हिसार टाइम्स – कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें हिसार से जुड़ी ट्रैवल हिस्ट्री पाई गई है। 29 वर्षीय युवक, जो डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा है, हाल ही में अपने परिवार के साथ उत्तराखंड के ऋषिकेश घूमने गया था। वहीं पर उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसने डॉक्टर से परामर्श लिया। युवक परिवार के साथ उत्तराखंड के ऋषिकेश में 24 मई को घूमने गया था।युवक को तेज बुखार, खांसी और बदन दर्द महसूस हुआ। उसने जब डॉक्टर को दिखाया तो उसका कोरोना टेस्ट किया गया। जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसकी हिसार की ही ट्रैवल हिस्ट्री है। परिवार के दो और सदस्यों को ऋषिकेश में ही होम आइसोलेशन में रखा गया है।

इसमें 30 वर्षीय महिला और 58 वर्षीय महिला भी शामिल है। 3 जून तक इनको आइसोलेशन में रखा जाएगा। ऋषिकेश स्थित आमबाग के अपार्टमेंट में सभी होम आइसोलेशन में है। नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष खतरेजा ने बताया कि हिसार का युवक कोरोना पॉजिटिव आया है। 3 जून को सभी का होम आइसोलेशन पीरियड खत्म हो जाएगा। हिसार स्वास्थ्य विभाग पहले से ही पूरा अलर्ट है। हमने सर्विलांस बढ़ा दी है।

CMO ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई
हिसार की ट्रैवल हिस्ट्री से जुड़ा कोरोना का मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। CMO डॉक्टर सपना गहलावत ने स्वास्थ्य कर्मियों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। ऐसे मरीज जिनको बुखार, शरीर टूटना और जुकाम जैसे लक्ष्ण दिखाई दे रहे हैं उनका कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा।

सिविल अस्पताल प्रशासन ने सभी प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है और साथ ही कोविड के सभी नियमों को पालना के आदेश दे दिए हैं। कोरोना से निपटने को सिविल अस्पताल में 1000 रैपिड किट पहुंच गई है। इसके अलावा अस्पताल परिसर में आइसोलेशन वार्ड भी बना दिया है।
