हिसार टाइम्स – हिसार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री का मोबाइल फोन छीनकर एक बदमाश भाग लिया। पुलिस कर्मियों ने कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया। सलेमगढ़ के राहुल ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। वीरवार को अपने गांव में जाने के लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर चाय की कैंटीन के नजदीक बैंच पर बैठकर फोन चला रहा था।

इसी दौरान करीब 30 साल का अनजान व्यक्ति मेरे पास आया और मेरा मोबाइल फोन छीनकर भाग निकला। मैं शोर मचाते हुए उसके पीछे-2 भागा तो उसी प्लेटफार्म पर आखरी में सिरसा की तरफ पुलिस कर्मी चेकिंग कर रहे थे। पुलिस कर्मियों ने फोन छीनने वाले व्यक्ति को काबू किया। पूछा तो उसने अपना नाम विकास निवासी अलवर (राजस्थान) बताया। पुलिस कर्मियों ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। रेलवे थाना पुलिस प्रभारी विनोद कुमार ने इस संबंध में नामजद के खिलाफ छीनाझपटी का केस दर्ज किया है।

