हिसार टाइम्स – हिसार स्पेशल टास्क फोर्स टीम की रविवार शाम तलवंडी राणा शराब ठेके पर फायरिंग करने वाले बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई थी। दोनों तरफ से गोलियां चली थीं। पुलिस की एक गोली तलवंडी राणा के मंदीप के पैर में लगी थी। इसके बाद पुलिस ने मंदीप और उसके दो साथी गिरफ्तार किए थे। हिसार सदर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के मामले में तलवंडी राणा निवासी आरोपी नवीन को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। नाबालिग को जेजे बोर्ड के समक्ष पेश कर फरीदाबाद स्थित ऑब्जर्वेशन होम में भेज दिया।

मुठभेड़ में गोली लगने से घायल तलवंडी राणा निवासी मंदीप को स्वास्थ्य में सुधार के बाद आपातकालीन वार्ड से कैदी वार्ड में शिफ्ट कर दिया।एसटीएफ के पीएसआई विनीत ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 25 मई को तीनों आरोपियों ने तलवंडी राणा गांव में प्रदीप नामक व्यक्ति और शराब ठेके पर हवाई फायर किए थे। ठेके पर पर्ची फेंककर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। उसके बाद से टीम आरोपियों के पीछे लगी हुई थी।

रविवार रात को करीब पौने आठ बजे सूचना मिली कि तीनों आरोपी एयरपोर्ट से तलवंडी राणा जाने वाले रास्ते पर रजबाहे के नजदीक खड़े हैं।
आरोपी दोबारा ठेके पर वारदात करने की फिराक में हैं। उसके बाद दो टीमों का गठन किया गया। एसटीएफ की एक टीम रजबाहे के पास पहुंचकर तीनों युवकों को आत्मसमर्पण करने के लिए बोला। मगर उन्होंने टीम पर फायरिंग कर दी। एक गोली एसआई प्रदीप की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी।
उसके बाद हमने आरोपियों की तरफ फायरिंग की तो एक गोली आरोपी मंदीप के पैर में लगी। उसके बाद आरोपी मंदीप, नवीन और नाबालिग आरोपी को काबू किया। तीनों के पास तीन अवैध हथियार और नौ कारतूस बरामद मिले थे। सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में हत्या प्रयास, सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।