नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व नौकरी, जॉब से संबंधित सूचनाए नीचे देखें !

हिसार टाइम्स – मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने महाबीर कॉलोनी स्थित फ्रोजेन फीस्ट नामक अवैध आइसक्रीम फैक्टरी पर मंगलवार को छापा मारा। इस दाैरान फैक्टरी में आइसक्रीम निर्माण में इस्तेमाल किए जा रहे एक्सपायरी केमिकल और फ्लेवर को मौके पर ही नष्ट किया। टीम ने कुल्फी और आइसक्रीम के सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए हैं।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. पवन चहल के अलावा टीम में मनोज और राहुल शामिल रहे। फैक्टरी संचालक अंशुल से लाइसेंस मांगा गया, लेकिन वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिस पर विभाग ने उसे नोटिस जारी किया। कार्रवाई के तहत टीम ने बड़वाली ढाणी स्थित एक डेयरी का भी निरीक्षण किया। इस दाैरान घी और पनीर के सैंपल लिए और जांच के लिए भेजे। डेयरी संचालक के पास भी लाइसेंस नहीं मिला

पहलगाम हमले के बाद ज्योति पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) के संपर्क में थी !

हिसार टाइम्स – मिलिट्री इंटेलिजेंस की पूछताछ में सामने आया कि पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच विवाद बढ़ा तब भी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के संपर्क में थी। इसी साल मार्च में पाकिस्तानी दूतावास में तैनात अधिकारी दानिश से ज्योति की बातचीत भी हुई थी एजेंसियों को पता लगा है कि पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी दानिश के साथ दो बार बातचीत की चैट उसने डिलीट कर दी है। हालांकि ज्योति ने पूछताछ में इससे इनकार कर दिया।

फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला को भेजे गए ज्योति के दो मोबाइल फोन और लैपटॉप से डाटा रिकवर कर इसका पता लगाया जाएगा। मिलिट्री इंटेलिजेंस की पूछताछ में सामने आया कि पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों में विवाद बढ़ा, तब भी ज्योति पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) के संपर्क में थी। मार्च में पाकिस्तानी दूतावास में तैनात दानिश से ज्योति की बातचीत भी हुई थी। 
 

हिसार के सातरोड व रायपुर रोड पर विकसित हो रही अवैध कॉलोनीयों पर चला पीला पंजा !

हिसार टाइम्स – हिसार जिला नगर योजनाकार विभाग (डीटीपी) ने सातरोड-रायपुर रोड पर विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोलियों पर मंगलवार को कार्रवाई की। विभाग को सूचना मिली कि सातरोड से रायपुर लिंक रोड पर सातरोड के पास 4 एकड़ में मास्टर कॉलोनी एक्सटेंशन व 4 एकड़ में वीपीएल नाम से अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है। कॉलोनाइजर ने कॉलोनियों में कच्चे रास्ते का निर्माण किया हुआ है।

साथ ही सीवर लाइन भी बिछा दी है। मंगलवार को दल-बल के साथ मौके पर विभाग की टीम पहुंची। इस दौरान जेसीबी से कच्चे रास्तों व सीवर लाइन को उखाड़ दिया गया। डीटीपी दिनेश सिंह ने लोगों से अपील की कि वे अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें और किसी भी तरह का निर्माण न करें। इस मौके पर एफआई दीपक शर्मा व जेई हरज्ञान भी मौजूद रहे।

बढ़ती लू से नागरिक अस्पताल में मरीजों की बढ़ती तादाद रोजाना 150 से अधिक मरीज पहुंच रहे !

हिसार टाइम्स – पिछले चार दिनों से गर्मी और लू के थपेड़ों के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसके असर से नागरिक अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अस्पताल में प्रतिदिन 150 से अधिक मरीज सिरदर्द, वायरल बुखार, उल्टी-दस्त और बदन दर्द जैसी समस्याओं को लेकर इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नवजात और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। 

सातवीं कक्षा के छात्र से कुकर्म का आरोपी अंकित को सजा का ऐलान आज !

हिसार टाइम्स – जिला अदालत में 7वीं कक्षा के छात्र से कुकर्म करने के आरोपी अंकित को दोषी करार दिया है। एडीजे सुनील जिंदल की अदालत बुधवार को सजा पर फैसला सुनाएगी। सदर थाना पुलिस ने जुलाई 2020 को धारा 377 सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।जानकारी के अनुसार 9 जुलाई 2020 को सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र अपने घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान अंकित उसके पास गया और उसे कोल्ड ड्रिंक देने का लालच लेकर घर की छत पर बने कमरे में ले गया और उसके साथ कुकर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

जब छात्र को दर्द हुआ तो उसने अपने परिवार को पूरी घटना के बारे में बताया। इसके बाद परिवार वाले उसे अस्पताल में लेकर गए और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बच्चों का मेडिकल करवा कर और मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को जिला अदालत में दोषी करार दिया है। बुधवार को दोषी को सजा सुनाई जाएगी

फाटक बंद होने पर लुटेरे क्रेटा गाड़ी छोड़कर भागे !

हिसार टाइम्स – हिसार के परिजात चौक से मलिक चौक की तरफ जाती बिना नंबर के सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मारी और फिर तेजी से रेलवे फाटक की तरफ निकल गई,इस दौरान फाटक बंद मिलने पर तंग गली से गाड़ी निकालने की कोशिश में पुलिस टीम ने पीछा करके घेर लिया, ऐसे में गाड़ी में सवार चार-पांच युवक वहां से मौका देखकर भाग गए,

पुलिस टीम ने गाड़ी को कब्जे में लेकर भागने वाले युवकों की धर पकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं,प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रविवार को चार बदमाशों ने जींद बरवाला रोड पर प्रॉपर्टी डीलर राजवीर की गाड़ी लूटी थी, इसके बाद हांसी वह हिसार पुलिस अलर्ट थी हिसार पुलिस की टीम को सूचना मिली कि उक्त गाड़ी सवारी का हिसार में घूम रहे हैं, तब परिजात चौक से मलिक चौक की तरफ क्रेटा गाड़ी जा रही थी इसके ऊपर नंबर प्लेट नहीं थी, तब पुलिस पीछे लग गई !

चंडीगढ़ से हिसार आ रही बस खाई में गिरी 4 की मौत !

हिसार टाइम्स– चंडीगढ़ से हिसार रही टूरिस्ट बस हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। बस सड़क किनारे खाई में गिरी तो यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसा तब हुआ जब भाणा गांव की ओर जा रही बाइक लिंक रोड पर क्रॉस कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बस से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराई और गड्ढे में पलट गई। बस में सवार एक पुरुष और एक महिला की भी मौत हो गई।हादसे में घायल यात्री रतिया निवासी भाल सिंह ने बताया कि घायल यात्रियों को कैथल की बजाय नरवाना और हिसार रेफर कर दिया।

मामूली रूप से चोटिल यात्रियों को कलायत के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। हादसे में जान गंवाने वाले चार यात्रियों में से तीन के शवों को जिला नागरिक अस्पताल में भेजा गया। जबकि एक मृतक के शव को नरवाना अस्पताल में भेजा गया। कैथल निवासी मृतक यात्रियों में दो पुरुष व एक महिला शामिल थी। हालांकि महिला की पहचान नहीं हो पाई है। भाल सिंह ने बताया कि वह अंबाला में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। उसे फतेहाबाद जाना था। ऑनलाइन टिकट करवाकर शाम करीब साढ़े पांच बजे अंबाला से सुरेवाला चौक के लिए बस में बैठा था।

रात करीब आठ बजे बस कलायत के पास स्थित गांव सिमला में पहुंची तो अचानक पलट गई और सड़क किनारे खाई में गिर गई। कई यात्रियों को बस की खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकला। सूचना मिलते ही डायल 112, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंची। घायलों को संभाला गया और मृतकों के शवों को अस्पताल भेजा गया।

▪️भारत से शिकस्त के बाद चीन-पाकिस्तान की सबसे बड़ी रक्षा डील: J-35A स्टील्थ फाइटर जेंट्स से लैस होगी पाक वायुसेना

▪️गाजा में इजराइल ने किए ताबड़तोड़ हमले, कम से कम 85 लोगों की मौत

▪️पहलगाम आतंकी हमले के बाद असम में दो और ‘पाकिस्तानी एजेंट’ गिरफ्तार, कुल संख्या 73 पहुंचीं

▪️हाफिज सईद का करीबी आमिर हमजा लाहौर में अज्ञात हमलावरों की गोलियों का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया

▪️Covid-19 Surge: एशिया में कोविड-19 मामलों में वृद्धि, क्‍या फिर आ रही है कोरोना की लहर, भारत के लिए भी बड़ा खतरा

▪️अदालतें तब तक दखल नहीं दे सकतीं, जब तक कि कोई ठोस आधार न हो वक्फ ऐक्ट पर CJI की बड़ी टिप्पणी

▪️ट्रंप को टहला रहे पु‍त‍िन…सीजफायर पर रूस फ‍िर बोला- डील में बहुत वक्‍त लगेगा

▪️अटारी-वाघा बॉर्डर पर बदला माहौल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली रिट्रीट सेरेमनी, हाथ नहीं मिलाए जवानों ने

▪️बिहार में तो हद हो गई, चूहों ने अब पटना के NMCH में भर्ती मरीज की पांचों उंगलियां कुतर डाली

▪️कर्नाटक में राहुल बोले- वादे पूरे किए:PM ने कहा था नहीं कर पाएंगे, लेकिन करके दिखाए; 1 लाख लोगों को घरों का मालिकाना हक मिला

▪️मुर्शिदाबाद में TMC नेता ने कराई हिंसा:113 घरों को नुकसान, दुकानें जलाईं; हाईकोर्ट कमेटी ने पुलिस पर सवाल उठाए

▪️धीरेंद्र शास्त्री बोले-ऑपरेशन सिंदूर झांकी है, हल्दी, मेहंदी बाकी है:पाकिस्तान पगला है, हम चाइना के चार्जर पर भरोसा नहीं करते वो मिसाइल पर करता है

▪️अब फ्रेश लॉ ग्रेजुएट्स नहीं दे सकेंगे ज्‍यूडिशियल सर्विस एग्‍जाम:सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कम से कम 3 साल का कोर्ट रूम एक्‍सपीरियंस जरूरी

▪️उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर:मदरसा बोर्ड का फैसला, अध्यक्ष बोले- बच्चे सेना के पराक्रम और इतिहास को जानेंगे

▪️यूट्यूब चैनलों पर पाबंदी लगाएगी हरियाणा सरकार:CM ने SOP बनाने को कहा; पाकिस्तान से जुड़े ज्योति जैसे यूट्यूबरों पर होगी सख्ती

▪️भारत से कुटाई के बाद भी असीम मुनीर को तोहफा! पाकिस्तान ने बनाया फील्ड मार्शल

▪️रान्या राव सोना तस्करी मामला: अभिनेत्री रान्या राव को मिली जमानत, लेकिन हिरासत में रहेंगी

▪️वित्त आयोग ने उत्तराखंड के वित्तीय प्रबंधन को सराहा, कहा “विकासशील राज्य में संतुलित राजकोषीय घाटा बुरी स्थिति नहीं

▪️राजस्थान ने जीती साख की लड़ाई, फिफ्टी लगाकर चमके वैभव सूर्यवंशी; IPL 2025 में CSK की 10वीं हार, वैभव ने छुएं धोनी के पैर

▪️ग्लोबल साउथ’ स्वास्थ्य चुनौतियों से प्रभावित, भारत का नजरिया पेश करता है टिकाऊ मॉडल, बोले पीएम मोदी

▪️प्रधानमंत्री ने जिनेवा में आयोजित विश्व स्वास्थ्य सभा के 78वें सत्र को दिये वीडियो संदेश में इस वर्ष की थीम ‘स्वास्थ्य के लिए एक विश्व’ को रेखांकित किया और इस बात पर जोर दिया कि यह वैश्विक स्वास्थ्य के लिए भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

▪️भारतीय सेना सीमा पार जाकर आतंकियों का इलाज करती है’, लखनऊ में पाकिस्तान पर जमकर बरसे रक्षा मंत्री

▪️वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, मुस्लिम पक्ष बोला- बदलाव लागू हुए तो नुकसान की भरपाई नहीं; कोर्ट बोला- राहत के लिए मजबूत दलीलें लाइए

▪️पोस्टर वॉर- कांग्रेस ने जयशंकर को जयचंद कहा, BJP ने राहुल को मीर जाफर बताया था, PAK आर्मी चीफ के साथ चेहरा मिक्स किया

▪️अटारी-वाघा बॉर्डर पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली रिट्रीट सेरेमनी, भारतीय गैलरी में भीड़, पाकिस्तान की खाली; न गेट खुले और न हैंडशेक किया

▪️जस्टिस वर्मा कैश कांड- सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, याचिकाकर्ता ने FIR की मांग की; धनखड़ बोले थे- FIR में देरी क्यों, क्या बड़ी शार्क शामिल

▪️खड़गे का सवाल-क्या PM ने विदेशों में सिर्फ फोटो खिंचवाए, 11 साल में मोदी ने 72 देशों के 151 दौरे किए, फिर भी भारत अकेला रह गया

▪️उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर, मदरसा बोर्ड का फैसला, अध्यक्ष बोले- बच्चे सेना के पराक्रम और इतिहास को जानेंगे

▪️ धीरेंद्र शास्त्री बोले-ऑपरेशन सिंदूर झांकी है, हल्दी, मेहंदी बाकी है, पाकिस्तान पगला है, हम चाइना के चार्जर पर भरोसा नहीं करते वो मिसाइल पर करता है

▪️ ‘मेरे महाराष्ट्र दौरे में प्रोटोकॉल के पालन न होने से जुड़ी चर्चा अब बंद करें’, CJI बीआर गवई ने लोगों से की अपील

▪️ कर्नाटक में भारी बारिश, 8 की मौत, बेंगलुरु में 500 घर डूबे; महाराष्ट्र में इमारत का स्लैब ढहा, 4 की मौत; राजस्थान में पारा 47°C पहुंचा,15 मिनट की बारिश में मुंबई बेहाल, अंधेरी-साकीनाका में जलजमाव; BMC पर फूटा लोगों का गुस्सा

▪️ BCCI का बड़ा फैसला, अहमदाबाद में होगा IPL का फाइनल, प्लेऑफ के दो मैच मोहाली में होंगे; मौसम की वजह से RCB-SRH मैच लखनऊ शिफ्ट

▪️चीन में सरकारी पैसे से शराब-सिगरेट नहीं खरीद पाएंगे अधिकारी, फिजूलखर्ची रोकने के लिए सरकार का आदेश, शराब कंपनियों के शेयर गिरे


=====================================

=====================================