग ने कहा है कि सभी जिला और खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में आदेशों की पालना करें।गर्मी ज्यादा होने की स्थिति में जिले के DC स्कूलों की छुटि्टयां बढ़ाने पर फैसला ले सकते है।

एक ही रात में हिसार शहर की दो नामी दुकानों में लाखों की चोरी !

हिसार टाइम्स – हिसार शहर में चोरों ने आतंक मचा रखा है बीती रात चोर शहर की दो नामी दुकानों के ताले तोड़ लाखों रुपए का समान और कैश चोरी कर ले गए, प्राप्त सूचना के अनुसार हिसार की गणेश मार्केट स्थित द्वारकाधीश मोबाइल की दुकान पर चोरों ने शटर का ताला तोड़ काउंटर में रखें महंगे फोन चोरी कर लिए, जिसकी कीमत लाखों में है पुलिस ने मौके पर पहुंच फिंगरप्रिंट्स लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की है,

वहीं दूसरी और हिसार के चूड़ामणि काम्प्लेक्स में स्थित सरस्वती सुपरमार्ट की दुकान के ताले तोड़ गल्ले में रखे पौने दो लाख रुपए चोर चोरी कर ले गया, दुकानदार के अनुसार चोर ने अन्य किसी सामान को हाथ नहीं लगाया सीधे गल्ले में रखें कैश तक पहुंच चुरा ले गया, हैरानी जनक बात यह है कि दोनों चोरी के स्थानों के नजदीक पुलिस की मौजूदगी है गणेश मार्केट में ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम और चूड़ामणि काम्प्लेक्स के नजदीक एस पी की कोठी है !

दिनदहाड़े चार लोगों ने सड़क किनारे खड़ी क्रेटा गाड़ी, मालिक को पिस्तौल दिखा लूटी !

हिसार टाइम्स – रविवार दोपहर ढाई बजे चार हथियारबंद बदमाशों ने खेड़ी चौपटा और गैबीनगर गांव के बीच एक व्यक्ति को पिस्तौल दिखाकर क्रेटा लूट ली और बरवाला की तरफ भाग गए। सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी राखीगढ़ी आ रहे हैं। उनके आगमन से पहले इस प्रकार की वारदात सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। नारनौंद थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

कोथ खुर्द निवासी राजवीर संधू ने बताया कि वह जींद से अपने साथी फिरोज के साथ जींद-बरवाला रोड पर गैबीनगर के पास कुछ लोगों को कृषि की जमीन दिखाने आया था। क्रेटा कार में चार लोग सवार थे। उन्होंने अपनी गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा किया हुआ था और वे कुछ दूरी पर खड़े थे। तभी चार लोग आए और पिस्तौल दिखाकर राजवीर से गाड़ी की चाबी छीन ली और मौके से बरवाला की तरफ फरार हो गए। बदमाशों ने पीड़ित को धमकाकर शांत रहने के लिए कहा। घटना की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना प्रभारी बलवान सिंह, मिर्चपुर चौकी प्रभारी धोलू राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हांसी सीआईए की टीम भी मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

इस वारदात ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि जहां कार लूटी गई है वह स्थान मुख्यमंत्री नायब सैनी के दौरा स्थल राखीगढ़ी से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर है। मुख्यमंत्री सोमवार सुबह राखीगढ़ी में एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। ऐसे में वारदात से ठीक पहले इस तरह की घटना ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। नारनौंद थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

हिसार की लेडी युटुबर ज्योति मल्होत्रा से रिमांड के पहले दिन 5 घंटे हुई पूछताछ, अधिकतर सवालों पर चुप्पी साधी, घुटने पर बैठी, बोली मैं बेकसूर !

हिसार टाइम्स – पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा पुलिस कस्टडी में गुमसुम नजर आई। पुलिस शनिवार से ही उससे लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं, रविवार को रिमांड अवधि के पहले दिन नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (एनआईए) सहित कई अन्य जांच एजेंसियों ने उससे सिविल लाइन थाने में करीब पांच घंटे पूछताछ की, लेकिन अधिकतर सवालों पर चुप्पी साधे रही। उसका एक ही जवाब था, मैं बेकसूर हूं।

अभी ऐसे कोई संकेत उसने नहीं दिए हैं, जिससे पता चल सके कि पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के साथ कोई गोपनीय दस्तावेज साझा किए हैं।सिविल लाइन थाना पुलिस ने ज्योति को पांच दिन के रिमांड पर लिया है। सेना की इंटेलिजेंस भी उससे सोमवार को पूछताछ कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि ज्योति चिंता में दिख रही है। पुलिस कस्टडी में वह घुटने पकड़कर बैठी रही। रात में नींद भी नहीं ली और खाना भी अच्छे से नहीं खाया। रविवार को उससे चार-पांच घंटे अलग-अलग एजेंसियों ने बातचीत की। इसमें एनआईए भी शामिल है। ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि इस घटनाक्रम के बाद से पड़ोसियों ने भी बोलचाल बंद कर दी है। बार-बार पुलिस व मीडिया वालों के आने से पड़ोसी भी डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ज्योति बेकसूर है।

झूलसाती गर्मी रविवार को तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचा !

हिसार टाइम्स – नौतपा से पहले ही प्रदेश में झुलसाती हुई गर्मी के तीखे तेवर से आम जनजीवन बेहाल हो गया है। रविवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया। हालांकि आज रात से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से 23 मई तक प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।

बांग्लादेशियों को अवैध रूप से बंधक बनाने मामले में ईंट भट्ठा संचालक पर कि मामला दर्ज !

हिसार टाइम्स – तोशाम रोड पर ईंट भट्ठे से लाए गए 26 बांग्लादेशियों के मामले में पुलिस ने ईंट भट्ठा संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला बांग्लादेशियों को अवैध रूप से बंधक बनाकर रखने पर दर्ज किया गया। वहीं, बांग्लादेशियों का रविवार को नागरिक अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। इन्हें आज सुरक्षा बलों की अनुमति मिलने के बाद वापस भेजा जाएगा।

शहर थाना पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार पुलिस के सुरक्षा एजेंट को जानकारी मिली थी कि तोशाम रोड पर कोहिनूर ईंट भट्ठे पर 26 बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं। वे यहां पर मजदूरी करते हैं। पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए थाने में लेकर आई। पूछताछ में पता चला कि ईंट भट्ठा संचालक कृष्ण कुमार ने बांग्लादेशियों को अवैध रूप से बंधक बनाकर रखा हुआ था। बता दें कि एक सप्ताह पहले भी गांव हाजमपुर के एक ईंट भट्ठे से 39 बांग्लादेशियों को पकड़ा गया था। इस बारे में शहर थाना प्रभारी सदानंद वत्स ने बताया कि बांग्लादेशियों को वापस भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इनका मेडिकल भी करवाया गया है। ईंट भट्ठा संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा का नागरिक अभिनंदन !

हिसार टाइम्स – गांव गंगवा में रविवार को प्रदेश के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा का ग्रामीणों ने नागरिक अभिनंदन किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज वे जो कुछ भी हैं, उसमें गांव के लोगों का अथाह सहयोग और समर्थन शामिल है। कुम्हार धर्मशाला में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है और समाज में शिक्षा का महत्व और भी बढ़ता है। शिक्षा ही जीवन को दिशा देने वाली शक्ति है।

अग्रसेन भवन में तीन जरूरतमंद कन्याओं का विवाह गाजे बजे के साथ संपन्न !

हिसार टाइम्स – हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन की ओर से अग्रसेन भवन में जरूरतमंद तीन कन्याओं का विवाह गाजे-बाजे के साथ संपन्न कराया। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि जरूरतमंद बेटियों का विवाह कराना पुण्य का काम है। गर्ग ने बताया कि कई जरूरतमंद परिवारों के लिए अपने बच्चों की शादी का वित्तीय खर्चा उठाना मुश्किल होता है। ऐसे में सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं आगे आकर जरूरतमंद युवक-युवतियों की शादी करवा रही हैं। हरियाणा सरकार भी जरूरतमंद कन्याओं की शादी के लिए 51 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान कर रही है। इसके साथ ही सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं भी ऐसे आयोजन में सहयोग देती हैं।

हरियाणा से बड़ी खबरें

▪️जींद / जेल का सवा 2 लाख रुपए का कुत्ता हड़पा:ट्रेनिंग के लिए भेजा था विदेशी नस्ल का डॉगी; मोबाइल-ड्रग्स की तलाश का हिस्सा था

▪️फतेहाबाद / “ओपी चौटाला के दोहते का JJP-दिग्विजय पर पलटवार:कुनाल बोले- ये पार्टी तोड़ने वाले; पोस्टर में फोटो लगाए तो इनेलो करेगी कार्रवाई

▪️चण्डीगढ़ / “हरियाणा में INLD ने किसान प्रकोष्ठ कार्यकारिणी बनाई:माजरा बने अध्यक्ष, 9 उपप्रधान-14 सचिव बनाए, सभी जिलों में संयोजक लगाए

▪️पानीपत / महिला टीचर ने क्लास में कलमा पढ़वाया:बच्चों ने घर जाकर दोहराया तो पेरेंट्स भड़के; शिकायत पर टीचर बर्खास्त

▪️हिसार / “पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति गिरफ्तार:4 बार पाकिस्तान जा चुकी, दुश्मन के एजेंट्स को भारत की खुफिया जानकारियां भेजने का शक

▪️रोहतक / राजनीति चमकाने के लिए बच्चों का सहारा:तिरंगा यात्रा के नाम पर दोपहर को सड़क पर दिखे सरकारी स्कूल के बच्चे

▪️रोहतक / मृतकों के घर पहुंचे पूर्व सीएम भुपेन्द्र हुड्डा:डीसी से कही मुआवजा दिलाने की बात, सीवर में गिरने से पिता-पुत्रों की हुई थी मौत

▪️सोनीपत / पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़:दुकानदार मर्डर केस का आरोपी घायल, दो गिरफ्तार, पहले हुए विवाद की रंजिश में की थी हत्या

▪️चण्डीगढ़ / “हरियाणा CET का फर्जी विज्ञापन मामले में यू-ट्यूबर्स गिरफ्तार:पुलिस कर रही पूछताछ; HSSC ने दो मोबाइल नंबर दिए, छेड़छाड़ करने वाले की तलाश

देश दुनिया की मुख्य खबरें

▪️लश्कर का टॉप आतंकी आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में अज्ञात लोगों ने किया ढेर, RSS मुख्यालय पर हमले का था मास्टरमाइं

▪️ज्योति को एसेट के रूप में कर रहे थे तैयार, पहलगाम हमले से पहले PAK में थी: पुलिस

▪️ऑपरेशन सिंदूर से पस्त PAK को आई चीन की याद, 3 दिन के दौरे पर जा रहे विदेश मंत्री

▪️संविधान के तीनों स्तंभ समान, मिलकर हो काम; प्रोटोकॉल फॉलो नहीं होने पर CJI नाराज

▪️ऑपरेशन सिंदूर का एक और जाबांज दे गया आंखों में आंसू, अंबाला में तैनात झुंझुनूं का एयरफोर्स ऑफिसर शहीद

▪️PAK की कमर तोड़ने में जुटे जयशंकर-डोभाल, अफगान के बाद ईरान के NSA से बात

▪️​नॉर्थ ईस्‍ट को अपना बाजार न समझे बांग्‍लादेश… भारत का यूनुस को सीधा मैसेज

▪️संदीप मर्डर केस: आरोपी के घर पर बुलडोजर, मंत्री बोले- अतीक जल्‍द होगा अरेस्‍ट

▪️फुस्स बम… पाकिस्तान से गोलाबारी में आए लेकिन फट नहीं सके, केवल पुंछ में ऐसे 42 बम किए गए डिफ्यूज

▪️Terror Network : पुंछ में 18 दहशतगर्दों और मददगारों के घर-ठिकानों पर छापा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जब्त

▪️ऑपरेशन सिंदूर- पाकिस्तान की पोल खोलेगा 59 सदस्यों का डेलिगेशन:इनमें 51 सांसद-नेता, 8 राजदूत, 33 देश जाएंगे; थरूर को अमेरिका जाने वाले ग्रुप की कमान

▪️जावेद अख्तर बोले-पाकिस्तान-नर्क में से चुनना पड़े तो नर्क चुनूंगा:कहा- लोग कहते हैं काफिर हूं, भारत-PAK दोनों तरफ के कट्‌टरपंथी गाली देते हैं

▪️महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित फैक्ट्री में आग लगने से तीन महिलाओं और एक बच्चे सहित कम से कम 8 लोगों की मौत

▪️नगालैंड की केंद्र से प्रोटेक्टेड एरिया परमिट रद्द करने की अपील, कहा- हमारी स्थिति मिजोरम-मणिपुर से अलग

▪️​​​​​हैदराबाद में दर्दनाक हादसा! चारमीनार के पास आग ने मचाया तांडव, बच्चों समेत 8 की मौत

▪️सेना का खर्च बढ़ाना भी होगा मुश्किल! IMF ने पाकिस्तान पर ठोक दीं 11 नई शर्तें

▪️​पहलगाम आतंकी हमले के अगले दिन बांटी थी मिठाई, AIIMS ऋषिकेश के डॉक्टर पर केस

▪️DC vs GT Highlights: गुजरात प्लेऑफ में पहुंची, दिल्ली को 10 विकेट से हराया; साई सुदर्शन-शुभमन ने मचाया धमाल;

▪️रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हराया


=====================================

=====================================