
हिसार टाइम्स – हिसार मे चोरों ने गंगवा रोड की गीता कॉलोनी के घर से नकदी व जेवर और सूर्यनगर की दुकान से नकदी चोरी कर ली। सूर्यनगर के विकास ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि मोहल्ले में गली नंबर 11 के पास श्री श्याम कॉमन सर्विस सेंटर के नाम से मेरी दुकान है। मैं 3 जून को दोपहर करीब 1.30 बजे दुकान को लॉक करके खाना खाने घर गया था। वापस आया तो शटर का लॉक टूटा हुआ मिला और अंदर रखी मेज की दराज से लगभग 70,000 रुपये गायब मिले।

मैंने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो करीब 1.33 बजे एक नकाबपोश युवक दुकान का लॉक तोड़कर अंदर घुसता नजर आया और दराज से रुपये चोरी करके ले जाता दिखाई दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है। गीता कॉलोनी के संजय पासवान ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि 2 जून की रात को किसी ने हमारे घर में घुसकर 11,000 रुपये,

एक मोबाइल और पत्नी की चांदी की दो पाजेब चुरा ली। परिवार के सदस्यों को वारदात का सुबह पता चला। पुलिस कर्मियों ने शिकायत मिलने पर मौके का मुआयना किया। पुलिस प्रवक्ता विकास ने बताया कि दोनों मामलों में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।

