हिसार टाइम्स – हिसार हांसी हाईवे स्थित ग्रीन वैली में टीक्यूएस शोरूम संचालिका से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वीरवार को दिनभर शराब पी। रात को शराब के नशे में रंगदारी मांगी। वहीं, पुलिस ने एक नामजद सहित दो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस की तीन टीमें छानबीन कर रही थी। तीनों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि युवकों ने वीरवार रात करीब आठ बजे शोरूम में पर्ची फेंककर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। पर्ची पर बदमाश का नाम गोलू भीम नगरिया लिखा हुआ है। नाम के नीचे लिखा गया है कि 50 लाख रुपये सुबह दस बजे तक पहुंचा दे और इसे मजाक मत समझना।

नहीं तो सुबह दस बजे बाद आपको पता चल ही जाएगा। इसके बाद आखिरी में उसने मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। शोरूम संचालिका हिसार निवासी अंजू ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने वहां से शोरूम की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की थी। फुटेज में एक बाइक पर सवार दो युवक वहां पर आते हैं। बाइक चलाने वाला युवक उतर कर शोरूम के गेट से अंदर जाता है और वहां पर जाकर कपड़ों के बारे में पूछता है। फिर बाहर आकर बाइक पर बैठे से मोबाइल मांगता है। इस दौरान वह गेट से एक पर्ची अंदर फेंक कर भाग जाता है। तीसरा युवक सड़क के पास खड़ा था।

पर्ची में जिस गोलू भीम नगरिया का नाम दर्ज है उस पर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें एक युवक गोलू, एक दादरी का निवासी व तीसरा अन्य युवक है। पुलिस के अनुसार युवकों ने दहशत फैलाने के लिए चौथ मांगी थी।रंगदारी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में तीनों को पकड़ लिया है। तीनों से पूछताछ जारी है। अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि शराब के नशे में उन्होंने रंगदारी मांगी थी।

