हिसार टाइम्स – हिसार शहर के सेक्टर 15 निवासी राइस मिल संचालक के इकलौते बेटे की संदिग्ध की परिस्थितियों में मौत हो गई। तोशाम रोड पर एक निजी अस्पताल के सामने बालसमंद नहर के पास कार में युवक का शव मिला। पुलिस को कार में से एल्युमिनियम पेपर व लाइटर मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद विसरा व सामान को जांच के लिए भेज दिया है।

हालांकि आजाद नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में इत्तेफाकिया कार्रवाई की है।आजाद नगर थाने से जांच अधिकारी अशोक कुमार ने सेक्टर-15 निवासी सिद्धार्थ के पिता संसार सिंह की बरवाला व उकलाना में राइस मिल हैं। सिद्धार्थ रविवार दोपहर 2 बजे रोहतक जाने की बात कहकर कार लेकर घर से निकला। रात को वह घर नहीं आया। हालांकि उसने करीब चार बजे पत्नी से फोन पर बात की। बाद में उसका फोन स्विच ऑफ आने लगा।

सोमवार सुबह एक दुकानदार ने तोशाम रोड पर एक निजी असपताल के पास बालसमंद नहर के पास खड़ी एक कार में देखा कि एक युवक चालक वाली सीट पर बैठा है और कोई हरकत नहीं हो रही है। दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। तब पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार देखी तो अंदर से लॉक मिली।

उसके बाद कार का पिछली खिड़की का शीशा तोड़कर दरवाजा खोला और युवक को एंबुलेस के जरिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया। कार सुबह के समय स्टार्ट थी और अंदर कार के फ्लोर पर पानी भी भरा हुआ था। सिद्धार्थ अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके दो जुड़वा बच्चे हैं। सिद्धार्थ की एक बहन भी है, जो कनाडा रहती है।