हिसार टाइम्स – हिसार लुधियाना रेल मार्ग की उपडाउन की तीन ट्रेने रद्द होने के कारण गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, हिसार लुधियाना ट्रेन संख्या 54604, लुधियाना चूरू ट्रेन संख्या 54605, चूरु लुधियाना ट्रेन संख्या 54606, लुधियाना हिसार ट्रेन संख्या 54634, लुधियाना भिवानी तथा ट्रेन संख्या 54635 हिसार लुधियाना शामिल है, इन तीन ट्रेनो रेलवे में 29 जून तक बंद करने की घोषणा कर रखी है, यह सभी ट्रेनें 22 मार्च करीब सवा दो महीने से रद्द चल रही है क्योंकि 1 जून से गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो रहे हैं जो 30 जून तक रहेंगे और उक्त ट्रेने भी 29 जून तक नहीं चलेगी जिस कारण हिसार लुधियाना रेल मार्ग पर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को बस या अन्य साधनों के द्वारा अपने गँतव्य पर जाने पर मजबूर होना पड़ेगा !

