हिसार टाइम्स – दसवीं कक्षा के छात्र दीक्षित की गोली मारकर हत्या मामले में राजकीय रेलवे पुलिस स्कूल जाकर भी जांच करेगी। जांच में दोनाें विद्यार्थियों के व्यवहार के संबंध में स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की जाएगी। ताकि पता चल सके कि विवाद शुरू होने की असल वजह क्य रही। पुलिस स्कूल प्रबंधन का पक्ष भी लेगी। जेजे बोर्ड की ओर से की गई काउंसिलिंग में सामने आया था कि आरोपी छात्र अपनी बातें परिवार के लोगों से भी साझा नहीं करता था।

29 मई की सुबह आरोपी किशोर ने अपने पूर्व सहपाठी 14 वर्षीय दीक्षित की गोली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दीक्षित के पिता प्रकाश के बयान पर आरोपी नाबालिग, उसकी मां और पिता पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी बंदूक के मालिक आरोपी नाबालिग के दादा की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार को कई छापे मारे थे। राजकीय रेलवे पुलिस थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी के दादा का अभी सुराग नहीं मिला है।