नोट – देश दुनिया की बड़ी खबरें व नौकरी, जॉब से संबंधित सूचनाए नीचे देखें !

हिसार टाइम्स – हिसार के गांव तलवंडी राणा में रविवार रात बाइक सवार बदमाशों ने शराब ठेके पर पर्ची फेंककर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। साथ ही ठेके के सामने हवाई फायर भी किए। वारदात की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस व सीआईए टीम मौके पर पहुंची। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है। पुलिस फुटेज से बदमाशों की पहचान में जुटी है।

हालांकि रात 12 बजे तक कोई सुराग नहीं लगा था।सदर थाना प्रभारी ईश्वर के मुताबिक शराब ठेकेदार अजीत ने बताया कि उसका गांव में देसी व अंग्रेजी शराब का ठेका है। वह ठेके पर मौजूद था। करीब 8.30 बजे एक बाइक तीन युवक ठेके पर पहुंचे। इनमें से एक युवक ठेके पर आया और पर्ची फेंकी। इसी दौरान बाइक पर बैठे दूसरे युवक ने हवाई फायर किया। इसके बाद पर्ची फेंकने वाले युवक ने भी हवाई फायर किया और चले गए। ठेकेदार अजीत ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने गांव में भी हवाई फायर किए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। पर्ची पर लिखा था कि 5 लाख रुपये नहीं देने पर गोली मार देंगे।


हिसार, राजली फाटक पर रोडवेज की बस पलटी !

हिसार टाइम्स – जानकारी के मुताबिक बस राजली से हिसार जा रही थी बस में सवारियां और छात्र भी सवार थे अभी हादसा कैसे हुआ है अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है बताया जा रहा है कि एक छात्र को चोट आई है !
शनिवार रात अंधड़ से नहर टूटी 500 एकड़ जलमग्न, 473 खंभे, 2000 पेड़,53 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त !
हिसार टाइम्स – शनिवार रात को आई तेज़ अंधड़ और बारिश बिजली लाइनों, खंभों और पेड़ों पर कहर बनकर टूटी। पेड़ गिरने से रात करीब 12 बजे रायपुर पुल के पास बालसमंद ब्रांच में करीब 25 फीट का कटाव आ गया। इससे आसपास की 500 एकड़ भूमि जलमग्न हो गई। 220 केवी बिजली घर में पानी घुसने से बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी, जिससे करीब 15 गांवों और हिसार के कई इलाकों में रविवार रात तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई।

बिजली निगम ने इन इलाकों में सोमवार दोपहर तक बिजली आपूर्ति सुचारू करने का दावा किया है। डीसी अनीश यादव व मेयर प्रवीण पोपली भी जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में तेजी के निर्देश दिए। उधर, मौसम विभाग ने बीते 24 घंटे में हिसार में 73.9 और जिले भर में 23.4 मिमी बारिश दर्ज की, जो इस माह में अब तक की सबसे ज्यादा है। अंधड़ के कारण हिसार सर्कल में 473 खंभे, करीब 2000 पेड़ टूट गए और 53 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि अंधड़ के कारण बालसमंद ब्रांच में रायपुर पुल के पास एक बड़ा पेड़ टूटकर गिर गया। इस दौरान नहर में पानी का बहाव काफी तेज था। पेड़ के कारण पानी के बहाव में बाधा आई और नहर में कटाव आ गया।

जैसे ही ग्रामीणों को नहर टूटने का पता चला सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया। कुछ ही देर में सिंचाई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। रात में पोकलेन मशीन का इंतजाम नहीं हो सका। इस कारण अधिकारियों को सुबह तक इंतजार करना पड़ा। तब तक आसपास के खेत जलमग्न हो गए। इससे सब्जियां और धान की पंजीरी डूब गई। हिसार-रायपुर रोड पर स्थित 220 केवी बिजली घर के चारों ओर पानी भर गया। बिजली घर के अंदर जा रहे पानी को रोकने के लिए रोड तोड़कर पानी खेतों की तरफ डायवर्ट कर दिया गया।

सेक्टर 14 में 5-6 हमलावरों ने बाइक रुकवा तेज धार हथियारो से वार किया !
हिसार टाइम्स – हिसार के सेक्टर-14 में 5-6 हमलावरों ने बाइक का रुकवा तेज धारदार हथियारों व डंडों से वार कर बाइक सवार पातन निवासी सुरेन्द्र को घायल कर दिया। सिटी थाना पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पातन गांव निवासी सुरेंद्र कुमार ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि वह करीब चार साल से ऑटो मार्केट में सीट कवर वाली दुकान पर नौकरी करता हूं और उसका बड़ा भाई इंद्र पड़ाव चौक के पास नौकरी करता है। वह दोनों भाई 23 मई रात 8 बजे दुकान से छुट्टी होने के बाद अपनी बाइक पर बैठकर घर जा रहे थे।

वह सेक्टर-14 व सेक्टर-33 के चौड़े रोड पर ऋषिनगर टी प्वाइंट के पास पहुंचे तो पीछे से 2 बाइक पर 5-6 अज्ञात नकाबपोश आए। उन्होंने उसकी बाइक के आगे बाइक अड़ाकर रास्ता रोक लिया। हमलावरों ने कहा, इसी को मारना है। इसके बाद डंडों व तेज धार हथियार से सिर, पैर पर कई वार किए। शोर सुनकर भीड़ जमा होने लगी तो हमलावर धमकी देकर भाग गए।

खाली सीटों की जानकारी न देने वाले निजी स्कूल गैर-मान्यता प्राप्त श्रेणी में होंगे शामिल !
हिसार टाइम्स – शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत आरक्षित 25 फीसदी सीटों की जानकारी नहीं देने वाले स्कूलों पर शिक्षा निदेशालय शिकंजा कसने जा रहा है। प्रदेश के 1853 व हिसार जिले के 148 निजी स्कूल ऐसे है, जिन्होंने अब तक आरक्षित 25 फीसदी सीटों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड नहीं की है। इसे स्कूल शिक्षा निदेशालय ने गंभीरता से लिया है।
शिक्षा निदेशालय ने स्पष्ट आदेश दे दिए हैं कि आरटीई के तहत खाली सीटों की जानकारी न देने वाले निजी स्कूलों को गैर-मान्यता प्राप्त श्रेणी में शामिल कर इनके मैनेजमेंट इन्फोर्मेशन सिस्टम (एमआईएस) पोर्टल को ब्लॉक कर दिया जाएगा। इसके लिए निदेशालय ने विशेष पोर्टल बनाया है,


खुलेआम अश्लीलता फैलाने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार !

मध्य प्रदेश में बीजेपी का वो नेता अरेस्ट हो गया जो एक्सप्रेस वे पर एक महिला के साथ खुलेआम अश्लीलता करते CCTV पर धरा गया था। वीडियो वायरल होने के बाद आज मंदसौर पुलिस ने मनोहर धाकड़ गिरफ्तार कर लियामंदसौर पुलिस ने CCTV में दिख रही गाड़ी जब्त की। महिला की भी तलाश जारी है।

▪️‘मैं पुतिन से नाराज हूं, वो सही नहीं कर रहे…’, यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल अटैक करने पर भड़के ट्रंप

यूक्रेन पर रूस के लगातार हमलों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि मैं पुतिन से नाराज हूं वो सही नहीं कर रहे… और वह यूक्रेन में हो रही बमबारी से खुश नहीं हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि रूस बहुत से लोगों को मार रहा है।

▪️दिल्ली में तूफानी बारिश ने तोड़ा 125 साल पुराना रिकॉर्ड, 10 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा !

शनिवार की रात दिल्ली में भयंकर आंधी और बारिश हुई जिसने 125 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दो घंटे में 68 मिमी बारिश हुई और तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

▪️Mussoorie में भारी जाम, रेंग-रेंग कर चल रहे वाहन; सैलानियों का मूड खराब

मसूरी के गांधी चौक में पिछले चार घंटे से जाम की स्थिति बनी हुई है वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं। जाम का मुख्य कारण गांधी चौक का बॉटल नेक है जिस पर पिछले 25 सालों से किसी ने ध्यान नहीं दिया।

▪️PM मोदी की दो-टूक: ऑपरेशन सिंदूर पर गैरजिम्मेदार बयान न दें, संयम रखें बीजेपी नेता
▪️BIG BREAKING: लालू यादव ने तेज प्रताप को परिवार और पार्टी से निकाला, 6 साल के लिए किया निष्कासित
▪️Covid-19: देश में पैर पसार रहा कोरोना, महाराष्ट्र में 43 नए केस; दो नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता

▪️एक कमरे के मकान में रह रहा और कर्ज में हूं, सीबीआई की चार्जशीट पर सत्यपाल मलिक
▪️भारत को धमकाने वाले सुन लें, बांग्लादेश में दो चिकन नेक; हिमंत की चेतावनी
▪️ओवैसी ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी, बहरीन के सामने ‘आतंकिस्तान’ को कर दिया नंगा

▪️ट्रूडो के हटते ही रिश्तों में नरमी? जयशंकर की कनाडाई विदेश मंत्री से बातचीत
▪️मोहम्मद यूनुस पर भड़कीं शेख हसीना, बोलीं- आतंकी चला रहे सरकार, बांग्लादेश को रखा गिरवी
▪️पुतिन का हेलीकॉप्टर यूक्रेनी ड्रोन के बीच फंस गया था, रूसी सेना अधिकारी ने की पुष्टि

▪️कोटा सिटी फिर सुसाइड से दहली, जम्मू-कश्मीर की छात्रा ने लगाया फंदा, कर रही थी नीट की तैयारी
▪️अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में खुलासा: भारत के लिए चीन मुख्य दुश्मन, पाकिस्तान बस एक सेकेंडरी खतरा
▪️रूस-यूक्रेन युद्ध के तीन साल बाद सबसे बड़ी कैदी अदला-बदली, 1000-1000 बंदी लौटे घर

▪️ज्योति को आज कोर्ट में पेश करेगी हिसार पुलिस: पिता बोले- अधिकारियों ने कहा मिलने मत आना; इकोनॉमिक सेल ने 2 दिन पूछताछ की
▪️हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर लौटी रौनक: होटलों में 90% तक पहुंची ऑक्यूपेंसी, पहलगाम आतंकी घटना के बाद शिमला-मनाली आ रहे टूरिस्ट
▪️चुनाव आयोग ने कहा, 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर 19 जून को होंगे उपचुनाव

▪️शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने न्यूयॉर्क में आतंकवाद से लड़ने के भारतीय संकल्प को दोहराया
▪️SRH vs KKR Highlights: केकेआर की आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी हार, सनराइजर्स हैदराबाद ने 110 रन से रौंदा
▪️चेन्नई ने गुजरात को 83 रन से हराया:GT हारकर भी IPL टेबल टॉपर, CSK सबसे नीचे; ब्रेविस 19 बॉल में फिफ्टी लगाकर टॉप स्कोरर







=====================================

=====================================






















