हिसार टाइम्स – हिसार के ऋषि नगर श्मशान घाट रोड मुख्य सीवर लाइन धंसने का असर दिखने लगा है। इस कारण से कई क्षेत्रों में सीवर समस्याएं गहराने लगी हैं। इस वजह से ऑटो मार्केट व ऋषि नगर में मैनहोल ओवरफ्लो हो गए।अधिकारियों की मानें तो लाइन की मरम्मत में अभी 20 से 25 दिन का समय लगेगा। चूंकि अब मानसून भी नजदीक है तो ऐसे में आने वाले दिनों में शहर में सीवर समस्या और बढ़ने की संभावना है।

बता दें कि ऋषि नगर श्मशान घाट रोड पर पिछले सप्ताह वीरवार को गली नंबर 8 से आगे मुख्य सीवर लाइन धंस गई। जनस्वास्थ्य विभाग ने हादसे की संभावना को देखते हुए मौके पर बेरिकेडिंग करवा दी थी। 40 इंच की इस सीवर लाइन के माध्यम से वार्ड 1 से 9 का सीवर का पानी ऋषि नगर एसटीपी तक पहुंचता है।अधिकारियों के मुताबिक मौके पर करीब 30 फीट की लाइन बदली जाएगी। क्षतिग्रस्त लाइन की जगह आरसीसी पाइप बिछाई जाएगी। इस काम में 20 से 25 दिन का समय लगने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि जो लाइन धंसी है, इसके नीचे 48 इंच की बरसाती लाइन भी है,

लेकिन वह लाइन सुरक्षित है।अधिकारियों के मुताबिक यह सीवर लाइन ईंटों की बनी हुई है और करीब 50-60 साल पुरानी लाइन है। इस कारण से यह लाइन बार-बार धंस रही है। हालांकि इसके लिए उनकी तरफ से अमृत टू में एक प्रपोजल बनाया गया है। इसके तहत सीआईपीपी तकनीक की मदद से इसकी मरम्मत की जाएगी, जिससे इसकी लाइफ 50 साल तक बढ़ जाएगी।