नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व नौकरी, जॉब से संबंधित सूचनाए नीचे देखें !

हिसार टाइम्स – हिसार की गणेश मार्केट की मोबाइल शॉप से 13 मोबाइल व कैंप चौक के पास चूड़ामणि काम्प्लेक्स में सरस्वती सुपरमार्ट से 1,45,000 चोरी करने के जीस आरोपी को हिसार सिटी थाना व अर्बन स्टेट थाना की पुलिस तलाश रही थी, उसे रेलवे पुलिस ने पकड़ लिया आरोपी बठिंडा के रामपुर फूल वासी कुलदीप रेलवे पुलिस को गश्त के दौरान प्लेटफार्म पर सोते हुए मिला,

इसकी तलाशी लेने पर उससे बरामद पॉलिथीन की तलाशी में लाखों रुपए के महंगे मोबाइल मिले, पूछने पर पहले तो झूठ बोला और फिर सख़्ती करने पर उक्त दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने की बात कबूली तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, रेलवे पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान प्लेटफार्म पर व्यक्ति सोता मिला था, पुलिस टीम से उसे उठाकर पूछा तो वह नशे की हालत में था उसने अपने सिर के नीचे पॉलिथीन रखा था, इसमें काफी रुपए में मोबाइल फोन मिले सख़्ती से पूछने पर कुलदीप ने बताया कि वह यह फोन और नकदी चोरी करके लाया है

फाटक बंद होने पर लुटेरे क्रेटा गाड़ी छोड़कर भागे !

हिसार टाइम्स – हिसार के परिजात चौक से मलिक चौक की तरफ जाती बिना नंबर के सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर तेजी से रेलवे फाटक की तरफ निकल गई,इस दौरान फाटक बंद मिलने पर तंग गली से गाड़ी निकालने की कोशिश में पुलिस टीम ने पीछा करके घेर लिया, ऐसे में गाड़ी में सवार चार-पांच युवक वहां से मौका देखकर भाग गए,

पुलिस टीम ने गाड़ी को कब्जे में लेकर भागने वाले युवकों की धर पकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं,प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रविवार को चार बदमाशों ने जींद बरवाला रोड पर प्रॉपर्टी डीलर राजवीर की गाड़ी लूटी थी, इसके बाद हांसी वह हिसार पुलिस अलर्ट थी हिसार पुलिस की टीम को सूचना मिली कि उक्त गाड़ी सवारी का हिसार में घूम रहे हैं, तब परिजात चौक से मलिक चौक की तरफ क्रेटा गाड़ी जा रही थी इसके ऊपर नंबर प्लेट नहीं थी, तब पुलिस पीछे लग गई !

चंडीगढ़ से हिसार आ रही बस खाई में गिरी 4 की मौत !

हिसार टाइम्स– चंडीगढ़ से हिसार रही टूरिस्ट बस हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। बस सड़क किनारे खाई में गिरी तो यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसा तब हुआ जब भाणा गांव की ओर जा रही बाइक लिंक रोड पर क्रॉस कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बस से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराई और गड्ढे में पलट गई। बस में सवार एक पुरुष और एक महिला की भी मौत हो गई।हादसे में घायल यात्री रतिया निवासी भाल सिंह ने बताया कि घायल यात्रियों को कैथल की बजाय नरवाना और हिसार रेफर कर दिया।

मामूली रूप से चोटिल यात्रियों को कलायत के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। हादसे में जान गंवाने वाले चार यात्रियों में से तीन के शवों को जिला नागरिक अस्पताल में भेजा गया। जबकि एक मृतक के शव को नरवाना अस्पताल में भेजा गया। कैथल निवासी मृतक यात्रियों में दो पुरुष व एक महिला शामिल थी। हालांकि महिला की पहचान नहीं हो पाई है। भाल सिंह ने बताया कि वह अंबाला में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। उसे फतेहाबाद जाना था। ऑनलाइन टिकट करवाकर शाम करीब साढ़े पांच बजे अंबाला से सुरेवाला चौक के लिए बस में बैठा था।

रात करीब आठ बजे बस कलायत के पास स्थित गांव सिमला में पहुंची तो अचानक पलट गई और सड़क किनारे खाई में गिर गई। कई यात्रियों को बस की खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकला। सूचना मिलते ही डायल 112, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंची। घायलों को संभाला गया और मृतकों के शवों को अस्पताल भेजा गया।

दो दिन में 18 यात्रियों ने चंडीगढ़ तक सफर किया !

हिसार टाइम्स– रायपुर से चंडीगढ़ होकर हिमाचल प्रदेश के अंब अंदोरा तक जाने वाली ट्रेन में दो दिन में 18 यात्रियों ने चंडीगढ़ तक सफर किया है। पहले दिन सिर्फ एक यात्री ने चंडीगढ़ का टिकट लिया था। रेलवे अधिकारियों की मानें तो ट्रेन में चंडीगढ़ तक जाने के लिए यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी। अभी ट्रेन शुरू ही हुई है। हालांकि यात्री इस ट्रेन को हिसार से चलाने की मांग उठा रहे हैं।

पिता को गाड़ी से टक्कर मार जान से मारने वाले पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

हिसार टाइम्स– आदमपुर थाना पुलिस ने सोमवार को गांव महलसरा निवासी मेवा सिंह की हत्या करने के मामले में महलसरा निवासी शैलेंद्र उर्फ कप्तान को गिरफ्तार किया गया है। आदमपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक हरीश चंद्र ने बताया कि उक्त आरोपी शैलेंद्र उर्फ कप्तान ने आपसी कहासुनी के चलते अपने पिता मेवा सिंह को जान से मारने की नीयत से 17 मई 2025 को गाड़ी से टक्कर मारी थी। अस्पताल में उपचार के दौरान मेवासिंह की मौत हो गई। थाना आदमपुर में महलसरा निवासी रामनिवास की शिकायत पर उक्त नामजद आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।

हरियाणा के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान !

हिसार टाइम्स – हरियाणा में शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 1 जून 2025 से 30 जून 2025 तक गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। 30 दिन राज्य के सभी स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे।शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा कि 1 जुलाई (मंगलवार) से स्कूल दोबारा खुलेंगे। शिक्षा विभाग ने कहा है कि सभी जिला और खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में आदेशों की पालना करें।गर्मी ज्यादा होने की स्थिति में जिले के DC स्कूलों की छुटि्टयां बढ़ाने पर फैसला ले सकते है।

▪️भारत कोई धर्मशाला नहीं, जहां दुनिया भर के शरणार्थी घुस आएं, हम खुद 140 करोड़: SC

▪️पंजाब में 2 और जासूस गिरफ्तार, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए करते थे काम

▪️सुप्रीम कोर्ट में आज वक्फ मामले की सुनवाई, अंतरिम आदेश हो सकता है पारित

▪️पुतिन सीजफायर पर राजी, ट्रंप से बातचीत के बाद बोले- यूक्रेन से बात करेंगे

▪️सिंगापुर-हांगकांग में बढ़े कोविड-19 केस के बाद भारत में भी अलर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय की हाईलेवल मीटिंग

▪️’पछताने से ज्यादा बेहतर है सावधानी बरतना…’, तुर्की की कंपनी Celebi के मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी

▪️सैफुल्लाह खालिद के बाद आतंकी अब्दुल वाहिद का खात्मा, ‘सीक्रेट किलर’ ने भारत के एक और दुश्मन को उतारा मौत के घाट

▪️भारत के एक्शन के बाद बैकफुट पर बांग्लादेश, समस्याओं को हल करने के लिए रखा चर्चा का प्रस्ताव

▪️सिंधु जल संधि नहीं होगी बहाल! भारत का पाक को सख्त संदेश- अब अपनी शर्तों पर करेंगे समझौता

▪️सुप्रीम कोर्ट बोला- बिटकॉइन ट्रेड हवाला की तरह अवैध कारोबार:यह अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकता है, सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर स्पष्ट नीति क्यों नहीं बनाती

▪️हरियाणा में 3 महीने में 4100 लोग लापता:HHRC ने लिया संज्ञान; प्रतिदिन 45 गायब, 1000 से ज्यादा अपहरण केस, 31 को होगी अगली सुनवाई

▪️हैदराबाद में ISIS से जुड़े 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार:बम धमाके की प्लानिंग कर रहे थे, बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

▪️सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल: शरद पवार ने संजय राउत से कहा, ‘आतंकवाद पर भारत की वैश्विक पहुंच में स्थानीय राजनीति को न लाएं’

▪️भारत-पाकिस्तान विवाद हमेशा से पारंपरिक क्षेत्र में रहा है: मिसरी ने संसदीय समिति से कहा

▪️राहुल गांधी ने जयशंकर पर फिर साधा निशाना, कहा- उनकी चुप्पी ‘निंदनीय’; यह पाकिस्तान की भाषा है: भाजपा

▪️ब्रिटेन स्थित कश्मीरी पंडित विद्वान निताशा कौल ने कहा- उनका ओसीआई कार्ड ‘भारत विरोधी’ गतिविधियों के कारण कर दिया गया है रद्द

▪️बिहार चुनाव 2025: प्रशांत किशोर ने पूर्व भाजपा सांसद उदय सिंह को नियुक्त किया जन सुराज पार्टी का पहला राष्ट्रीय अध्यक्ष

▪️2019 से 2023 के बीच सड़क हादसों में आठ लाख मौतें हुईं, डेढ़ लाख पैदल चलने वाले: रिपोर्ट

▪️LSG vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स का समेटा बोरिया-बिस्तर, ‘पंत ब्रिगेड’ को प्‍लेऑफ की रेस से किया बाहर

▪️ऑपरेशन सिंदूर, जवान बोले- गोली उन्होंने चलाई, धमाका हमने किया, पाकिस्तान इसे दशकों तक याद रखेगा, कुछ भी करने से पहले सौ बार सोचेगा

▪️राहुल गांधी के आरोप पर MEA का जवाब, PAK को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सूचना पहले नहीं दी गई

▪️कांग्रेस बोली- सिंदूर से सौदा और देश से गद्दारी नामंजूर, एयरस्ट्राइक से पहले PAK को अलर्ट करना पाप, केंद्र बोला- ये गलत है

▪️रेल मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि ट्रेन टिकटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का उपयोग जवानों की बहादुरी को सम्मान देने के लिए किया गया है। तस्वीर में प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को सलाम करते हुए दिखाया गया है

▪️पीएम मोदी बोले- नागरिकों के अनुकूल नया ओसीआई पोर्टल, डिजिटल शासन को बढ़ावा देने में बड़ा कदम

▪️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि बेहतर कार्यक्षमता वाला ओसीआई पोर्टल नागरिकों के अनुकूल डिजिटल शासन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नए ओसीआई पोर्टल को लॉन्च किया। इसमें ऐसा इंटरफेस है, जिससे भारतीय मूल के लोगों का पंजीकरण करना अब और आसान हो गया है।

▪️गृह मंत्री अमित शाह ने अपने पोस्ट में कहा, आज नए ओसीआई पोर्टल का शुभारंभ किया गया, जिसमें आधुनिक यूजर इंटरफेस है, ताकि प्रवासी भारतीयों का पंजीकरण आसान हो सके। इसमें बेहतर कार्यक्षमता, मजबूत सुरक्षा और यूजर-फ्रेंडली अनुभव जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं। 

▪️साइबर अपराध पर शिकंजा कसने के लिए सरकार ने नई पहल की है। सरकार ने नई ई-जीरो एफआईआर की शुरुआत की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) में दिल्ली के लिए पायलट परियोजना के तौर पर इसकी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इससे अपराधियों को पकड़ने में तेजी आएगी।

▪️विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संसद की स्थायी समिति के सामने सोमवार को सीजफायर में ट्रंप की भूमिका और पाकिस्तान, तुर्की से साथ तनावपूर्ण संबंधों समेत कई मुद्दों पर अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा कि भारत-पाक के बीच मध्यस्थता को लेकर किए जा रहे ट्रंप के दावे सही नहीं हैं

▪️पाकिस्तान को लेकर उन्होंने दो टूक कहा, ‘1947 से ही हमारे पाकिस्तान के साथ रिश्ते खराब रहे हैं.’ हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि दोनों देशों के DGMO (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) के बीच लगातार संवाद होता रहता है. इसके अलावा, विदेश सचिव ने समिति को बताया कि भारत-पाक टकराव पारंपरिक हथियारों तक ही सीमित रहा और पाकिस्तान की ओर से किसी तरह का परमाणु हमला करने की कोई धमकी नहीं मिली.

▪️ कुछ सदस्यों ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान को लेकर सवाल उठाए, जिस पर सरकार ने कहा कि बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. सरकार ने स्पष्ट किया कि, ‘ऑपरेशन सिंदूर के पहले चरण के बाद ही पाकिस्तान को सूचित कर दिया गया था कि हमारी कार्रवाई केवल आतंकी ठिकानों को लेकर है

▪️ वक्फ मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, तीन मुद्दों पर अंतरिम आदेश दे सकती है अदालत

▪️सुप्रीम कोर्ट बोला- बिटकॉइन ट्रेड हवाला की तरह अवैध कारोबार, यह अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकता है, सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर स्पष्ट नीति क्यों नहीं बनाती

▪️ आज फडणवीस कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेंगे NCP नेता भुजबल, सुबह 10 बजे राजभवन में होगा समारोह

▪️ यूक्रेन में शांति के लिए बातचीत को तैयार, ट्रंप के साथ 2 घंटे तक चली फोन कॉल के बाद पुतिन का बड़ा बयान

▪️ आकाशतीर डिफेंस सिस्टम बनाने वाली कंपनी BEL का मुनाफा बढ़ा, 18% बढ़कर ₹2,127 करोड़ पहुंचा; एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन-मिसाइल को तबाह किया था

▪️ हैदराबाद की जीत ने लखनऊ के सपने तोड़े, प्लेऑफ की रेस में अब सिर्फ दिल्ली-मुंबई बचे, यशस्वी बन सकते हैं टॉप स्कोरर

▪️ 13 राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी, कर्नाटक में बारिश का रेड अलर्ट; बांदा, खजुराहो, पिलानी और चूरू में पारा 46 डिग्री पार


=====================================

=====================================