हिसार टाइम्स – हिसार के तलवंडी राणा में शराब ठेकेदार से रंगदारी मांगने के आरोपियों के साथ एसटीएफ की मुठभेड़ हुई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पांव में गोली लगी। उसे जिला नागरिक अस्पताल में दाखिला करवाया गया है। एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान तीनों आरोपियों तलवंडी राणा निवासी मंदीप, नवीन व नवीन पकड़ लिया है। तीनों की उम्र 23 से 26 साल के बीच है। सूत्रों के मुताबिक ने पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन-चार पिस्तौल व देसी कट्टे बरामद किए हैं।

बता दें कि 25 मई की रात गांव तलवंडी राणा में रविवार रात को बाइक सवार बदमाशों ने शराब के ठेके पर पर्ची फेंककर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी, साथ ही ठेके के सामने हवाई फायर भी किए थे। यह पूरी घटना कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई थी। पुलिस को दी शिकायत में शराब ठेकेदार अजीत ने बताया था कि उसका गांव में देसी व अंग्रेजी शराब का ठेका है। 25 मई की रात वह ठेके पर मौजूद था। इसी बीच एक बाइक तीन युवक ठेके पर पहुंचे।





