हिसार टाइम्स – हिसार के गांव श्यामसुख में शनिवार रात सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) में आग लग गईं। सूचना मिलते ही बरवाला से दमकल की गाड़ी व डायल 112 मौके पर पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया गया। आग से दुकान में रखे कम्प्यूटर, लैपटॉप सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पीड़ित ओमप्रकाश ने बताया कि उसने घर के पास स्थित एक कमरा किराये पर लेकर जीके ऑनलाइन सॉल्यूशन के नाम से सीएससी खोल हुई है। दुकान में कम्प्यूटर, लैपटॉप, फोटोस्टेट मशीन, प्रिंटर, कॉपी किताब सहित अन्य स्टेशनरी का सामान रखा था।

रोजाना की तरह शनिवार रात को भी वह करीब 9:30 बजे दुकान मंगल कर घर चला गया था। रविवार तड़के करीब तीन बजे पड़ोसी सत्यनारायण सूचना दी कि दुकान में आग लगी हुई है। इस पर वह तुरंत मौके पर पहुंचा। तब तक आग लगने की सूचना दमकल और डायल 112 को दी। शोर शराबा सुनकर व आग की लपटें देखकर मौके पर आस पड़ोस के लोग आए और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।


इधर, सूचना मिलने के बाद बरवाला से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। करीब पौने घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलघर नष्ट हो चुका था। पीड़ित ओमप्रकाश के लिए जिला प्रशासन व सरकार से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की है।