हिसार टाइम्स – हिसार पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने वालो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत हिसार पुलिस यातायात नियमों की अवहेलना करने और पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिल पर अंकुश लगाने और सार्वजनिक और भीड़ भाड़ वाले वाले मार्गों में बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे के कारण आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए मोटरसाइकिल चालको पर कार्रवाई कर रही है।

इसी कड़ी में आज हिसार पुलिस की QRT पुलिस टीम ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने पर मोटरसाइकिल चालक का मोटर वाहन अधिनियम के तहत 35 हजार रुपए का चालान कर मोटरसाइकल जब्त किया है। सहायक उप निरीक्षक बनवारी ने बताया कि QRT टीम ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए FC कॉलेज के सामने से एक बुलेट मोटरसाइकिल चालक द्वारा मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर 35 हजार रुपए का चालान कर मोटरसाइकल जब्त किया है।

उन्होंने कहा है कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर हिसार पुलिस द्वारा पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिल चालकों व सार्वजनिक जगह पर असुरक्षित वाहन चला व दूसरो के जीवन को खतरे में डालने के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पिछले एक माह में 55 बुलेट मोटरसाइकिलों के चालान कर पटाखे वाले साइलेंसर हटवाए गए है।