हिसार टाइम्स – राजस्थान के झुंझुनूं में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, यहां एक शादी में फेरों से पहले वरमाला के बाद दूल्हे ने दुल्हन के पिता से फॉर्च्यूनर कार की डिमांड की. दूल्हा बोला कि कार नहीं मिली तो शादी नहीं करूंगा.
वहीं, पिता ने तुरंत गाड़ी का इंतजाम होने से मना किया तो दूल्हा आधी बारात लेकर वहां से भाग निकला. ऐसे में दुल्हन का पिता कहने लगा कि गाड़ी के पैसे नहीं थे इसलिए दूल्हे ने शादी कैंसिल कर दी.

यह पूरी घटना झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के एक गांव की है, जहां शनिवार रात एक शादी थी. दुल्हन के पति की और से अच्छी व्यवस्थाएं की गई थी. स्टेज पर जयमाला का हो रही था और काफी संख्या में मेहमान आए हुए थे. वहीं, जयमाला के बाद अचानक शादी का माहौल खराब हो गया.
यहां शादी में दूल्हे नीतीश ने दहेज की डिमांड की और फॉर्च्युनर कार मांगी और कहा कि अगर गाड़ी नहीं मिलेगी तो शादी नहीं करूंगा. लोगों को पहले तो लगा कि दूल्हा मजाक कर रहा है लेकिन वह स्टेज छोड़ कमरे में चला गया. लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना.

