हिसार टाइम्स – हिसार शहर सहित जिले भर में शनिवार दोपहर एकाएक आई आंधी और इसके बाद तेज हवा संग बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। आदमपुर ,उकलाना क्षेत्र में 110 से अधिक पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ। बिजली लाइनों पर पेड़ गिरने से 121 खंभे टूट गए, वहीं 3 ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। हिसार में 25 मिमी. बारिश दर्ज की गई,

जिससे कॉलोनियों और मुख्य सड़कों पर जलभराव हो गया। जिले में मई में 163.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जो इस माह की 21.4 एमएम औसत बारिश के मुकाबले करीब 8 गुणा ज्यादा है। इस माह में कुछेक दिनों को छोड़ दें तो ज्यादातर में मौसम खुशगवार रहा।